Facebook से पैसे कैसे कमाए :- हममें से अधिकतर लोग Facebook का इस्तेमाल दोस्तों से चैटिंग करने फोटोस शेयर करने Likes & comments पाने बस इतने के लिए ही करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कई सारे लोग Facebook से अच्छी कमाई भी करते हैं! जी हां और आज हम इस पोस्ट में Facebook से पैसे कैसे कमाए आपको बताने वाले है।
Facebook से पैसे कैसे कमाए
Facebook आपको पैसे कमाने के कई अवसर देता है लेकिन काफी कम लोग जानते हैं कि वह तरीके कौन-कौन से हैं परंतु जो लोग ऑनलाइन पैसा कमाने पर विश्वास रखते हैं और मेहनत करते हैं वे लोग आज Facebook से अच्छी इनकम करते हैं।
तो आप अगर अपना खाली समय Facebook पर बर्बाद ना कर के उस टाइम का सही यूज़ करके Facebook Page से Earning करना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ ऐसे ही तरीके बताने जा रहे हैं जिन तरीकों से आप Facebook पर अच्छी Earning कर सकते हैं
Facebook पैसे कमाने के लिए क्या होना चाहिए?
- आपके पास एक Facebook Page होना चाहिए
- उस पेज में बड़ी संख्या में जैसे 10k,50k Followers होने चाहिए!
- आपके Facebook Page में अच्छी Eagagement होनी चाहिए
तो अगर यह तीनों चीजें आपके पास हैं, तो Facebook Page आपको पैसे कमाने के कई तरीके देता है! आइए जानते हैं कौन-कौन से हैं वे तरीके हैं और कैसे आप भी इन तरीकों से पैसे कमाना अभी से शुरू कर सकते हैं।
1) Affiliate Marketing
अगर आपके पास Facebook पर टारगेटेड ऑडियंस है तो Facebook से पैसे कमाने का यह एक बढ़िया विकल्प है। एफिलिएट मार्केटिंग एक बिजनेस मॉडल है जिसमें आप पॉपुलर Brands के प्रोडक्ट्स या सर्विस को सेल करवा सकते हैं।
इसके लिए आपको सबसे पहले किसी भी एक एफिलिएट प्रोग्राम में अकाउंट बनाना होता है।उसके बाद आप जो प्रोडक्ट Sell करवाना चाहते हैं उसका एक एफिलिएट लिंक बनाना होता है और जब आप उस लिंक को अपने Facebook Page पर शेयर करते हैं, तो जितने ज्यादा लोग आपके एफिलिएट लिंक पर क्लिक करते हैं , उतनी अधिक Earning आपको कमीशन के रूप में होती है।
2) Brand promotion
कई सारे ब्रांड्स खुद को सोशल मीडिया पर और अधिक पॉपुलर बनाने के लिए उन लोगों से संपर्क स्थापित करती हैं, जिनके Facebook Page पर अच्छी इंगेजमेंट और followers होते हैं!
तो यदि आपका भी एक ऐसा ही पेज है तो आपको कई सारी छोटी या बड़ी कंपनी अपने ब्रांड के प्रमोशन की Deals दे सकती हैं। जिसमें आप महज एक Facebook Post से $100 तक कमा सकते हैं।
3) Sell products
यदि आपकी कोई ई-कॉमर्स वेबसाइट है जिसके माध्यम से आप अपने खुद के प्रोडक्ट्स को सेल करते हैं। तो आप अपनी Facebook Page पर अपनी ई-कॉमर्स साइट का लिंक देकर ऑडियंस को अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट तक ला सकते हैं।
और अगर वाकई आपकी साइट में प्रोडक्ट्स अच्छे हैं तो Facebook User एक ग्राहक के तौर पर वेबसाइट से प्रोडक्ट Buy करेंगे, जिससे आपकी कमाई होगी।
4) Product Review
Facebook पर कई ऐसे पॉपुलर पेजेस है जिन्हे यूट्यूब या अन्य सोशल प्लेटफॉर्म की तरह ही Popular माना जाता है। क्योंकि आज सोशल मीडिया का दौर है तो कई सारे लोग Facebook का इस्तेमाल करते हैं ऐसे में कई कंपनी या वे लोग जिनके पॉपुलर पेजेस होते हैं!
