TechnicalGanu

Internet Ki Puri Jankari Hindi Me

  • ब्लॉग्गिंग
    • वर्डप्रेस
    • एसइओ
    • वेब होस्टिंग
    • बॅकलिंक
  • इंस्टाग्राम बायो
  • टेक्नोलॉजी
  • पैसे कमाए
  • बिज़नेस
  • यूट्यूब
  • अधिक
    • फुल फॉर्म
    • फ्री डाउनलोड
    • सोशल मीडिया
    • मूवीज
    • योजना
    • लाइफ सक्सेस

Online Data Entry Jobs Work From Home In Hindi Me Jankari

लेखक: गणेश हिवरकरश्रेणी: बिज़नेस

Online Data Entry Jobs Work From Home In Hindi :- आपने कभी न कभी तो Data Entry Jobs के बारे में तो जरूर सूना ही होगा। लेकिन क्या आपको पता है की हम घर बैठे भी Online Data Entry Jobs कर सकते है। अगर आपका जवाब ना है तो आज का ये Artical आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है। आज हम इस आर्टिकल में हम Online Data Entry Jobs Work From Home के बारे में बात करने वाले है।

online-data-entry-jobs-work-from-home-in-india

Contents show
1. Online Data Entry Jobs Work From Home
2. Online Data Entry Jobs Kaise Kare
3. Online Data Entry Jobs क्या है?
4. Online Data Entry के लिए कौनसे Skills की जरुरत है?
5. Online Data Entry Jobs के लिए आवश्यक उपकरण
6. Data Entry Job कैसे खोजे?
7. Data Entry Jobs के प्रकार (Types Of Data Entry Jobs)
8. 1) Captcha Data Entry Jobs
9. 2) Email Reading Jobs
10. 3) Fill Survey Forms Jobs
11. 4) Image To Text Jobs
12. 5) Copy And Paste
13. Free Websites For Online Data Entry Jobs
14. Data Entry Jobs से कितने पैसे कमा सकते है?
15. आखिर में :-

Online Data Entry Jobs Work From Home

आज के समय में बहुत से लोग है जो Online Jobs शुरू कर रहे है। लेकिन ज्यादा जानकारी ना होने के कारण बहुतसे लोगो को अच्छा Online Jobs नहीं मिलता है। क्योकि इसमें ज्यादा रिस्क होती है और बहुतसी ऐसी Fake Companies होती है जो काम तो करवा लेती है लेकिन पैसे के टाइम में धोका देती है। जिसके कारण बहुत से लोगो को अपने काम के हिसाब से पैसे नहीं मिलते है और वो निराश हो जाते है।

आपके जानकरी के लिए बता दू तो Online Jobs बिना Knowledge के नहीं की जा सकती है। आपको इसके बारे में पहले पूरी जानकारी लेनी होगी तभी आपको इसे शुरू करना है। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम Online Data Entry Jobs Work From Home के बारे में  हम पूरी जानकारी लेने वाले है। आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

इसे देखे ☛ Internet Se Paise Kamane Ke Tarike

इसे देखे ☛ घर बैठे Paise Kamane Ke Tarike

Online Data Entry Jobs Kaise Kare

आपको Internet पर ऐसी बहुतसी Websites मिल जाएगी जो Online Data Entry Jobs करने की Facility देती है। और आपको इसमें काम के हिसाब से पैसे भी मिलते है। यहाँ मै आपको कुछ Popular Sites के बारे में बताऊंगा जिनपर आप Online Data Entry Jobs कर सकते है।

आज मै आपको जिन Website के बारे में बताऊंगा उसके बारे में आप भी थोड़ी बहुत जानकारी इंटरनेट से लीजिये। क्योकि ये Website Fake है या नहीं इसके बारे में आपको पता होना जरुरी है। क्योकि इन्टरनेट पर ऐसी बहुतसी Website है जो Data Entry Jobs Online Offer का लालच देखर बाद में पैसे नहीं देती है।

इसे देखे ☛ Signal App क्या है ?

Online Data Entry Jobs क्या है?

जिस प्रकार एक Typist का काम Computer पर Type करना होता है, ठीक उसी तरह Text, Number जैसे Data को Computer Program पर Type करने के काम को Data Entry कहते है। जैसे की हमें इसके नाम से ही पता चलता है की Data Entry मतलब Data Enter करना। और इस काम को करने वाले व्यक्ति को Data Entry Operator कहते है।

Data Entry Operator द्वारा Computer के किसी Software पर Data को Enter करके Store किया जाता है। यह काम Ms Excel, Ms Office, Wordpad जैसे बहुतसे Software पर किया जाता है। इसके अलावा Web Research, Spelling Check, Scanning, AD Poating, Excel Entry, Data Convercion इत्यादि काम Data Entry के अंदर आते है।

इसे देखे ☛ Blogging क्या है और Blogging से पैसे कैसे कमाए?

