नमस्कार दोस्तों अगर आपके Website पर Traffic कम आता है तो आपको Advance SEO के बारे में जरुर जानना चाहिए। अगर आपको Advance Seo के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो आप सही जगह पर है। क्योकि आज की इस Post में हम आपको Best Seo Hack Trick के बारे में बताने वाले है जिससे आपके Website का Traffic 50% Increase होगा।
अगर आप अपनी साइट पर SEO सही तरीके से करते हैं, तो यह आपकी रैंकिंग को बहुत ज्यादा बढ़ता है और आपकी साइट गूगल सर्च में टॉप रैंक पर आती है। इसलिए आपको मेरे द्वारा बताई गई सभी टिप्स को अच्छी तरह से फॉलो करना है। इसके लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा।
What Is Seo Hack Trick In Hindi (Search Engine Optimization)
SEO का Fullform Search Engine Optimization है जिसका संबंध Search Engine से होता है। Seo Search Engine में अपनी Website को Top पर लाने के Rules होते है। क्योकि हमारी Website पर Traffic Increase हो सके। अगर आप लोग इन Rules को follow करते है तो आपकी Website Search Engine में Top पर Show होती है।
Search Engine क्या है? ये हम सब को तो पता ही है। हम सब कोई ना कोई जानकारी लेने के लिए सबसे पहले Google Search Engine पर ही Search करते है। इसके अलावा Bing, Yahoo जैसे और भी बहुत से Search Engine है। हम Seo की मदत से अपने Blog को इसी Serch Engine में Top पर ला सकते है। क्योकि Search Engine हमारे द्वारा पूछी गई जानकारी को हमारे सामने लाता है।
सरल भाषा में कहा जाए तो Search Engine हमारे द्वारा Search की ई जानकारी की सही Information देता है। मान लीजिये हम जब किसी भी सर्च Engine में Search करते है जैसे “How To Increase Website Traffic” उसके बाद जो List आती है उसे Search Engine Result यानी की SERP कहते है। SEO एक Process है जिसका इस्तेमाल करके हम Search Engine में अपनी Website की Organic Ranking Increase कर सकते है।
अगर हमारी Website Search Engine के Result में सबसे ऊपर आती है तो हमारी Website पर Organic Traffic बढ़ता है। क्योकि Search Engine में जब कोई Website Search Result में सबसे ऊपर है तो कोई भी Visitor सबसे पहले ऊपर के Website पर Click करेगा। ऐसे में अगर आपकी Website Search Result में आती है तो आपकी Website पर भी Traffic ज्यादा से ज्यादा आएगा।
SEO आपके ब्लॉग के लिए क्यों जरूरी है?
सभी लोग अपनी वेबसाइट की ट्रैफिक और रैंकिंग को बढ़ाने के लिए SEO का इस्तेमाल करते हैं। चलो इसे एक उदहारण के साथ समझते है :-
आपने एक कंटेंट लिखा है लेकिन उसकी SEO नहीं की है। जब कोई यूजर आपके कंटेंट से रिलेटेड कोई कीवर्ड सर्च करेगा तो गूगल सर्च इंजन आपकी साईट को सर्च रिजल्ट में शो नहीं करेगा । भलें ही आपने कितना भी Quality Content क्यों न पब्लिश किया हो फिर भी वह बेकार ही माना जायेगा।
वैसे देखा जाए तो SEO करना कोई मुशील काम नहीं है, बस आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना पड़ेगा। जब आप अपने ब्लॉग पर SEO का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको तुरंत रिजल्ट भी नहीं मिलेगा। इसके लिए आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा और अपना काम करते रहना होगा।
Advanced SEO Tips in Hindi ( Seo Hack Trick )
तो यहापर निचे मैंने Best Seo Hack Tricks बताई है जिसे फॉलो करके आपको ट्रैफिक लाने में बहुत फायदा होगा।
Seo Hack Tricks 1 :- Title में नंबर इस्तेमाल करे
आपको अपने Post के Title में नंबर इस्तेमाल करना चाहिए। क्योकि जो लोग अपने Title में नंबर इस्तेमाल करते है उनके Website पर ज्यादा Traffic आता है। अगर आप अपने Title में नंबर इस्तेमाल करते है तो आपके Post का Seo बढ़ता है। जैसे की आप मेरी Post की Title में नंबर देख सकते है।
WordPress और Blogger में क्या अंतर है? (WordPress vs Blogger)
Web Push Notification क्या है और इसे कैसे लगाये? पूरी जानकारी
Seo Hack Tricks 2 :- Long Content लिखे
आपको हमेशा Long Content लिखने के बारे में सोचना चाहिए। क्योकि Long Content लिखने से आपकी Website को Google Top Rank पर लाता है। जिससे आपके Website पर ज्यादा Traffic आने के Chancess होते है। लेकिन आप Long Content लिखने के चक्कर में Content में कुछ भी मत लिखिए।
Seo Hack Tricks 3 :- Content में Power Word इस्तेमाल करे
Power Word से आपके Website के लिए एक अच्छा Look मिलता है। इसलिए आपको अपने Content में हमेशा Power Word लिखना चाहिए। अब आप कहोगे की की Power Word कौनसे है तो आगे मै आपको वो Power Word दे रहा हु। Today, Cool, Easy, Wow, Now, Bottom Line, Simple, Quick, Step by Step, Fast, Right Know ये कुछ Power Word है इन्हें आप अपने Website के Post में इस्तेमाल कर सकते है।
Best Hindi Blog For Guest Post? Hindi Guest Post Sites
Backlink क्या है? और Backlink कैसे बनाये?
