Instagram Deleted Post, Story और Reels Recover कैसे करे? :- आज के समय में Instagram बहुत ही Populer बन चूका है जिसके कारण इसका उपयोग बहुत से लोग कर रहे है। हम में से बहुत से लोग ऐसे भी है जो हर रोज Instagram पर Post, Story और Reels शेयर करते है।
हम बढ़ी मेहनत से Instagram Post या फिर Reels Create करते है और शेयर भी करते है। लेकिन हमारी एक गलती से कभी ना कभी हमारी Post, Story और Reels Delete हो जाती है। जिसकी वजह से हमारी पूरी मेहनत पानि में मिल जाती है। कुछ लोग तो बहुत परेशान भी हो जाते है।
अगर आप लोग भी ऐसी ही किसी समस्या से सामना कर रहे है तो आप सही जगह पर है। क्योकि आज की इस पोस्ट में हम लोग Instagram Deleted Post, Story और Reels Recover या Restore कैसे करे? इसके बारे में जानकारी लेने वाले है।
इसे देखे ☛ Instagram Bio For Girls in Hindi
इसे देखे ☛ Instagram Bio For Boys in Hindi
Instagram Deleted Posts, Story और Reels Recover करे?
आज के इस आर्टिकल में हम लोग जानेंगे की Deleted Instagram post को Recover कैसे करे? इसके साथ हम लोग Delete हुए Reels video और Story को भी Recover करने के बारे में सीखेंगे। ऐसे में अगर आपके Instagram Account से कोई Post, Story और Reels Video Delete हो गई है तो आप उसे फिर से Recover कर सकते है।
देखा जाए तो Instagram Deleted Post Restore करना इतना आसान नही होता है। लेकिन कुछ ऐसी Techniques है जिनसे कोई भी व्यक्ति अपने Account से Delete हो गए Post को Restore कर सकते है। तो आज हम उसी Techniques का इस्तेमाल करके हमारी Instagram Deleted Post Restore कैसे कैसे करते है इसके बारे में जानकारी लेंगे।
इसे देखे ☛ Instagram Account Hack Kaise Kare
Instagram Recently Deleted कैसे काम करता है?
जब भी आप लोग कोई Post, Reels, IGTV Videos और Stories Delete करते है, तो उन्हें तुरंत ही आपके इंस्टाग्राम अकाउंट से डिलीट किया जाता है और Recently Deleted फ़ोल्डर में ट्रान्सफर किया जाता है।
आप इन डिलीट किए गए पोस्ट को 30 दिन के अंदर वापस रिस्टोर सकते हैं। अगर आप 30 दिन के अंदर अपने Posts को रिकवर नहीं करते है तो पूरी Posts आपके इंस्टाग्राम अकाउंट से हमेशा के लिए ही डिलीट हो जाएगी और आप उन्हें कभी भी रिकवर नहीं कर सकेंगे।
इसे देखे ☛ SBI Account Balance Check Kaise Kare
Instagram Post Recover कैसे करे?
अगर आप Instagram पर कोई Photo या Video शेयर करते है। तो वो एक feed post के रूप में Share हो जाता है। अगर यहाँ से आपका कोई Photo, Video Delete हो जाता है तो आपको परेशान होने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है। क्योकि यहाँ पर मेरे द्वारा बताये गए आसान से स्टेप को Follow करके आप Instagram Deleted Posts को फिर से वापस कर सकेंगे।
Step 1) सबसे पहले आपको Instagram profile पर जाना है और Right Side में ऊपर आपको 3 लाइन पर क्लिक करके Setting में जाना है।
Step 2) Setting पर क्लिक करते ही आपके सामने बहुत सारे Options दिखेंगे। उसमें से आपको Account option पर क्लिक करना है।
Step 3) इसके बाद बाद एक Recently Deleted का ऑप्शन मिलेगा इस पर आपको क्लिक करना है।
Step 4) अब आपको यहाँपर सारे Instagram Deleted Posts आपको दिखाई देंगे। इसमें से जो भी recover करना है आप उसको सेलेक्ट करे।
Step 5) पोस्ट सेलेक्ट करने के बाद आपको Instagram Deleted Posts Restore option पर क्लिक करना है।
Step 6) अब लास्ट में आपको एक OTP verification करना होगा। आपके Gmail account से आपका Instagram Deleted Posts Recover हो जायेगा।
ऊपर बताई गई प्रोसेस बहुत ही आसान है और आप बिना Phone root किये और बिना किसी Application की मदद से डायरेक्ट Photo, Video को Restore कर सकते है।
इसे देखे ☛ घर बैठे Paise Kamane Ke Tarike
इसे देखे ☛ Online Data Entry Jobs Work From Home
Instagram IGTV Video Recover कैसे करे?
