Insurance क्या है और कितने प्रकार के होते है :- नमस्कार दोस्तों आज के लेख में हम बात करेंगे की “Insurance क्या है? औरकितने प्रकार के होते है” यदि आप भी यह जानना चाहते हो तो आप इस लेख को अंत तक पढ़े।
विषय :-
- Insurance क्या है? (Insurance Kya Hota Hai)
- Insurance कितने प्रकार के होते है?
Insurance क्या है?
इन्स्युरेंस यानी बीमा अर्थात हम कह सकते है, भविष्य में किसी नुक्सान की आशंका से निपटने के लिए एक प्रभावी हथियार। हमें यह पता नही है की कल हमारा क्या होगा। या कल कैसे बीतेगा इसके लिए हम बीमा के माध्यम से भविष्य में संभावित नुकसान भरने के कोशिश करते है।
यदि हम एक और तरीके से जानने की कोशिश करे तो मुख्यतया इंश्योरेंस का अर्थ जोखिम / क्षति से सुरक्षा करना है| यदि कोई व्यक्ति कोई भी संस्था/कंपनी से बीमा Policy करती है। तो उस व्यक्ति को होने वाले नुकसान भी भरपाई वो बीमा करने वाली संस्था/कंपनी करेगी।
यानि हम कम शब्दों में कहे तो बीमा कंपनी और बीमा करवाने वाले व्यक्ति के बीच में एक अनुबंध या कॉन्ट्रैक्ट होता है। इस अनुबंध के माध्यम बीमाकरने वाली कंपनी, बीमा करवाने वाले व्यक्ति से एक निश्चित राशि ( इसे हम आम बोलचाल प्रीमियम कहते है) लेती है। और बीमा कंपनी या बीमा करवाने वाले को policy के शर्त के मुताबिक किसी भी नुकसान की स्थिति में उसका हर्जाना देती है।
अब हम बात करेंगे की वेसे बीमा(Insurance) कितने प्रकार के होते है।
इसे देखे ☛ FM WhatsApp Download कैसे करे?
इसे देखे ☛ महिलाएं (Housewife) घर बैठे पैसे कैसे कमाए
Insurance कितने प्रकार के होते है?
हम आपको पहले यह बता देना चाहते है की बीमा, बीमा कवर के आधार पर 2 प्रकार के होते है। और हम आपको दोनों प्रकार के बीमा और उनके सभी पह्लुयों पर विस्तार से ध्यान केन्द्रित करते हुए समझायेंगे।
1.जीवन बीमा (life insurance)
2.साधारण बीमा (general insurance)
1.जीवन बीमा (life insurance)
जीवन बीमा- जैसा की नाम से ही पता चलता है की इस बीमा में किसी भी व्यक्ति की जिंदगी/जीवन का बीमा किया जाता है। कहने का अर्थ यह की बीमा policy करवाने वाले व्यक्ति की यदि मृत्यु हो जाए तो वो बीमा की धनराशी उनके आश्रित को बीमा बीमा कंपनी की तरफ से मुआवजा दिया जाता है या मिलता है।
अगर किसी भी परिवार के मुख्या की अचानक मृत्यु हो जाए तो उसके घर का खर्च चलाना बहुत ही मुश्किल हो जाता । तथा इस तरह के आर्थिक संकट से बचाने के लिए जीवन बीमा policy करवाई जाती है जो लेना जरुरी है। यदिहम इसे और ही छोटे तरीके से शम्जाने की कोशिश करे तो जीवन बीमा में , बीमा policy अवधि के मध्य बीमा पालिसीधारक की समय से पहले मृत्यु हों जाने के मामले में , बीमा करने वाली कंपनी नामित व्यक्ति के परिवार को बीमा राशि का भुगतान करेगी।
अब हम बात करते है की वेसे जीवन बीमा कितने प्रकार के होते है।
जीवन बीमा के प्रकार
- सम्पूर्ण जीवन बीमा
- टर्म जीवन बीमा
- बंदोबस्ती की योजना
इसे देखे ☛ Entrepreneurship क्या है और Entrepreneur कैसे बने?
इसे देखे ☛ Jio Customer Care Se Baat Karne Ka Number Kya Hai
-
सम्पूर्ण जीवन बीमा
इस बीमा policy में बीमा करवाने वाले व्यक्ति के पुरे जीवन के लिए एक बीमा कवरेज किया जाता है। ऐसी policy के लिये बीमा करवाने की कुल अवधि 100 वर्ष तक होती है। और जब तक आप उस प्रीमियम का बुगतान करते है टैब तक आपका उस policy पर लाभ बना रहता है। अर्थातसम्पूर्ण जीवन बीमा करवाना चाहते हो तो आपको जब तक बीमित व्यक्ति की मृत्यु ना हो जाए तब तक प्रीमियम की राशी भरनी पड़ती है। और यदि आप पुरे जीवन भर के लिए अपना बीमा कारवाना चाहते हो तो आपको सम्पूर्ण जीवन बीमा करवाना होगा।
-
टर्म जीवन बीमा
टर्म जीवन बीमा यानि टर्मलाइफ इंश्युरेंस एक तरह कीशुद्ध policy है| जो की एक सस्ती प्रीमियम पर ही एक बड़ा बीमा मुहैया करवा देती है। इस बीमा policy में निर्धारित समय के दरम्यान बीमा धारक की मृत्यु के मामले में सुनिश्चित धनराशी का भुगतान बीमा संस्था द्वारा किया जाता है। और इस धरशी का ध्येय बीमा धारक के परिवार को उनके खर्चे चलाने और ऋण का भुगतान करने में मदद करवाती है। ओर्र इस योजना के माद्यम से व्यक्ति की अपनी वार्षिक आय से 15 से 20 गुना राशि का बीमा चुनने की सुविधा देती।
इसे देखे ☛ OneTo11 App क्या है और App Download करके पैसे कैसे कमाये
इसे देखे ☛ Om11 App Referral Code:-(YR60459) OM 11 APP Full Review
-
बंदोबस्ती की योजना (Endowment Plan)
इस योजना से हमारा तात्पर्य है की यह योजना किसी एक उत्पाद में investment और insurance की योजना है जो जीवन को कवर करने के साथ-साथ महत्वपूर्ण जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान अदा करती है।
इस योजना के अनुसार, प्रीमियम का एक निरधारित/निश्चित भाग बीमा करने वाली राशि के रूप में जाता है। बल्कि बाकी बचे बाग़ को कम जोखिम वाले रास्ते अर्थात किसी धंधे में इन्वेस्ट किया जाता है। जो बीमा समय सीमा के बीमित यक्ति की मृत्यु हो जाने पर , उसके उतराधिकार या फिर उसके किसी नॉमिनी कोबीमा राशि दे दी जाती है इस तरह यह योजना बीमा करने वाले व्यक्ति के लिए 2 तरीके से काम आती है उनमे एक है बीमा और दूसरा निवेश है।
अब हम बात करते है की साधारण बीमा क्या होता है? और यह कितने और यह कितने प्रकार के होते है?
