Best Instant Personal Loan Apps in India [2023] :- जब भी हम लोन के बारे में सोचते है तो हमारी आँखों के सामने बैंक्स, बहुतसे डाक्यूमेंट्स नजर आते है। लेकिन आज के समय में आप अपने स्मार्टफोन से सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदत से लोन ले सकते है। क्योंकि आजकल बहुतसी Instant Loan Apps मार्किट में आ चुकी है।
तो आज के इस आर्टिकल में मै आपको Top 5 Best Instant Personal Loan Apps in India के बारे में बताने वाला हु। इन सभी Loan App की मदत से आप बहुत ही आसान स्टेप को फॉलो करके लोन ले सकते है। इसमें आपको लगभग 15 जजर से लेकर 5 लाख तक का इंस्टेंट लोन मिल जाता है। तो चलिए अब हम Top 5 Best Instant Personal Loan Apps in India के बारे में विस्तार से जानते है।
इसे पढ़िए ➤ Personal Loan के बारे में ध्यान रखने वाले 7 बाते
इसे पढ़िए ➤ Insurance क्या है? और कितने प्रकार के होते है?
Instant Loan Apps क्या है?
हमारे जिंदगी में कई बार ऐसा समय आता है जब हमें अचानक से पैसे की जरुरत पड जाती है। ऐसी स्थिति में जो लोन बिना ज्यादा डॉक्यूमेंट दिखाए हमें मिलता है उसे ही Instant Loan कहा जाता है। और जो मोबाइल Apps इस प्रकार के लोन हमें देती है उनको ही Instant Loan Apps कहा जाता है।
Instant Loan Apps के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स
1) Identity Proof :- अगर आप लोन के लिए अप्लाई कर रहे है तो आपके पास आईडी प्रूफ के रूप में आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, और आपकी खुद की एक फोटो होना चाहिए।
इसे पढ़िए ➤ महिलाएं (Housewife) घर बैठे पैसे कैसे कमाए
इसे पढ़िए ➤ Entrepreneurship क्या है और Entrepreneur कैसे बने?
Instant Loan Apps सुविधा
1) यहापर आपको लोन के रूप में लगभग 9 हजार रुपये से लेकर 3 लाख तक का लोन मिल सकता है।
3) अगर आप किसी बैंक से लोन लेंगे तो लोन अप्रूव होने के लिए आपको कुछ दिनों का इंतजार करना पड़ेगा। लेकिन यहापर आपको उसी दिन अप्रूव मिल जाता है।
Instant loan Apps के लिए आवेदन करने की योग्यता
इसे पढ़िए ➤ Online Data Entry Jobs Work From Home
इसे पढ़िए ➤ घर बैठे Paise Kamane Ke Tarike
भारत की सर्वोत्तम Instant Loan Apps
1) Indiabulls Dhani Loan Apps
यह Indiabulls Dhani Loan Apps एक बहुत ही पुरानी Company हैं जिसकी शुरवात सन 1999 में हुई थी। इसके चेयरमैन और फाउंडर समीर गहलोत हैं और शायद अब इसके CEO अजीज मितल है। यह भारत की एक सबसे बड़ी Company है। और इसका मुख्य काम Real Estate Business हैं। जो की Housing Loan, Consumer Finance और Securities देने का काम करती है और इसका मुख्य हेडक्वार्टर गुड़गांव है।
Dhani App से Loan लेना बहुत आसान है। इसके लिए आपको बस कुछ Steps को Follow करना होता है। सबसे पहले आपको Dhani App को अपने मोबाइल में Download और Install करके Open करना होगा। इसके बाद आपको इसमे अपना एक Account बनाना है और उसके बाद अपना आधार Number Submit करके अपने Interest के हिसाब से Loan Amount डालकर Submit कर देना है। फिर आपको कुछ ही समय में Loan प्राप्त हो जायेगा।
क़िस्त(EMI) कितनी हैं :- Dhani Loan Apps से लोन की क़िस्त 3 महीने से लेकर 24 महीने तक है। अगर आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो आप indiabullsdhani.com की ऑफिसियल साईट पर विजिट कर सकते है या आप Customer Care Helpline No. 18604193333 पर Call लगाके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Dhani App से लोन लेने के लिए Documents :- Dhani App से आप कुछ ही समय में Online Process करके Loan को प्राप्त कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपको कुछ Document की आवश्यकता पढ़ती है जैसे की, Aadhar Card (आधार कार्ड), PAN Card और आपका Mobile Number (जो आपके Aadhar Card से लिंक होना चाहिए)
Dhani Apps को Download करने के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कीजिये। |
इसे पढ़िए ➤ Youtube से पैसे कैसे कमाए?
