GB Whatsapp Update 2023 : नमस्कार दोस्तों, अगर आप लोग भी GB Whatsapp इस्तेमाल करते है और आपको उसे अपडेट करना है। लेकिन आपको GB Whatsapp Update कैसे करते है इसके बारे में पता नहीं है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद होने वाला है।
क्योकि आज के इस आर्टिकल में हम लोग Gb Whatsapp Download कैसे करे, Gb Whatsapp Apk क्या है, Gb Whatsapp Apk Download कैसे करे, Gb Whatsapp Latest Version Download कैसे करे, GBWhatsApp क्या है और Gb Whatsapp Update कैसे करे इन सभी सवालों के जवाब हम यहाँ पर देने वाले है।
GB WhatsApp Update कैसे करे?
आज के समय में बहुतसे लोगो के स्मार्टफोन में WhatsApp जरूर होता है। क्योंकि वर्तमान समय में हर कोई Whatsapp का इस्तेमाल करते है। इसी वजह से व्हाट्सप्प आज के समय में विश्व का सबसे लोकप्रिय एप में से एक है। इसका ही एक Mod Version जिसका नाम Gb WhatsApp है जिसे बहुतसे लोग पसंद कर रहे है। शायद आप भी इन्ही में से होंगे जिसकी वजह से आप इस आर्टिकल तक पहुंचे है।
लेकिन अगर आप GB WhatsApp का नाम सुनते ही उसे Google Play Store पर जाकर सर्च करेंगे तो यह आपको नही मिलने वाला है,
क्योंकि यह Google play स्टोर पर मौजूद नही है। इसलिए आज हम आपको GB WhatsApp क्या है, इसका इस्तेमाल कैसे करते है और
GB WhatsApp Update Kaise Kare इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।
लेकिन, आपको हमारे आज के आर्टिकल को अंत तक पढ़ने की आवश्यकता होगी। अगर आप इस पोस्ट को कही बिच में ही छोड़ देते है तो आप बहुतसी महत्वपूर्ण जानकारी मिस कर देंगे। इसलिए शुरू से लेकर अंत तक इस पोस्ट को पढ़िए।
GB WhatsApp क्या है?
GB WhatsApp एक Third-Party एप्लीकेशन है जो सेम WhatsApp की तरह चलता है और दिखाई भी देता है। लेकिन इसमें आपको बहुतसे ऐसे फ़ीचर मिलते है जो GB WhatsApp को सामान्य WhatsApp से बहुत ज्यादा बेहतर बनाते है। इसी कारण Google Play Store में मौजूद नही होने के बावजूद भी यह काफ़ी पॉपुलर हो रहा है।
क्योकि इसमें WhatsApp की तरह तो सब कुछ कर ही सकते है इसके अलावा भी बहुतसे फीचर मिलते है जो बहुत सारे लोगों की जरूरतों को पूरा कर सकता है। इसलिए यह ऐप अपनी लोकप्रियता बना पाया है।
App Name | GBWhatsapp APK |
Version | 19.41.1 (Latest Version) |
App Size | 44.3 MB |
Main Purpose | Mod Of WhatsApp |
Total Download | 6,000,000+ |
Android Version | 4.3 and Above |
Root Required | Not Root Required |
Last Updated | 1 Day Ago |
तो चलिए अब हम इसके फीचर के बारे में भी थोड़ा जान लेते है।
जीबी व्हाट्सएप के फीचर्स – Gb Whatsapp Features
1- Hide Bluetick
जब हम किसी का मैसेज रिसीव करके उसे पढ़ते हैं तो हमें Whatsapp पर Bluetick देखने को मिलता है। लेकिन आप जीबी व्हाट्सप्प से उस ब्लूटिक को हाइड कर सकते है।
