KreditBee Loan Explain Hindi :- अगर आप लोग घर बैठे बिना किसी पेपर वर्क के लोन लेने की सोच रहे है तो आप सही जगह पर है। क्योकि आज के इस आर्टिकल में हम लोग एक ऐसे एप्लीकेशन के बारे में जानकारी लेने वाले है जो हमें कम डॉक्यूमेंट में पर्सनल लोन देने की सुविधा दे रहा है जिसका नाम Kreditbee है।
अगर आप लोगो को KreditBee Loan लेना है लेकिन इसके बारे में कुछ भी पता नहीं है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े। यहापर मै Kreditbee Loan के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहा हु।
KreditBee Loan App क्या है?
क्रेडिटबी एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसकी मदत से आप ऑनलाइन लोन प्राप्त कर सकते है। इस एप्लीकेशन की मदत से आप लोग 1 हजार से लेकर 3 लाख तक का लोन ले सकते है। यह एप्लीकेशन पूरी तरह से RBI NBFC से Approved है जिससे आप इस एप्लीकेशन पर भरोसा कर सकते है। आज के समय में इस एप्लीकेशन के 2 लाख से भी ज्यादा यूजर बन चुके है और गूगल प्ले स्टोर पर इसे 4.3 की रेटिंग मिल चुकी है।
क्रेडिटबी पर्सनल लोन के प्रकार (Type of KreditBee Loan)
क्रेडिटबी से हमें मुख्यता 3 प्रकार के लोन मिलते है जिसके बारे में निचे विस्तार से बताया गया है।
- Flexi Personal Loan
- Personal Loan For Salaried
- Online Purchase Loan
#1. Flexi Personal Loan :- यह KreditBee की तरफ से दिया जाने वाला एक Flexible लोन है। अगर आप इस लोन के लिए Apply करते हैं तो यह लोन तुरंत ही आपके बैंक खाते में Transfer कर दिया जाता है। इस लोन के अंतर्गत आपको 1000 रूपये से लेकर 50000 रूपये तक का लोन 62 दिन से लेकर 180 दिनों तक के लिए मिल जाता है। इस लोन को लेने के लिए आपको अपना पैन कार्ड और अपने निवास प्रमाण पत्र की जरुरत पड़ती है।
#2. Personal Loan For Salaried :- इस पर्सनल लोन को खासकर नौकरीपेशा लोगों के लिए बनाया है। इस पर्सनल लोन के अंतर्गत आपको 10 हजार से लेकर 2 लाख रूपये तक की राशि प्रदान की जाती है। जो सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर की जाती है। इस लोन को आपको 3 महीने से लेकर 15 महीने में चुकाना पड़ता है। और लोन लेने के लिए आपको पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र और सैलरी स्लिप की आवश्यकता होती है।
#3. Online Purchase Loan :- अगर आपको कोई खरीददारी करनी है तो आप इस प्रकार के लोन का इस्तेमाल कर सकते है। जब आपको किसी सामान की जरुरत होगी तो आप KreditBee Loan के प्रकार में से Online Purchase Loan से उसे खरीद सकते हैं। और फिर बाद में आप इसका EMI भुगतान कर सकते है। Online Purchase Loan के माध्यम से आप क्रेडिटबी ऐप पर E-vouchers भी प्राप्त कर सकते है।
KreditBee लोन लेने के लिए योग्यता
- सबसे पहले तो आप भारतीय नागरिक होने चाहिये।
- आपकी उम्र 21 साल या इससे अधिक होनी चाहिये।
- आपके पास मासिक आय का कोई श्रोत होना चाहिये।
अगर आपके पास यह सभी योग्यता है तो आपको बहुत आसानी से Kreditbee Loan मिल जाता है।
KreditBee लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
KreditBee Loan लेनेव के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है –
- पहचान पत्र (आधार कार्ड और वोटर ID कार्ड)
- निवास प्रमाण पत्र (पैन कार्ड, बिजली बिल, गैस बिल आदि कोई भी दस्तावेज जिसमें आपका पता हो)
- आय प्रमाण (आपकी सैलरी स्लिप या फिर बैंक स्टेटमेंट)
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
KreditBee से लोन कैसे लें (How to Apply KreditBee Loan Hindi)
Creditebee Loan लेने के लिए आप नीचे बताई गयी प्रोसेस को Step बी Step Follow कीजिये
Step 1. सबसे पहले आपको Play Store पर जाकर KreditBee App को डाउनलोड करना है और इसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना है। या फिर आप निचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके भी इसे डाउनलोड कर सकते है। अगर आप हमारे द्वारा दिए गए लिंक से इसे डाउनलोड करते है तो आपको 100 रुपये का बोनस भी मिलेगा।Download
Step 2. इसके बाद आपको आपकी Language Select करने के लिए कहा जायेगा। तो आप यहाँ से अपनी Language को Select करके Continue Option पर क्लिक कीजिये और फिर Get Started वाले Option पर क्लिक कीजिये।
Step 3. इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से Sign Up करना है। आप अपने फ़ोन नंबर दर्ज करके Continue वाले Option पर क्लिक कीजिये।
Step 4. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। आप उस OTP को फिल करके Submit वाले Option पर क्लिक कर दीजिये। और KreditBee की Terms and Condition को Accept करके I Agree वाले Option पर क्लिक कीजिये।
Step 5. अब आपको KreditBee App जो भी Access मांगेगा है उसे Allow कर लीजिये।
Step 6. इसके बाद आपको आपको E –mail दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। आप अपना Email दर्ज कीजिये और Continue वाले Option पर क्लिक कीजिये।
Step 7. ऊपर बताई गयी सभी Process को Follow करने के बाद आपका अकाउंट KreditBee में तैयार हो जायेगा और आप KreditBee के Homepage पर आएंगे।
Step 8. अब आप Check Eligibility वाले Option पर क्लिक करके सबसे पहले यह Check कर लीजिये कि आप KreditBee से लोन लेने के लिए Eligible हैं या नहीं।
अगर आप लोग KreditBee Loan लेने के लिए Eligible होते हैं तो आप जो भी Detail KreditBee आपसे मांगता है उसे Fill कर दीजिये। और अपने सभी दस्तावेजों को भी यहापर Attach कर लीजिये। अब जब भी आप लॉसन के लिए अप्लाई करते है तो कुछ ही देर में लोन आपके बैंक अकाउंट में Transfer कर दिया जायेगा। इस तरह आप KreditBee App से आसानी से लोन बिना किसी रुकावट के ले सकते है।
- DP Full Form in Whatsapp – DP का फुल फॉर्म क्या है
- Online Shopping क्या है ऑनलाइन शॉपिंग करने के फायदे और नुकसान
आखिर में :
आशा करता हु की आपको आज का हमारा यह आर्टिकल KreditBee Loan क्या है? क्रेडिटबी लोन कैसे लिया जाता है? जरूर पसंद आया होगा। अगर आपको लोन लेने में कोई परेशानी आती है या फिर आपको आर्टिकल कैसा लगा मुझे कमेंट करके जरूर बताये। और आपको लगता है की किसी दोस्त को पर्सनल लोन की जरुरत है तो इस ारटिक्वल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिये।
अपनी प्रतिक्रिया दें।