घर बैठे काम देने वाली कंपनी 2023: क्या आप लोग भी ऐसी कंपनी ढूंढ रहे हैं जो आपको घर पर ही काम दे और उस काम के जरिये आप हर महीने अच्छी खासी सैलरी कमाएं, अगर आपका जवाब हाँ है तो आप सही जगह पर आये है।
इस पोस्ट में मैंने एक लिस्ट दी है, इस लिस्ट में उन सभी घर पर काम देने वाली कंपनी 2024 के बारे में अच्छी तरह जानकारी दी है। जिन लोगों को सच में घर बैठे काम चाहिए वो लोग घर बैठे काम देने वाली कंपनी के नंबर पर संपर्क करके जॉब ले सकते है।
इस पेज में हमने घर पर काम देने वाली बहुतसी कम्पनीज के बारे में बताया है। इन कम्पनीज के साथ जुड़कर Ladies & Gents घर बैठे काम करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। अगर आप घर बैठे पैसे कमाने के लिए इच्छुक है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
घर बैठे काम देने वाली कंपनी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
आपको घर पर काम देने वाली कंपनी के बारे में बताने से पहले हम आपको इस विषय से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बताना महत्वपूर्ण समझते है। नीचे दिए कुछ पॉइंट्स को आप ध्यान से पढ़िए, ताकि आपको बिना किसी परेशानी के घर पर काम देने वाली कंपनी से काम मिल सकें।
- अगर कोई कंपनी घर पर काम देने के बदले में पैसे मांगती है, तो ऐसे कंपनी से आप दूर ही रहिये और उस कंपनी की जांच परख जरूर करें।
- घर पर काम देने वाली कंपनी के लिए काम करके आप लोग 15,000 से 20,000 रूपए हर महीने आसानी से कमा सकते हैं।
- घर पर काम देने वाली कंपनी के साथ जुड़ने के लिए आपका एक बैंक खता जरूर होना चाहिए। क्योकि कंपनी आपको सैलरी सीधा बैंक खाते में दे सके।
- इस पोस्ट में हमने घर पर काम देने वाली ऑनलाइन और ऑफलाइन इन दोनों ही कंपनी के बारे में बताया है।
- काम को ज्वाइन करने के लिए घर पर काम देने वाली कंपनी कभी भी आपसे पैसे नहीं मांगती है।
- घर पर काम देने वाली कंपनी आपको जो भी काम देगी वो काम आपको समय रहते कंपनी को पूरा करके देना होगा।
- अगर आपको लगता है की यह एक Genuine Company Jobs है। फिर भी आप लोग कंपनी के बारे में जितना हो सके उतनी जानकारी प्राप्त करे।
☛ Dream11 पर Best Team कैसे बनाये |
☛ Dream11 से पैसे कैसे कमाये? |
☛ आज का लाइव क्रिकेट स्कोर |
☛ Free Live IPL Match कैसे देखे? |
घर बैठे काम देने वाली कंपनी कौन सी है?