2- Hide typing
जब आप किसी को मैसेज टाइप करते है, तो दूसरे यूजर को टाइपिंग का निशान साधारण व्हाट्सएप में देखने को मिलता है। लेकिन जीबी व्हाट्सप्प में हम टाइपिंग को hide कर सकते है।
3- Change Theme
आप जीबी व्हाट्सप्प के होम स्क्रीन का बैकग्राउंड बदल सकते है और साथ में आप व्हाट्सएप के डिफॉल्ट थीम को भी यहां से चेंज करके अपनी मनपसंद थीम सेट कर सकते है।
4- Always online
जीबी व्हाट्सप्प से आप खुद को 24 घंटे Whatsapp पर ऑनलाइन शो कर सकते हैं। जिससे कोई भी यूजर किसी भी समय आपको मैसेज करेगा तो ऊपर उसे ऑनलाइन शो होगा।
5- Stop Internet
अगर आप कुछ समय के लिए व्हाट्सप्प चलाना नहीं चाहते हैं तो आप जीबी व्हाट्सप्प के अंदर इंटरनेट को भी off कर सकते हैं। इससे बाकी के अन्य एप्स जैसे की यूट्यूब फेसबुक इत्यादि पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
6- Off Line backup
आपके व्हाट्सप्प डाटा का ऑफलाइन बैकअप जीबी व्हाट्सएप में तैयार किया जा सकता है। यह फीचर आपको नॉर्मल व्हाट्सप्प में देखने को नहीं मिलता है।
7- Hide Seen Status
जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करके आप जब किसी यूज़र का व्हाट्सएप स्टेटस देखते हैं। तो आपने उसका स्टेटस देखा है यह स्टेटस लगाने वाले यूजर को नहीं पता चलेगा।
8- Password Protection
सभी चैट्स और मैसेजेस के लिए पासवर्ड प्रोटेक्शन की सुविधा भी GBWhatsapp में यूजर्स को मिलती है और यह फीचर आपको नॉर्मल व्हाट्सप्प में भी देखने को नहीं मिलता है।
GB WhatsApp इस्तेमाल करने के फायदें
1. इसमें आप अपनी इच्छानुसार Custom Themes को सेलेक्ट कर सकते है।
2. WhatsApp के last Seen को आप Hide कर सकते है।
3. अपने दोस्तों के साथ की गयी चैटिंग पर आप पासवर्ड लगा सकते है।
4. इसमें आप दुसरों के Status को कॉपी कर सकते है जो सामान्य WhatsApp में आप नही कर सकतें।
5. यह Multiple Language को भी सपोर्ट करता है यानि की आप अपनी मनपंसद भाषा चुन सकते है।
6. GB WhatsApp के साथ साथ आप दूसरे WhatsApp का भी इस्तेमाल कर सकते है।
7. WhatsApp के last Seen को आप Freez भी कर सकते है।
8. यह आपको 24 घंटे ऑनलाइन दिखा सकता है।
9. Notification और Launcher Icon को भी बदल सकते है।
10. WhatsApp पर आने वाली किसी भी Call को आप Block कर सकते है।
11. आप किसी के मैसेज रीड करने के बाद Second Tick को Hide कर सकते है।
12. WhatsApp Status लिख़ने के शब्दों को बढ़ाकर 250 तक कर सकते है।
13. सामान्य WhatsApp की अपेक्षा आप इसे एक समय में 10 बार से अधिक फ़ोटो को सेलेक्ट करके भेज सकते है।
14. GB WhatsApp से आप ज्यादा से ज्यादा MB की वीडियो को सामान्य Whatsapp की तुलना में अधिक लोगों को भेज सकते है।
