Ghar baithe paise kaise kamaye – दोस्तों, covid 19 के बाद से work from home बहुत बढ़ गया हैं, ऐसे में ज़रूरी हैं, आप भी कोई ऐसा ऐसा तरीका देखे जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सके,
अगर आप भी घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो आर्टिकल को पूरा पढ़ना, क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपके बतायेगें Ghar baithe paise kaise kamaye ?
घर बैठे पैसे कमाने के लिए आपको कुछ समय या कुछ investment करना होगा, और कुछ free वाले तरीके भी हैं, नीचे दिए गए तरीको से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हो।
Ghar baithe paise kaise kamaye ?
1. Blogging
Blogging के बारे में तो आप सभी जानते ही होगे, Blogging में आप एक blog website बना के अपनी जानकारी को लोगों से share करते हो,
Blogging website बनाने के लिए आपको domain name ओर hosting खरीदना होगा, जिसकी मदद से आप website बना सकते हो,
और google adsense और भी दुसरे ad network से अपने website को monetize करके घर बैठे पैसे कमा सकते हो।
2. Youtube channel
Youtube channel से पैसे कमाना आज कल चलन में है, बहुत लोग youtube में video बना के पैसे कमा रहे है, इसके लिए आपको 4000 घंटा और 1000 subscribers पूरा करना होगा,
अगर आप youtube channel को जल्दी grow करना चाहते हो तो, कुछ basic editing सीख सकते हो और phone से ही अपने video को edit कर सकते हो,
साथ ही एक आप आपका channel grow होने के बाद आप बहुत सारे income source भी बना सकते हो जैसे sponsorship, affiliate marketing, paid promotion, और product selling.
3. Instagram page
घर बैठे पैसे कमाने का ये सबसे आसान तरीका है, Instagram से पैसे कमाने के लिए आपको post बनाना होगा, और रोज़ 2 पोस्ट करना होगा,
2 से 3 महीने में आपका page grow हो जायेगा, फिर आप पैसे कमा सकते हो, अच्छा post phone से ही बनाने के लिए आप pixellab और canva जैसे tools का इस्तेमाल कर सकते हो,
Instagram के कुछ income source हैं, affiliate marketing, e book selling, product selling, paid promotion और sponsorship.
4. Affiliate marketing
Affiliate marketing घर बैठे पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरीका हैं, इसमे आप बिना product या service को बिना खरीदे sell कर सकते हो और commission earn कर सकते हो,
Affiliate program join करने के लिए आप amazon, flipkart, hostinger, और siteground, जैसी website को check कर सकते हो, और पैसे कमा सकते हो।
5. E commerce website
E commerce website से selling करके पैसे कमाना, घर बैठे पैसे कमाने का वो तरीका है जिसमे आप अपने बनाये समान या दूसरे के बनाये समान को online sell कर सकते हो।
E commerce website बनाने ने लिए आपको domain name और hosting लेना होगा, फिर आप website बना सकते हो, या फिर आप किसी से website बनवा भी सकते हो।
E commerce का सबसे बड़ा फायेदा ये है कि आप घर बैठे अपने सामान को पूरा विश्व मे बेच सकते हो।
6. Facebook page
Facebook page से पैसे कमाना भी youtube channel से पैसे कमाने के जैसे हैं, Facebook से पैसे कमाने के लिए आपको facebook page बना के video डालना है,
और एक बार आपका page monetize होने के बाद आपको पैसा आना चालू हो जायेगा, जिससे घर बैठे आप पैसे कमा सकते हो,
अपने facebook video को और अच्छा बनाने के लिए आप video editing का भी इस्तेमाल कर सकते हो, और phone से ही video edit कर सकते हो।
7. Freelancing
कुछ ऐसी websites है, जिसमे लोग काम काने वालों को hire करते है जैसे, upwork, fiverr, behance, और freelance,
अगर आपको कोई ऐसी स्किल आती है जिससे आप पैसे कमा सकते हो, जैसे logo design, graphic design, digital marketing, content writing, और video editing,
तो आप कुछ freelancing website पर अपनी प्रोफाइल बना सकते हो, और घर बैठे online service देके पैसे कमा सकते हो।
8. Online teaching
जब से covid 19 आया है, तब से लोगों को अच्छी शिक्षा नही मिल रही हैं, लोग अच्छी शिक्षा पाने के लिए घर से निकलना नही चाहते, ऐसे में आप उनको घर घर बैठे पढ़ा सकते हो,
आप कोई भी subject में एक अच्छी पकड़ रखते हो तो ये फील्ड आपके लिए बहुत अच्छा हैं, आप किसी भी कक्षा के बच्चों को पढ़ा सकते हो,
Online teaching करने के लिए आप बहुत सारी mobile apps जैसे, google meet, zoom, और teachmint जैसे apps का इस्तेमाल कर सकते हो।
9. Refer and earn
अगर आप बिना मेहनत किये घर बैठे पैसा कमाना चाहते हो तो ये तरीका आपके लिए बहुत अच्छा है, कुछ ऐसे apps है जो 1 referral का 1000 रुपये तक देते हैं,
Referral program से पैसे कमाने के लिए आप कोई भी referral program जैसे, upstox, grow, और भी बहुत सारे apps का इस्तेमाल कर सकते हो,
Referral program join करने के बाद आप अपने referral link को दूसरे को शेयर कर सकते हो और उस लिंक से कोई आप download किया तो आपको पैसा मिलेगा।
10. Online course
अगर आपको online पढ़ने के साथ साथ लोगों को कुछ सीखना अच्छा लगता है तो ये तरीका आपके लिए बहुत अच्छा हैं, आप किसी भी skills से सम्बंधित online course बना सकते हो,
अगर आप कोई ऐसी skill जानते हो, जिसको लोगों को सीखा सकते हो, तो आप udemy, और skillshare, जैसे प्लेटफार्म पर video course sell कर सकते हो,
और कोई भी आपके video course को खरीदेगा तो आपको पैसा मिलेगा, और आप घर बैठे पैसे कमा सकते हो।
Ghar baithe paise kaise kamaye, Ghar baithe paise kaise kamaye,Ghar baithe paise kaise kamaye,Ghar baithe paise kaise kamaye,Ghar baithe paise kaise kamaye,Ghar baithe paise kaise kamaye,Ghar baithe paise kaise kamaye,Ghar baithe paise kaise kamaye,Ghar baithe paise kaise kamaye
Conclusion
ऊपर आपको घर बैठे पैसे कमाने की पूरी जानकारी दी हैं, ये सारे तरीके online है, जिससे आप घर बैठे कमा सकते हो। साथ ही ये सारे तरीके सही तरीके है, कोई जुआ का scam नही है, इसलिए आप इस Ghar baithe paise kaise kamaye से बहुत आसानी से पैसे कमा सकते हो।
FAQs (Frequently Asked Questions)
घर बैठे मोबाइल पर पैसे कैसे कमाए ?
ये कुछ तरीके है जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हो, Affiliate marketing, Blogging, Youtube channel, Freelancing, Facebook page, Instagram page.
पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है ?
ये कुछ पैसे कमाने वाले apps हैं जिससे आप पैसे कमा सकते हो, Instagram, Facebook, Youtube, Blogger, और Upstox.
अपनी प्रतिक्रिया दें।