Seo Hack Tricks 4 :- Guest Post करे
आपको अगर अपने Website पर ज्यादा Traffic चाहिए तो आपको ज्यादा से ज्यादा Guest Post लिखनी चाहिए। इससे आपके Website के लिए Dofollow Backlink मिल जाएगी। साथ में उस Website का Traffic आपके Website पर आएगा। लेकिन आपको High Authority वाली Website पर ही Guest Post करनी चाहिए।
Seo Hack Tricks 5 :- Backlinks बनाये :-
आपको अपने Website के लिए ज्यादा से ज्यादा Backlink बनानी चाहिए। आपको हमेशा High Authority वाली Website से ही Backlink बनानी चाहिए। क्योकि ऐसी Website को Google Better मानता है और वो Website Top Rank पर आती है। आप Domain Authority Checker Website से उस Site की Authority Check कर सकते है।
Email Marketing क्या है? Email Marketing से पैसे कैसे कमाये?
Gmail पर एक Email बहुत सारे लोगों को एक बार में कैसे भेजें?
Seo Hack Tricks 6 :- Short Url बनाये :-
आपको हमेशा अपनी Website के लिए Short Url ही Create करना है। बहुत से नए Blogger हमेशा Long Url Create करते है। जिससे उनके Website के Seo में असर पड़ता है। मै भी पहले ऐसा ही करता था लेकिन मैंने बढे Blogger के Website के Url को देखकर मैंने भी Short Url Create किये जिससे मेरे Website पर बहुतसा Traffic Increase होने लगा। इसलिए आप हमेशा Short Url Create करे।
Seo Hack Tricks 6 :- Focus Keyword Url में इस्तेमाल करे
आपको हर एक Post की Url में Focus Keyword इस्तेमाल करना चाहिए। ये एक Best सो Tricks है अगर आप Focus Keyword को Target करते है तो आपके Website का अच्छे इ Seo हो जायेगा।
Domain को Hosting से कैसे Connect करे?जाने पूरी जानकारी
Blog किस Topics पर बनाये? 50+ Best Topics For Blog In Hindi
Seo Hack Tricks 7 :- Link में Color इस्तेमाल करे
Content में जो Link होते है उनका Color भी बहुत मायने रखता है। अगर आप अपने Link में Color इस्तेमाल करते है तो आपको बहुत फायदा होता है। इसलिए आप हमेशा अपने Link में Color इस्तेमाल करे।
Seo Hack Tricks 8 :- Reddit पर अपने Content को शेयर करे
आपको हमेशा अपनी Post को Reddit.com पर शेयर करनी चाहिए। इससे आपके वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा Traffic आता है। आप चाहे तो आपकी पुराणी Post भी यहाँ पर Share कर सकते है।
Amazon Affiliate Account कैसे बनाये In Hindi
Tiktok Video पर View और Like कैसे बढ़ाये?
Seo Hack Tricks 9 :- Focus Keyword इस्तेमाल करे
आपको हमेशा अपने Post के Paragraph, Title, Tags, Description और Iimage में Focus Keyword को इस्तेमाल करना चाहिए। ये बहुत ही Important Seo Tips है। और ये Tips आपको इस्तेमाल करनी ही चाहिए।
आखिर में :-
आशा करता हु आपको आज की Post Best Seo Hack Trick पसंद आयी होगी। अगर आपका कोई सवाल है तो आप मुझे निचे Comment करके पूछ सकते है। और ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे Social Media पर जुड़े रहिये। तो चलिए मिलते है Next Post में तबतक के लिए धन्यवाद!
अपनी प्रतिक्रिया दें।