शायद आपको तो पता ही होगा की अगर कोई वीडियो एक मिनट या उससे बड़ा है तो वह IGTV पर पोस्ट किया जाता है। यहाँ पर बड़े-बड़े Video share किये जाते है और इसे आप एक YouTube channel कि तरह ही मान सकते है। ऐसे में अगर आपका कोई भी Important IGTV Video गलती से Delete हो चूका है। तो आपको परेशान होने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है।
क्योकि आपके अकाउंट में ऐसा एक Feature दिया गया है जो कुछ ही Minute में आपके IGTV Videos को फिर से Restore कर देगा और आपका वीडियो फिर से वापस मिल जायेगा।
Step 1) सबसे पहले तो आपको Instagram profile पर जाना है और Right Side में ऊपर आपको 3 लाइन पर क्लिक करके Setting में जाना है।
Step 2) Setting पर क्लिक करते ही आपके सामने बहुत से Options दिखेंगे। उसमें से आपको Account option पर क्लिक करना है।
Step 3) इसके बाद बाद एक Recently Deleted का ऑप्शन दिखेगा इस पर आपको क्लिक करना है।
Step 4) अब आपको यहाँ पर सारे IGTV Deleted Video मिल जायेंगे। जो भी Video आपको Restore करना है उसे आप सेलेक्ट करे और ऑप्शन में दिए गए रिस्टोर बटन पर क्लिक करे। कुछ समय बाद आपका वो वीडियो आपके फीड पर होगा।
इसे देखे ☛ Blogging से पैसे कैसे कमाए?
इसे देखे ☛ Online Paise Kaise Kamaye
Instagram Reels Video Recover कैसे करे?
अगर गलती से आपका Instagram Reels Video डिलीट हो जाता है तो इसे फिर से पोस्ट करने के लिए इंस्टाग्राम में दिए Restore Feature Reels के लिए बहुत जरुरी है और इसके माध्यम से डायरेक्ट अपने अकाउंट पर ही Instagram Deleted Posts Restore कर सकते है।
Instagram Reels Recover करने का तरीका भी बिलकुल Posts और IGTV जैसा है। आपको अकाउंट में से Recently Deleted Option में जाना है और वहा पर Reels Video मिल जायेगा। आप उन्हें बहुत आसानी से रिकवर कर सकते है। आपका वीडियो फिर से अकाउंट पर वापस आ जायेगा।
ये भी आप जरूर पढ़े
- New Girls WhatsApp Group Link List
- Indian Girls WhatsApp Group Links List
- 1000+ Blogger Whatsapp Group Link List 2021
- Youtube Whatsapp Group Link से Youtube Subscriber बढ़ाये
- New Technology WhatsApp Group Links 2021
आखिर में :-
आशा करता हु की आपको आज की हमारी यह पोस्ट Instagram Deleted Post, Story और Reels Recover कैसे करे? जरुर पसंद आई होगी। अगर आप ऐसी ही जानकारी हररोज पाना चाहते है तो हमारे Facebook Group को जरुर ज्वाइन कीजिये। जहापर मै हररोज पोस्ट की Notification देता रहता हु।
अपनी प्रतिक्रिया दें।