उन्हें कंपनियां अपने प्रोडक्ट या सर्विस का रिव्यू करने के लिए भी कहती हैं! मात्र एक पोस्ट में प्रोडक्ट रिव्यु के बदले में कंपनियां Facebook Page Owner को अच्छी इनकम देने के लिए तैयार हो जाती हैं।
5) Sell Facebook page
जैसा कि अभी हमने जाना Social Media Platform Facebook दुनिया की सबसे पॉपुलर साइट्स में से एक है। इसलिए कई कंपनियां इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अपने फायदों के लिए करती हैं।
वे ऐसे Facebook Pages की तलाश में रहती है जिसमें बड़ी संख्या में Followers & likes हैं, तो यदि आपका भी एक ऐसा ही Engaging पेज है जिससे आप पैसे नहीं कमा पा रहे हैं तो आप इस पेज को बेच के भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
6) Drive traffic to YouTube and website
आप भली-भांति जानते होंगे वेबसाइट और यूट्यूब प्लेटफार्म दोनों से ही ऑनलाइन अच्छी Earning की जा सकती है। लेकिन यह तभी संभव है जब आपके यूट्यूब चैनल पर या फिर वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा विजिटर्स आए तो इस कार्य में आपकी हेल्प कर सकता है
यदि आपके हजारों की संख्या में Facebook पर फॉलोअर्स हैं तो आप उस पेज के जरिए अपनी ब्लॉग पोस्ट में या यूट्यूब वीडियो में Views पा सकते हैं जिससे आपको indirect तौर पर Earning होती है।
7) Cross promotion
अगर आपने अपना Facebook Page बनाकर काफी मेहनत करके, ऑडियंस इक्कट्ठा की है, तो आप यह भी चाहेंगे कि मेरे अन्य प्लेटफार्म जैसे इंस्टाग्राम, टि्वटर या Youtube पर भी ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स हो तो अगर आपका एक पॉपुलर Facebook है तो आप क्रॉस प्रमोशन कि इस तकनीक का इस्तेमाल करके लोगों को insta, यूट्यूब या अन्य प्लेटफार्म पर भी आप लोगों को सब्सक्राइब या फॉलो करने के लिए कह सकते हैं।
जिससे अंत में आप दूसरे प्लेटफार्म से भी फायदा ले पाएंगे। यही नहीं अगर आप अपने Facebook Page से किसी दूसरे यूजर के Facebook Page या इंस्टाग्राम अकाउंट का प्रमोशन करते हैं तो उसके बदले में आप उनसे चार्ज लेकर अपने पेज से Earning कर सकते है।
तो दोस्तों इस तरह देखा आपने कितने सारे तरीके हैं Facebook से पैसे कमाने के, जिनसे आप महीने के लाख रुपए भी कमा सकते हैं। लेकिन याद रखें यह सारे तरीके तभी काम करते हैं जब आपके पास एक जाना माना Facebook Page हो, जिसे बड़ी संख्या में ऑडियंस फॉलो करती हो।
Facebook से कमाने की शुरुआत कैसे की जाए?
Facebook Page से पैसा कमाना कोई बाएं हाथ का खेल नहीं क्योंकि इसमें समय लगता है आपको हर कार्य की तरह इसमें भी मेहनत करके स्मार्ट वर्क करना होता है। लेकिन अगर आप नियमित तौर पर यह करें तो आप कुछ महीनों में जरूर Facebook Page से Earning कर सकते हैं।
1) Select a Niche
सबसे पहले आप कैसी ऐसी कैटेगरी पर अपना Facebook Page तैयार करें! जिसमें आपका तो इंटरेस्ट हो ही साथ में ऑडियंस भी ऐसे Pages में आना पसंद करती हो, ताकि जल्द से जल्द आपके Facebook Page पर फॉलोअर्स की संख्या बढ़े।
2) Don’t Forget to Post
पोस्ट करना ना भूलें! जी हां, आप अपना एक टाइम शेड्यूल बना सकते हैं जिस हिसाब से आप समय-समय पर अपने Facebook Page पर कंटेंट अपलोड करते रहें! अगर आप कुछ दिन पोस्ट हैं और उसके बाद आप आगे नहीं करते तो आप इन तरीकों से कभी पैसा नहीं कमा सकते
3) Promotion
जल्दी से जल्दी अगर आप अपने Facebook Page को ग्रो करना चाहते हैं, और चाहते हैं ज्यादा से ज्यादा लोग आपके Facebook Page से जुड़े तो आप इसका प्रमोशन कर सकते हैं। आप किसी भी सोशल प्लेटफॉर्म इंस्टा, यूट्यूब, वेबसाइट का प्रमोशन करवा सकते हैं।
यह गेस्ट पोस्ट मोहित नेगी द्वारा लिखी गई है, अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो आप Free में पेटीएम कैश कैसे कमाए आप उनकी यह पोस्ट पढ़ सकते हैं।
आखिर में
तो साथियों आज की इस पोस्ट Facebook se paise Kaise kamaye को पढ़ने के बाद मुझे आशा है आपको अपने प्रश्न का उत्तर इस आर्टिकल में मिल गया होगा और साथ ही आपको यह भी पता चल गया होगा कि अब आगे आपको करना क्या है? अगर यह जानकारी आपको पसंद आई तो आप इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करके दूसरों की भी हेल्प जरुर करें। धन्यवाद।।
अपनी प्रतिक्रिया दें।