इसे देखे ☛ My11Circle App Download, Review और पैसे कैसे कमाये
इसे देखे ☛ Sponsorship क्या है और Sponsorship कैसे लेते है?
2.साधारण बीमा (general insurance)
साधारणबीमाइसमें वाहन बीमा,घर बीमा,पशुबीमा,फसल बीमा, स्वास्थ्य बीमा,आदिबीमा शामिल होते है। यानि हम कह सकते है जीवन बीमा के विपरीत किसी निर्जीव सम्पति पर किया जाने वाला बीमा सामान्य/साधारणबीमा कहलाता है।
- मोटर/वाहन बीमा
- स्वास्थ्य बीमा
- घर का बीमा
- फसल बीमा
-
मोटर/वाहन बीमा
वाहन बीमा के अंर्तगत वाहनों का बीमा किया जाता है। यानी हमारे देश में रोड पर जो वहां चलते है उसके लिए उन्हें वाहन बीमा करवाना पड़ता है| जो की वाहन क़ानून के हिसाब से जरूरी भी है।
यदि आप ने अपने वाहन का बीना बीमा करवाए उसे सड़क पर चलते हो तो आपको ट्रैफिक पुलिस जुर्माना कर सकती है। वाहन बीमा के हिसाब से मोटर वाहन को किसी भी तरह से हुए नुकसान के लिए बीमा कंपनी मुआवजा देती है। अगर आपका वाहन कभी भी चोरी हो जाए तो या किसी समय कोई दुर्घटना हो जाए तो इस policy के माध्यम से बीमा कंपनी आपकी मदद करती है।
यदि आपके पास किसी भी प्रकार का वाहन हो जाये उसका बीमा जरुर करवा लेना।
इसे देखे ☛ Online Data Entry Jobs Work From Home
इसे देखे ☛ घर बैठे Paise Kamane Ke Tarike
-
स्वास्थ्य बीमा ( Health insurance)
जैसा की आपको पता ही है की आज के समय में अस्पतालों में इलाज का खर्च कितना बढता जा रहा है। उससे बचने के लिए स्वास्थ्य बीमा कंपनी हमें health insurance उपलब्ध करवाती है। जिसके माध्यम से बीमा कंपनी इलाज का खर्च कवर करती है।
इस बीमा policy के तहत बीमा कंपनी किसी भी तरह की बीमारी होने पर इलाज का खर्च होने वाली राशी मुहैया करवाती । और यह धनराशी आपके बीमा policy के अनुसार निर्धारित की जाती है।
-
घर का बीमा
घर बीमा यानी home insurance इसके माध्यम से यदि आपके घर को किसी भी तरह से नुक्सान होता है तो बीमा कंपनी आपके बीमित राशि के अनुसार आपके घर के नुस्कान की भरपाई करती है।
-
फसल बीमा
इस बीमा कंपनी के नियमो अनुसार कृषि लोन लेने वाले प्रत्येक किसान को फसल बीमा खरीदना जरुरी होता है। और इस Policy के तहत फसल को किसी भी तरह का नुकसान होने पर बीमा कंपनी के द्वारा किसान को मुआवजा दिया जाता है।
इसमें अब क्या है की फसल का मुआवजा तभी दिया जाता है जब किसान की फसल खराब हुई हो उसके लिए एक सर्वे करवाया जाता है और फिर उसके हिसाब से मुआवजा दिया जाता है।
इसे देखे ☛ Instagram Bio For Boys in Hindi & English
इसे देखे ☛ Instagram Bio For Girls in Hindi
इसे देखे ☛ 900+Insta Bio For Girls In Hindi
इसे देखे ☛ New Girls WhatsApp Group Link List
इसे देखे ☛ Youtube Whatsapp Group Link से Youtube Subscriber बढ़ाये
आखिर में :-
मैं आशा करता हूँ की आपको Insurance क्या है? और कितने प्रकार के होते है? यह लेख आसानी से समझ में आ गया होगा। और हमने इस लेख में जीवन बीमा के सभी पहलुओ के बारे में आसानी से समझाने की कोशिश की है। अगर आपको फिर कुछ समझ में नही आया है तो आप हमें कमेन्ट बॉक्स में कमेंट करके जुरुर बताये|
अपनी प्रतिक्रिया दें।