इसे देखे ☛ Online Paise Kaise Kamaye

Online Data Entry के लिए कौनसे Skills की जरुरत है?

Computer Skills :- एक Data Entry Worker के रूप में आपको Basic Computer Skills की आवश्यकता होती है। जैसे की आपको पता होना चाहिए कि Computer को कैसे चलाना है, Software कैसे Install करना है, इसे कैसे Update रखना है और अपने Computer को Antivirus और Malware के साथ कैसे सुरक्षित रखना है।

Typing Skills :- आपको High Degree के साथ बनाए रखते हुए भी Quickly and Efficiently से Type करने में सक्षम होना चाहिए। साथ में आप अपना काम दोबारा जांचना न भूलें।

Organization :- Data entry अव्यवस्था पर आदेश थोपने के बारे में है, इसलिए आपको संगठित होना चाहिए और हमेशा विस्तार पर ध्यान देना चाहिए।

Good Communication :- जैसे की आपको पता ही होगा की हर एक काम में Good Communication बहुत जरुरी है। इसी तरह इस काम में भी आपका Communication अच्छा होना चाहिए।

Software Skills :- एक Data Entry Specialist को आमतौर पर उपयोग किए जाने वाले Computer Programs, जैसे Word Processing Software और Apps (जैसे Microsoft Word और Google Docs), Spreadsheet Software और Apps (Excel, Sheets) और Data Recording Programs का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।

इसे देखे ☛ Flipkart Seller कैसे बने और अपना सामान बेचकर लाखो कैसे कमाए 

इसे देखे ☛ Amazon Delivery Boy कैसे बने 

Online Data Entry Jobs के लिए आवश्यक उपकरण

जब Data Typing जैसे Online Data Entry Jobs की बात आती है, तो कुछ उपकरण हैं जिनकी आपको आवश्यकता होगी।

  • High-Speed Internet Access के साथ Home कंप्यूटर
  • एक अच्छा सा Numeric Keypad होना चाहिए।
  • आरामदायक Home Office
  • आप लंबे समय तक अपने कंप्यूटर पर बैठे रहेंगे, इसलिए आपकी डेस्क कुर्सी आरामदायक होनी चाहिए और आपकी डेस्क पर काम करना आसान होगा।

online data entry jobs without registration fees

Data Entry Job कैसे खोजे?

आज के जमाने में बहुतसी ऐसी Companies है जिन्हें काम करने के लिए Data Entry Operator की जरुरत पड़ती रहती है। इसलिए ऐसी Companies Online Data Entry Jobs देती रहती है।

  1. Newspaper में बहुतसी Companies Jobs का प्रचार करती रहती है। ऐसे में आप वहापर दिए गए Contact Number पर Contact कर सकते है।
  2. Internet पर आपको Naukri.com, indeed.com जैसी बहुतसी Website मिल जाएगी जहा से आप Data Entry Jobs खोज सजते है। अगर आप इन Sites पर Account बनायेंगे तो ये Website आपको खुद ही Jobs Offer करेगी।
  3. अगर आप घर बैठे Online Data Entry Jobs करना चाहते है तो आपको  Internet पर freelancer.in, Fiverr.com बहुतसी Trusted Sites मिल जाएगी जो Online Data Entry Jobs Provide करती रहती है।

इसे देखे ☛ CSC Center क्या है और कैसे खोले

इसे देखे ☛ 10 Best Kutir Udyog Ideas

Data Entry Jobs के प्रकार (Types Of Data Entry Jobs)

1) Captcha Data Entry Jobs

आपने कही बार देखा होगा की हम किसी Website को Open करते है तब हमें कुछ Codes Enter करने या फिर Images Select करने के लिए कहा जाता है। बहुतसी Website Security के लिए Human और Robot Identify के लिए Captcha Use करती है।

Capctha Human or Robot को पहचानती है जिससे Site पर Fake Account Create ना हो। अब आप समझ गए होंगे की Capctha क्या होता है। बस आपको ऐसी Site पर Captcha Create करना है क्योकि Capctha सिर्फ इन्सान समजकर Solve कर सकते है। ऐसी बहुतसी Companies है जो दूसरी Companies की Sites पर अपना Aaccount बना के Images, Characters Solve करने के लिए देती है।

अगर आपको भी Captcha Data Entry Jobs करना है तो आप हमारी Captcha Typing Jobs From Home ये वाली पोस्ट पढ़ सकते है। इसमें मैंने विस्तार से Captcha Data Entry Jobs के बारे में समझाया है।

2) Email Reading Jobs

Email Reading Jobs ये नाम सुनकर ही हमें पता चलता है की हमें यहापर Email पढने होते है। आपको Google पर ऐसी काम देने वाली Sites पर जाकर अपना Account Create करना है और उसपर आपको Email Read करने है। उसके बदले ये Website आपको पैसे देगी।

