Demat Account Kya Hai in Hindi : नमस्कार दोस्तों आज इस लेख में हम आपको Demat Account के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आपके मन में यह सवाल आता होगा कि हमने बैंक अकाउंट के बारे में तो सुना है पर यह Demat Account क्या होता है और कई बार आप इसकी जानकारी के लिए इंटरनेट पर भी सर्च करते हैं।
परंतु फिर भी आप इसके बारे में सही से राय नहीं बना पाते हैं तो आइए हम आपको बताते हैं कि डीमेट अकाउंट शेयर मार्केट में किस तरह उपयोगी है।
यदि आप शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो आपके पास Demat Account का होना बहुत ही जरूरी होता है। यदि आप निवेश करने की ट्रेडिंगकरना चाहते हैं तब भी आपको इस अकाउंट की जरूरत पड़ेगी।
स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए सबसे पहले यही शर्त रखी जाती है कि आपके पास डिमैट अकाउंट (Demat Account) के अलावा ट्रेडिंग अकाउंट भी होना चाहिए। इस अकाउंट की जरूरत आपकी इन्वेस्टमेंट के अनुसार पड़ती है।
Company के शेयर सरकारी वांट mutual फंड इन सभी की खरीदी और बिक्री अकाउंट के द्वारा ही होती है डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट दो अलग-अलग वस्तुएं हैं।
आइए आज हम आपको बताते हैं कि डीमेट अकाउंट ट्रेडिंग अकाउंट से किस तरह से अलग है और शेयर मार्केट में इसका क्या उपयोग है। यदि आप डिमैट अकाउंट के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
☛ Instagram Bio For Girls |
☛ Instagram Bio For Boys |
☛ Insta Bio For Girls In Hindi |
☛ Instagram Vip Bio For Boys & Girls |
डीमैट अकाउंट क्या होता है (What is Demat Account)
Demat Account एक ऐसा अकाउंट होता है जिसे हम लॉकर कह सकते हैं इसमें आप अपनी शेयर और प्रतिभूतियों को जमा करके सुरक्षित रख सकते हैं।
यदि हम बैंक की भाषा में कहें तो जिस तरह आप अपने बैंक अकाउंट में ऑनलाइन पैसा जमा कर सकते हैं और निकाल सकते हैं। ठीक उसी तरह डीमेट अकाउंट में share bonds डिवेंचर आदि को जमा रखा जाता है और जरूरत पड़ने पर निकाला जाता है।
जब आप उनसे shares को खरीदना चाहते हैं या बेचना चाहते हैं तो Demat Account की मदद से यह काम ऑनलाइन के द्वारा किया जा सकता है।
यदि और सरल भाषा में समझा जाए तो डिमांड अकाउंट में शेयर डिवेंचर bonds को कागजी डॉक्यूमेंट के रूप में नहीं रखा जाता है बल्कि हम आपको बता दें कि इस डिमैट अकाउंट को इलेक्ट्रॉनिक रूप से गैर भौतिक स्वरूप करके रखा जाता है इसलिए इसे डिमैट अकाउंट कहा जाता है।
☛ Hashtags for Instagram Reels |
☛ Hidden Face Dp For Girls |
☛ Stylish FB Cover Photo |
☛Instagram Captions For Boys |
डीमेट का पूरा नाम (Demat Full Form Name in Hindi)
फिजिकल शेयर सर्टिफिकेट को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में चेंज करने की प्रोसेस को डीमेट कहते हैं इसका पूरा नाम डीमेटरियलाइजेशन होता है जिसके कारण इन्हें कहीं भी मेंटेन करना बहुत ज्यादा लोगों के लिए आसान हो जाता है कुछ समय पहले शेयरों को फिजिकल सर्टिफिकेट के रूप में रखा जाता था जिन्हें इसको करना और निकालना बहुत कठिन होता था परंतु डीमेट अकाउंट के आने से यह सब काम बहुत ही आसान हो गया है।
डीमेट अकाउंट से शेरों की खरीदी और बिक्री कैसे की जाती है
जब आपका दो बैंकों में अकाउंट होता है तो आप अपनी जरूरत के हिसाब से एक अकाउंट का पैसा दूसरे अकाउंट में बहुत ही आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं और एक बैंक के अकाउंट से बैलेंस घटकर दूसरे अकाउंट का बैलेंस बढ़ जाता है।
इस प्रोसेस में बैंक किसी भी प्रकार का कैश ट्रांसफर नहीं करती यह प्रक्रिया ऑनलाइन ही की जाती है ठीक इसी तरह जब शेयर बाजार में share बेचा जाता है। तो इसका हिसाब एक डीमेट अकाउंट से हटाकर दूसरे अकाउंट में जोड़ दिया जाता है।
