How To Lock Facebook Profile :- अगर आप लोग भी अपने Facebook Profile को Secure रखना चाहते है। और आप Facebook Par Profile Lock Kaise Lagaye इसके बारे में सर्च कर रहे है तो आप सही जगह पर है। आज मै आपको “How To Lock Facebook Profile” इसके बारे में पूरी जानकरी देने वाला हु।
तो आज के इस आर्टिकल में हम लोग How To Lock Facebook Profile, Facebook Profile Lock Aur Unlock Kaise Kare, Facebook Par Profile Lock Kaise Lagaye, how to lock facebook profile in iphone, how to lock profile on facebook, Facebook Profile Par Lock Kaise Lagaye और Facebook Profile Ko Lock Kaise Kare इसे बारे में विस्तार से जानकारी लेंगे।
इसे देखे ☛ Pubg वालो को काबू कैसे करे?
इसे देखे ☛ Free Fire से पैसे कैसे कमाये?
How To Lock Facebook Profile In Hindi
दोस्तों Facebook आज के समय में कितना पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है शायद इसक बारे में किसी को बताने की जरूरत नहीं है। क्योकि आज ऐसा कोई भी इंटरनेट यूजर नहीं होगा जिसका Facebook अकाउंट नहीं है। आज हर कोई किसी की भी Facebook Profile देख सकता है। जिसमे हमारा मोबाइल नंबर, फोटो, हमारी Location जैसी जानकारी रहती है।
इसी बात का फायदा कुछ लोग उठाते है और हमारा डाटा चुराकर उसका गलत उपयोग करते है। इसलिए आजकल ज्यादातर लडकिया अपनी खुद की फोटो अपने प्रोफाइल पर लगाने से डरती है। उन्हें लगता है की कोई मेरी फोटो Download करके उसका गलत इस्तेमाल ना करे।
अगर आप भी इन्ही में से एक है और आपको भी अपनी प्रोफाइल का डाटा चोरी होने का डर है। तो आपके जानकरी के लिए बता रहा हु की, अब हमें डरने की कोई बात नहीं है। क्योकि फेसबुक हमें एक आप्शन देता है जिसके जरिये हम अपनी फेसबुक प्रोफाइल को लॉक कर सकते है।
इसे देखे ☛ Instagram Bio For Girls in Hindi
इसे देखे ☛ Instagram Bio For Boys in Hindi
अगर आप एक बार अपनी प्रोफाइल को लॉक करते है तो उसके बाद कोई भी आपकी प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले पायेगा और ना ही उसे डाउनलोड कर पायेगा। जिससे हमारा डाटा चोरी होने का डर नहीं रहता है और हम अपनी खुद की फोटो फेसबुक प्रोफाइल पर लगा सकते है।
आज से पहले फेसबुक पर ऐसा बहुत बार हुआ था कि कुछ लोग फेसबुक पर लड़कियों की फ़ोटो को डाउनलोड या स्क्रीनशॉट लेकर उनका गलत उपयोग कर रहे थे। इसलिए फेसबुक अपने यूजर के लिए Facebook profile lock फीचर लेकर आया है।
अगर आप लोग भी अपना फेसबुक प्रोफाइल लॉक करना चाहते है, लेकिन आप को How To Lock Facebook Profile इसके बारे में पता नहीं है। तो चलिए हम आपको How To Lock Facebook Profile In Hindi के बारे में विस्तार से बताते है।
इसे देखे ☛ pubg full form in hindi
इसे देखे ☛ PUBG से पैसे कैसे कमाये?
Facebook Profile Lock कैसे करे? (How To Lock Facebook Profile)
Step 1) सबसे पहले आपको अपने फेसबुक प्रोफाइल को लॉगिन करना है।
Step 2) फेसबुक प्रोफाइल लॉगिन करने के बाद आपको Setting मे जाना है।
Step 3) Setting मे जाने के बाद आपको Profile Locking का ऑप्शन दिखेगा उसपर आपको क्लिक करना है।
Step 4) आप आपको सबसे निचे Lock Your Profile का ऑप्शन दिखेगा उसपर आपको क्लिक करना है।
Step 5) अब आपको एक Message आएगा जिसमे आपको You’ve Locked Your Profile लिखा हुआ दिखेगा। इसका मतलब ये है की आपकी Facebook Profile “Successfully” Lock हो चुकी है।
तो दोस्तों इस तरह से आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल को बहुत आसान तरीके से Lock कार सकते है। जिसमे आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नाही है।
अगर आप अपने Facebook Profile को Unlock करना चाहते है। तो वो भी आप बहुत आसानी से कर सकते है। इसके लिये बस आपको कुछ स्टेप Follow करने होंगे। तो चलिए अब हम Facebook Profile Unlock कैसे करते है इसके बारे मे जानते है।
इसे देखे ☛ 900+Insta Bio For Girls In Hindi
इसे देखे ☛ 555+ Best Bio For Instagram Ideas
Facebook Profile Unlock कैसे करें?
Facebook Profile को Unlock करने के लिये आपको Same वही प्रोसेस करनी है जो आपने Unlock करने के लिये Use की थी।
आपको sabse पहले Setting मे जाना है एयर Profile Locking के ऑप्शन पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको एक Unlock का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करके आप अपने Facebook Profile को Unlock कार सकते है।
तो दोस्तों अब आपको पता चल ही गया होगा की कैसे हम अपने Facebook Profile को Lock और Unlock कर सकते है। अगर मुझसे कोई जानकारी Miss हो गई है तो आप मुझे कमेंट द्वारा जरूर बताये।
ये भी आप जरूर पढ़े
- New Girls WhatsApp Group Link List
- Indian Girls WhatsApp Group Links List
- Dramacool: Asian Drama, Movies and KShow English
- JalshaMoviez Hd 2021 – Download Bollywood Movies
- Youtube Whatsapp Group Link
- Moviesflix Pro: Free Download Hollywood Movies Movieflix
- SkymoviesHD Latest Bollywood Hollywood Hindi Movies
आखिर में :-
आशा करता हु की आपको हमारी आज की पोस्ट How To Lock Facebook Profile – Profile Lock और Unlock कैसे करे जरूर पसंद आयी होंगी। अगर आप ऐसी ही जानकरी सबसे पहले पाना चाहते है तो आप हमारे फेसबुक पेज और फेसबुक ग्रुप को जरूर ज्वाइन करें और इस आर्टिकल को भी अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
अपनी प्रतिक्रिया दें।