इसे पढ़िए ➤ घर बैठे पैसे कमाने के तरीके
2) Home Credit Loan Apps
होम क्रेडिट के साथ कैसे संपर्क करे :- होम क्रेडिट (Home Credit) के साथ संपर्क करने के लिए आप निचे दिए गए आप्शन का उपयोग कर सकते है :-
- (+91) -124-662-8888 पर कॉल कर सकते है।
- care@homecredit.co.in पर ईमेल भेज सकते है।
- होम क्रेडिट की साइट पर ऑनलाइन शिकायत फॉर्म भर सकते है।
Home Credit से लोन लेने के लिए Documents :- होम क्रेडिट (Home Credit) से आप कुछ ही समय में Online Process करके Loan प्राप्त कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपको कुछ Document की जरुरत पढ़ती है जैसे की, Id Proof, Address Proofऔर Bank Statement या Salary Slip.
Home Credit App को Download करने के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कीजिये। |
इसे पढ़िए ➤ Instagram Bio For Boys
इसे पढ़िए ➤ Instagram Bio For Girls
3) Bajaj Finserv Loan Apps:-
आपने बजाज फिनसर्व का नाम तो कभी ना कभी तो सूना ही होगा। मुझे लागत है की आपको इसके बारे में ज्यादा कुछ बताने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योकि लगभग 99% लोग Bajaj Finserv के बारे में जानते ही है। तो इसमें भी लोन लेने की प्रोसेस बहुत ही आसान है। इसमें आप अप्रोवेल के कुछ घंटे के भीतर ही लाखो रुपये का लोन प्राप्त कर सकते है।
बजाज फिनसर्व में पर्सनल लोन के साथ आप आकर्षक व्याजदर पर 25 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते है। इसमें लोन लेने के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस बहुत ही आसान है। बस आपको इसमें एक फॉर्म भरना होता है और अपना Loan Amount डालकर Submit कर देना है। अप्रोवल मिलते ही आपको 24 घंटे के भीतर लोन मिल जाएगा।
क़िस्त(EMI) कितनी हैं :- इसमें आपको एक कैलकुलेटर दिया जाता है। जिसकी मदत से आप आप लोन की क़िस्त कितनी होगी इसके बारे में पता कर सकते है।
Bajaj Finserv से लोन लेने के लिए Documents :- लोन लेने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट Submit करने होंगे। जिसमे आपको KYC डॉक्यूमेंट, कर्मचारी Id कार्ड, पिचले 2 महीने की सैलरी स्लिप और अपने सैलरी के अंतिम 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट माँगा जाएगा।
Bajaj Finserv Apps को Download करने के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कीजिये। |
इसे पढ़िए ➤ Telegram पर Channel बनाकर पैसे कैसे कमाये?
इसे पढ़िए ➤ Email Marketing से पैसे कैसे कमाये?
4) Indialends Personal Loan Apps
Indialends से लोन लेने के लिए Documents :- लोन लेने के लिए आपको आधार कार्ड(Adhaar card), पैन कार्ड (pan card), एड्रेस प्रूफ (Adress proof), सेल्फी (selfi) और पिछले 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट की जरुरत पड़ती है।
इसे पढ़िए ➤ Whatsapp से पैसे कैसे कमाए
इसे पढ़िए ➤ Battleground Mobile India से पैसे कैसे कमाए
5) KreditBee Personal Loan Apps
KreditBee App एक Instant Personal Loan देने वाली एक मोबाईल Application है। यह एप्लीकेशन NBFC के द्वारा Approved है। और RBI के नियमों के अनुसार अपना काम करती है। इस एप्पको 2018 मे गूगल प्लेस्टोर पर पब्लिश किया गया था। और अब तक इस App को 10 मिलियन यानि की 1 करोड़ लोगों के द्वारा डाउनलोड भी किया जा चुका है।
जो पूरे भारत में जरूरतमंद लोगों को इंस्टेंट लोन प्रदान करती है। आप इस ऐप की मदत से 2 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन बहुत आसानी से ले सकते है। यहापर आपको कम से कम ब्याज में ज्यादा से ज्यादा समय के लिए पर्सनल लोन प्रोवाइड किया जाता है। इस ऐप की मदत से आप अपने जरूरत के अनुसार लोन ले सकते हैं और उसे बहुत ही आसान किस्तों में वापस चुका सकते है।
क़िस्त(EMI) कितनी हैं :- KreditBee Loan App से लोन लेने के बाद आप उसे 3 महीने से 12 महीनों मे बहुत आसानी से EMI के द्वारा वापिस चुका सकते है।
KreditBee से लोन लेने के लिए Documents :- KreditBee Loan App से लोन लेने के लिए आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड, एक फोटो और सैलरी स्लिप की जरुरत पड़ती है।
KreditBee App को Download करने के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कीजिये। |
इसे पढ़िए ➤ 10+ Best Part Time Jobs From Home
इसे पढ़िए ➤ Apna Job App क्या है और इसका Use करके Job Search कैसे करें?
अपनी प्रतिक्रिया दें।