यह काम बैंक अकाउंट की तुलना में बहुत ही कठिन है क्योंकि इसमें हजारों कंपनियों के शेयरों का लेनदेन होता है और इसके कारण स्टॉक एक्सचेंज भी Shares की हैंडलिंग और स्टोरेज का हिसाब किताब Depository करती है। Depository के पास सभी कंपनी के शेयर जमा होते हैं और यह प्रत्येक कंपनी के शेरों को उसके खरीदारों के नाम पर जमा करती है।
वर्तमान समय में कई लाखों निदेशक के डिमैट अकाउंट में उनके खरीदे हुए शेयर दर्ज होते हैं डिमैट अकाउंट रिकॉर्ड में बदलाव सौदा होने की स्थिति में depository ही संपूर्ण प्रोसेस का ध्यान रखती है depository द्वारा Demat Account से उतने शेयर का रिकॉर्ड हटा दिया जाता है।
जिस व्यक्ति ने यह शेयर खरीदे हैं उसके डीमेट अकाउंट में उतने शेयर कर Record जोड़ दिया जाता है इसकी पूरी जिम्मेदारी depository पर ही होती है।
वर्तमान समय में हमारे देश में दो depository काम करती हैं CDSLऔर दूसरी NSDL यह दोनों कंपनियां मिलकर ही डीमैट अकाउंट की फैसिलिटी देती है।
दोनों ही depository प्रत्यक्ष रूप से भारत सरकार की बड़ी हिस्सेदारी है आप चाहे जिस भी depository में अपना डिमैट अकाउंट बहुत ही आसानी से खुलवा सकते हैं।
☛ अपने आस पास Job कैसे ढूंढे |
☛ घर बैठे काम देने वाली कंपनी |
☛ मोबाइल से AI Video कैसे बनाये |
☛ Dream11 पर आज कौनसी टीम बनानी चाहिए |
डिमैट अकाउंट खोलने में कितने रुपए लगते हैं
यदि आप यह सोच रहे हैं कि Demat Account को खोलने के लिए आपको बहुत सारे पैसे खर्च करने पड़ेंगे तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं आप मात्र ₹300 से ₹700 के बीच बड़ी ही आसानी से अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं और इस अकाउंट के माध्यम से शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं।
डिमैट अकाउंट को चलाने के लिए आपसे कई तरह की फीस लेता है हर चीज के लिए एक fees अलग से निर्धारित होती है और कुछ अलग अलग कंपनियों में भी fees अलग अलग होती है और सबसे पहले आप जिस की fees को pay करते हैं वह आपकी अकाउंट ओपनिंग फीस होती है।
परंतु जो फीस बाद में ली जाती है वह भी आपके अकाउंट को मैनेज करने के लिए होती है किसी भी कंपनी में एनुअल मैनेजमेंट फीस कंपनी शुरुआत में ही ले लेती है और साल भर आपकी खाते को मैनेज करके उसकी देखरेख करती है पैसे लेने की कंडीशन आपकी शेयर की नंबर पर भी निर्भर करती है।
तो कंपनी आपसे इसके लिए सिर्फ एक बार लेगी या फिर महीने दर महीने वसूल करेगी जो भी फीस लेना है वह कंपनी के ऊपर ही डिपेंड होता है।
डिमैट अकाउंट में ट्रांजैक्शन फीस लगती है
इसका मतलब होता है कि जब भी दो Demat Account में लेन- देन किया जाता है तो उसके लिए कंपनी एक चार्ज लगाती है वह चार्ज शेयर के नंबर के आधार पर या उसकी कीमत के अनुसार लगाया जाता है।
यदि आप शेयर बाजार में नया-नया निवेश कर रहे हैं तो आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि निवेश करने से पहले किसी ब्रोकर से सलाह अवश्य लें और संपूर्ण जानकारी के बाद ही शेयर बाजार में निवेश करें।
☛ मोबाइल का पैटर्न लॉक कैसे तोड़े |
☛ऑनलाइन लड़की कैसे पटाए? |
☛ सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप |
☛ बिना पढ़े टॉपर कैसे बने |
आखिर में
दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Demat Account Kya Hai है इसके बारे में विस्तार रूप से सभी जानकारी बताइए आज के समय में यदि कोई शेयर मार्केट में अपना पैसा डबल करना चाहता है तो वह डिमैट अकाउंट से ओपन करके कर सकता है।
Demat Account का उपयोग शेयर मार्केट में किया जाता है आज के Article में हमने डीमेट अकाउंट से जुड़ी सभी जानकारी आपको साझा की है आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप खुश होंगे धन्यवाद।
अपनी प्रतिक्रिया दें।