15. WhatsApp Group के नाम को ज़्यादा लम्बा लिखने की सुविधा दी जाती है।
16. GB WhatsApp में आपको DNA यानि की Do Not Distrube का फीचर मिलता है और इसे काफ़ी पसन्द किया जा रहा है।
17. WhatsApp lock feature भी इसमें दिया जाता है।
18. WhatsApp Custome font और Anti Revoke फीचर भी इसमें दिया जाता है।
19. WhatsApp Bussiness App की तरह इसमें आपको Message Scheduled और Auto Reply की सुविधा भी दी जाती है। इसके अलावा और भी बहुतसे फ़ीचर आपको इसमें देखने को मिलते है।
GB WhatsApp Update Kaise Kare 2023
अगर आप लोगों ने पहले से GB WhatsApp का उपयोग किया है, तो आपको जरूर मालूम होगा कि, इसमें आए दिन नए नए Updates आते रहते है। जिसका लाभ उठाने के लिए हमें इसे बार बार अपडेट करने की आवश्यकता होती है। अगर आपको भी अपना GB WhatsApp Update करना है, तो उसके लिए आप निचे दिए गए तीन तरीकों में से किसी भी एक तरीके को अपना सकते है।
1. Pop नोटिफिकेशन
आप Pop Notification की मदत से बहुत आसानी से GB WhatsApp Update कर सकते हैं। कई बार Whatsapp में होने वाले New Update आपको POP Notification के जरिए ही मिलता है। आप चाहे तो POP Notification पर Click करके भी आसानी से GB WhatsApp Update कर सकते हैं। या फिर इसके अलावा आपको Gb Whatsapp Latest Version को डाउनलोड करना होगा और फिर उसे इंस्टॉल करना होगा।
2. Check Update
अगर आपको ऐसा लगता है कि GB Whatsapp Update आया है या फिर आपको जानना है कि क्या GB Whatsapp Update आया है या नहीं। तो इसके लिए आपको सबसे पहले Setting में जानें की जरुरत होगी। आप Setting में जाकर बहुत ही आसानी से ये चेक कर सकते हैं। सेटिंग में चेक करके आप सभी स्टेप्स को अपना कर बहुत आसानी से GB Whatsapp Update कर सकते हैं।
3. GB Website Update
अगर ऊपर बताए गए इन दो तरीके से आप GB WhatsApp Update नहीं सकते है, तो फिर ऐसे में आपको GB Whatsapp की Website पर जाकर इसे GB Whatsapp Update करना है। इसके वेबसाइट पर जाने के बाद आपको GB WhatsApp Latest Version को डाउनलोड करने का एक ऑप्शन प्राप्त होगा। जिसपर आपको Click करने की जरुरत होगी। ऐसा करते ही आप बहुत आसानी से GB WhatsApp Update कर सकते हैं।
4. Telegram Channel
अगर आपको ऊपर बताये गए तीन्हो तरीके में से कोई भी तरीका पसंद नहीं आता है, तो फिर आप इस तरीके को इस्तेमाल कर सकते है। ये तरीका सबसे आसान और सबसे बेहतर है। इस तरीके से आप 1 क्लिक में Gb Whatsapp New Version Download कर सकते है। क्योकि जैसे ही Gb Whatsapp Update आता है आपको सूचित किया जाता है और Gb Whatsapp Pro Apk तुरंत यहाँ पर सेंड किया जायेगा। जिससे आप कुछ ना करते हुए 1 क्लिक में Gb Whatsapp Download कर सकेंगे।
Latest Version GB WhatsApp Download कैसे करें?