यहाँ पर हमने कुछ घर बैठे काम देने वाली कंपनी की लिस्ट दी है। आप इनमे से किसी भी कंपनी के लिए काम कर सकते है।
Flipkart – घर बैठे काम देने वाली कंपनी | Amazon – घर बैठे काम देने वाली कंपनी |
Facebook – घर बैठे जॉब हिंदी | Indiamart – घर बैठे काम देने वाली कंपनी |
Workindia – महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब | Earn Karo – घर बैठे काम देने वाली कंपनी |
Fiverr – घर बैठे काम देने वाली कंपनी | Zomato – घर बैठे काम देने वाली कंपनी |
Google – घर बैठे जॉब हिंदी | Biz Gurukul – पार्ट टाइम जॉब घर बैठे |
Leadsark – पार्ट टाइम जॉब घर बैठे | Youtube – घर बैठे जॉब हिंदी |
Swiggy – घर बैठे काम देने वाली कंपनी | Meesho – महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब |
Careerjet – पार्ट टाइम जॉब घर बैठे | Joble – महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब |
देखा जाये तो घर बैठे काम देने वाली बहुतसी कंपनी है इसलिए इस एक आर्टिकल में सबके बारे में बताना मुश्किल है। लेकिन आप अगर घर बैठे महीने के 35000 रुपये से लेकर 75000 रुपये कमाना चाहते है तो आप लोग हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करके रखिये। मैं उस टेलीग्राम चैनल पर एअर्निंग से सम्बंधित अपडेट आपको देता रहूँगा। JOIN NOW |
घर पर काम देने वाली ऑनलाइन कंपनी
ऐसी बहुतसी ऑनलाइन कंपनी है जो Directly तो नहीं लेकिन Indirectly लोगों को घर पर काम देती है और लोग अच्छे खासे पैसे भी कमाते हैं। इन ऑनलाइन कम्पनीज के साथ पार्टनरशिप करके आप घर बैठे लाखों रूपए आसानी से कमा सकते हैं। तो चलिए घर बैठे काम देने वाली कंपनी के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते है।
फ्लिपकार्ट और अमेज़न के साथ पार्टनरशिप करके घर बैठे पैसे कमाएं
फ्लिपकार्ट और अमेज़न एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट है और यहापर लगभग सभी तरह के सामान बिकते हैं। बहुतसे लोग आज अपने घर पर बनाये हुए सामान को फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर बहुत ही महंगे दामों में बेचते हैं और अच्छे खासे पैसे कमाते हैं। इन लोगों को बस घर बैठे सामान बनाना होता है। इसके बाद फ्लिपकार्ट और अमेज़न के कर्मचारी इन सामान को कस्टमर तक पहुंचाने का काम करते हैं।
अब आप लोग सोच रहे होंगे की हम लोग फ्लिपकार्ट और अमेज़न के साथ पार्टनरशिप कैसे करे? तो इसके लिए आपको निचे कुछ टिप्स दे रहा हु उनको फॉलो करके आप पार्टनरशिप बहुत आसानी से ले सकते है।
- फ्लिपकार्ट और एमाज़ॉन पर घर बैठे सामान बेचने के लिए आपको फ्लिपकार्ट के साथ साथ अपना स्टोर रजिस्टर करके सेलर बनना होगा।
- एमाज़ॉन पर स्टोर रजिस्टर करने के लिए : यहाँ अप्लाई करें
- फ्लिपकर्ट पर स्टोर रजिस्टर करने के लिए : यहाँ अप्लाई करें
- स्टोर रजिस्टर करने के बाद फ्लिपकार्ट और एमाज़ॉन के कर्मचारी आपका सामान फ्लिपकार्ट पर किस तरग से बेचना है इसकी पूरी जानकारी देंगे।
- अब आपको फ्लिपकार्ट और एमाज़ॉन से आर्डर आएंगे और आपको उसे पूरा करना है।
- आर्डर पूरा करने के बाद फ्लिपकार्ट और एमाज़ॉन के डिलीवरी बॉय आपसे वो आर्डर लेकर कस्टमर तक पहुचायेंगे।
- फ्लिपकार्ट और एमाज़ॉन आपको हफ्ते में या फिर महीने के आखिर में पेमेंट करता है। और इनका पेमेंट रेगुलर बेसिस पर होता है जो की हमारे लिए एक बहुत अच्छी बात है।
☛ Instagram Bio For Girls |
☛ Instagram Bio For Boys |
☛ Insta Bio For Girls In Hindi |
☛ Instagram Vip Bio For Boys & Girls |
Meesho से घर बैठे कमीशन कमाएं
आपने Meesho के बारे में तो जरूर सुना होगा। मीशो एक ऑनलाइन Shooping App हैं जहाँ से लोग ढेर सारे प्रोडक्ट्स खरीदते हैं। आप इन्हीं प्रोडक्ट्स के लिंक को अपने व्हाट्सप्प या फिर ऑनलाइन कहीं भी शेयर करके कमिशन कमा सकते हैं।
अगर आप किसी को प्रोडक्ट की लिंक शेयर करते है तब आपके शेयर किये हुए लिंक से कोई शोपिंग करता हैं तो आपको आपके द्वारा तय किया हुआ कमिशन दिया जाता है। जी हाँ दोस्तों मीशो में आप कमिशन खुद ही तय कर सकते हैं। जैसे की अगर प्रोडक्ट की कीमत 500 रूपए है और आप अपना मार्जिन 100 रुपये तय करते हैं और इसे बेचते हैं तो हर बार प्रोडक्ट बिकने पर आपको 100 रूपए का कमिशन मिलेगा।
Meesho से आप हर महीने कितने पैसे कमा सकते हैं ये आपके प्रोडक्ट बेचने के ऊपर निर्भर करता है। घर बैठे काम देने वाली कंपनी से कमाने को तो आप हर महीने के लाखों रूपए भी कमा सकते है।
Google से घर बैठे काम कैसे मिलेगा?