3) Fill Survey Forms Jobs

Internet पर आपको बहुतसी ऐसी Website मिल जाएगी जो अपने Product का प्रचार करने के लिए Survey Forms Provide करती है। इसमें आपको कुछ सवाल पूछे जाते है उसके आपको सही से जवाब देना होता है। इसके बदले में Companies आपको पैसे देती है।

4) Image To Text Jobs

आपको इंटरनेट पर Image To Text Data Entry Job देने वाली भी Companies मिल जाएगी। इसमें आपको Image File को Forward Document में लिखना होता है और इसे Typing Data Entry Jobs भी कहते है।

इसे देखे ☛ Online Article Writing से पैसे कैसे कमाये

इसे देखे ☛ Amazon Seller कैसे बने और अपना सामान बेचकर लाखो कैसे कमाए

5) Copy And Paste

ऐसे Jobs में आपको MS word और Excel से Related कुछ Material Provide करवाया जायेगा। आपको उसके जैसे ही दूसरी File Documents बनाने होंगे।

Free Websites For Online Data Entry Jobs

  1. Freelancer.in
  2. Fiverr.com
  3. Captchatypers.com
  4. Peopleperhour.com
  5. Kolotibablo.com
  6. 2captcha.com
  7. Upwork.com
  8. Capitaltyping.com
  9. Megatypers.com

Data Entry Jobs से कितने पैसे कमा सकते है?

अगर आपका Skills, Interest, Ability, Work और Typing Speed अच्छी है तो आप इससे $500 से ऊपर भी कमा सकते है। ये आपके काम करने के तरीके के ऊपर सब Dependent होगा। वैसे इस काम से लोग Monthly $200 से लेकर $500 तक बहुत आसानी से कमा लेते है।

आखिर में :-

आशा करता हु की आपको आज की हमारी ये पोस्ट Online Data Entry Jobs Work From Home In Hindi Me Jankari जरुर पसंद आई होगी।  अगर आपका इससे Related कोई सवाल है तो आप हमें Comment करके बता सकते है। आपके सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करूँगा।

इसे देखे ☛ My11Circle App Download, Review और पैसे कैसे कमाये 

इसे देखे ☛ Sponsorship क्या है और Sponsorship कैसे लेते है?

अगर आप ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है तो हमारे ब्लॉग को Subscribe जरुर करे। यहाँ पर आपको हर रोज नई-नई जानकारी वाले आर्टिकल हिंदी भाषा में पढने को मिलेंगे। हमारी कोशिश भी यही रहेगी कि हम अपने पाठकों को हर रोज कुछ नया सिखा सकें।

 

शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

आपको ये पढना चाहिए

  • Apna Job App क्या है और इसका Use करके Job Search कैसे करें?

    Apna Job App क्या है और इसका Use करके Job Search कैसे करें?

  • eBook क्या है और eBook बनाकर पैसे कैसे कमाए?

    eBook क्या है और eBook बनाकर पैसे कैसे कमाए?

  • Amazon Flex Join करके Part Time में पैसे कैसे कमाये?

लेखक: गणेश हिवरकर

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हु। इस ब्लॉग पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हु।

Reader Interactions

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

फॉलो करें

लेटेस्ट रोजगार अपडेट्स और सरकारी योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो करें.

लेटेस्ट आर्टिकल

  • फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है – Film Director Kaise Bane
  • Pathan Movie Download on Telegram: Shah Rukh Khan’s latest movie leaked
  • मेरे मोबाइल में क्या खराबी है कैसे पता करें? जानिए आसान तरीका
  • सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है? Best Medical Store Near Me
  • कहानी लिखने के नियम क्या है?- कैसे एक अच्छी कहानी लिखें 2023

कैटेगरी चुने

  • अधिक (2)
  • इंस्टाग्राम बायो (21)
  • एसइओ (22)
  • टेक्नोलॉजी (122)
  • पैसे कैसे कमाए (73)
  • फुल फॉर्म (14)
  • फ्री डाउनलोड (14)
  • बिज़नेस (40)
  • बॅकलिंक (5)
  • ब्लॉग्गिंग (51)
  • मूवीज (15)
  • यूट्यूब (29)
  • योजना (10)
  • लाइफ सक्सेस (6)
  • वर्डप्रेस (21)
  • वेब होस्टिंग (4)
  • सोशल मीडिया (31)
close button

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

यहाँ पर आपको हर रोज नई-नई जानकारी वाले आर्टिकल हिंदी भाषा में पढने को मिलेंगे।

हमारी कोशिश भी यही है कि हम अपने पाठकों को हर रोज कुछ नया सिखा सकें।

ब्लॉग को सब्सक्राइब करे

हमारी नवीनतम पोस्ट की सुचना पाने के लिए अभी ब्लॉग को सब्सक्राइब करे!

हमें फॉलो करे


कॉपीराइट © 2022-2023हमारे बारे मेंसम्पर्क करेंप्राइवेसीमुख्यपृष्ठटॉप पर जाएँ।