जैसा की हमने आपको बताया कि यह App Google Play स्टोर में नही मिलता चूंकि यह Google play स्टोर में नही है इसलिए आपको GB WhatsApp की वेबसाइट से डाउनलोड करना पड़ता है और यह Android 4.0+ को Support करता है। GB WhatsApp को download करने के लिए आप हमारे बताये गये Step को follow करें।
Step 1. सबसे पहले तो आपको Lates GB WhatsApp Download करने के लिए नीचे दिए गये बटन पर क्लीक करके इसे डाउनलोड करना होगा।
Step 2. GB Whatsapp v17.20 new updated version है जिसका साइज 55.00 MB है। अगर आपका इन्टरनेट फ़ास्ट है तो इसे डाउनलोड होने में 2 मिनट का समय लग सकता है।
Step 3. App डाउनलोड होने के बाद इसे आपको install करने के लिए Mobile Setting से Unknown source को enable करना है और इसे install करना है।
Step 4. अब आप अपना मोबाइल नंबर डालकर इसे वेरीफाई करें।
Step 5. अब आपका पूरी तरह से GB WhatsApp Update हो चूका है। आप इसके हर फ़ीचर का अब इस्तेमाल कर सकते है।
Download GBWhatsApp Latest Version APK October 2023
अगर आप Latest Gb Whatsapp सबसे पहले चाहते है तो हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करके रखिये। |
GB WhatsApp Latest Version Features
👉 नया Base अपडेट किया है।
👉 एंटी बैन अपडेट किया है।
👉 Group का नाम 35 कैरेक्टर्स से भी अधिक सेट कर सकते है।
👉 किसी भी WhatsApp Story को गैलरी में सेव कर सकते है।
👉 रिकॉर्डिंग स्टेटस को Hide कर सकते है।
👉 Google Play से स्टिकर जोड़ सकते है।
👉 अपनी खुद की थीम बनाकर उपयोग और शेयर कर सकते है।
👉 बैकअप की सुविधा उपलब्ध है।
👉 डार्क थीम भी उपलब्ध है।
👉 Bug को Fix किया गया है।
👉 सात मिनट तक की वीडियो स्टेटस को अपलोड कर सकते है।
👉 कमाल की टिक स्टाइल उपलब्ध है।
👉 Notify Bar आइकन बदल सकते है।
👉 Multiple GIF शेयर कर सकते है।
👉 Auto-Reply सेट कर सकते है।
👉 Privacy ऑप्शन को बेहतर किया गया है।
👉 Last Seen को Hide कर सकते है।
👉 Message Delivered को Hide कर सकते है।
👉 Read Receipts को Hide कर सकते है।
👉 केवल विशिष्ट Contacts के लिए Last Seen को हाईड कर सकते है।
Gb Whatsapp Old Version
GBWhatsApp 2023 अब तक का सबसे Latest Version है। लेकिन अगर आप Gb Whatsapp Download 2018, Gb Whatsapp 2019, Gb Whatsapp Download 2020, Gb Whatsapp Update 2021, Gb Whatsapp Download 2022 को Download करना चाहते है तो निचे दिये गए लिंक से GB WhatsApp Old Version Download कर सकते है।
GB Whatsapp Update FAQs
1. GB WhatsApp को अपडेट कैसे किया जा सकता है?
👉 आप जीबी व्हाट्सप्प की Setting में जाकर बहुत आसानी से GB WhatsApp Update चेक कर सकते हैं। इसकी सेटिंग में चेक करके आप सभी स्टेप्स को Follow कर बहुत आसानी से GB WhatsApp को अपडेट कर सकते हैं। इसके साथ आप ऊपर दिए लेख में बताए गए स्टेप्स को भी Follow कर सकते हैं।
2. GBWhatsApp क्या है?
👉 GB WhatsApp एक Third-Party एप्लीकेशन है जो सेम WhatsApp की तरह चलता है और दिखाई भी देता है। लेकिन इसमें आपको बहुतसे ऐसे फ़ीचर मिलते है जो GB WhatsApp को सामान्य WhatsApp से बहुत ज्यादा बेहतर बनाते है।
3. क्या जीबी व्हाट्सएप सुरक्षित है?
👉 नहीं, GB WhatsApp का उपयोग करना असुरक्षित है। क्योकि GB WhatsApp ओरिजनल WhatsApp का modified वर्शन है जिस वजह से इसके उपयोग से सुरक्षा और गोपनीयता के उल्लंघन का खतरा हमेशा बना रहता है। इसके साथ आपका अकाउंट WhatsApp द्वारा ban भी किया जा सकता है।
आखिर में :
तो दोस्तों मुझे उमीद है कि इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे की GB WhatsApp क्या है इसे Download और Update कैसे करते है। अगर आपको हमारा यह पोस्ट GB Whatsapp Update पसंद आता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर Share करें। और आपका GB Whatsapp Update से संबंधित कोई सवाल है तो हमें निचे Comment करें।
हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब जरूर करे। जहाँ पर आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है। हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें 👉 Join Telegram
अपनी प्रतिक्रिया दें।