अगर आप गूगल से घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो आप Careers.Google.Com पर जाकर अप्लाई कर सकते है। इसके अलावा आप ब्लॉग बनाकर भी गूगल एडसेंस से घर बैठे काम करके पैसे कमा सकते है। अगर आपको ब्लॉग बनाना नहीं आता है तो आप Blogging क्या है और Blogging से पैसे कैसे कमाए? ये आर्टिकल पढ़ सकते है।
Earnkaro से घर बैठे काम कैसे मिलेगा?
अगर आप लोग Earnkaro से घर बैठे काम पाना चाहते है तो इसके लिए आपको Earnkaro के एफिलिएट प्रोग्राम के लिए अप्लाई करना होगा। इसके बाद अगर आपका एप्लीकेशन अप्रूव हो जाता है तो आप Earnkaro से 150 से भी ज्यादा ब्रांड के प्रोडक्ट का एफिलिएट करके घर बैठे कमा सकते है।
पढ़ाने का शौख है तो ये कंपनी घर पर काम दे रही है।
क्या आप हर दिन कुछ घंटे काम करके महीने का 30,000 रूपए से 70,000 हजार रूपए कमाना चाहते हैं? अगर आपका जवाब हाँ है तो आप वेदांतु कंपनी के लिए अप्लाई कर सकते है। वेदांतु कंपनी के लिए आप घर पर ही नहीं बल्किकहीं पर भी रहकर ऑनलाइन कंप्यूटर और इंटरनेट के जरिये बच्चों को पढ़ाने का काम कर सकते हैं।
यहापर आपको ज्यादा पढ़े लिखे होने की भी जरूरत नहीं है। अगर आप 11th और 12th के बच्चों को अच्छी तरह पढ़ा सकते हैं तो आप वेदांतु कंपनी में टीचर के रूप में घर बैठे जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अगर आप किसी एक सब्जेक्ट में भी अच्छे है और आपको लगता है की आप वह सब्जेक्ट बच्चों को अच्छी तरह पढ़ा सकते हैं तो आप आसानी से वेदांतु के टीचर बन सकते हैं और घर बैठे महीने की अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
☛ GB Whatsapp Update 2023 |
☛ Fake Whatsapp Account Kaise Banaye |
☛ FM WhatsApp Download Kaise Kare |
☛ Truecaller Mod Apk Premium Unlocked |
आखिर में :
घर बैठे काम देने वाली कंपनी 2024 में कौन सी है? इसके बारे में पूरी जानकारी बहुत आसान तरीके से यहाँ पर बताई गई है। आप इनमे से किसी भी कंपनी में अप्लाई करके आसानी से घर बैठे जॉब पा सकते है। घर बैठे काम देने वाली कंपनी से सम्बंधित आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
घर बैठे काम देने वाली कंपनी की जानकारी सभी बेरोजगार भाइयो के लिए बहुत ही उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को व्हाट्सएप्प ग्रुप या फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर पैसे कैसे कमाए से सम्बंधित पूरी जानकारी प्रदान की जाती है। अगर ऐसे ही नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है, तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करके रखिये।
अपनी प्रतिक्रिया दें।