Part Time Jobs From Home :- आज के समय में हर कोई चाहता है की, हमारे घर काम के साथ या फिर पढाई के साथ पार्ट टाइम में भी कुछ कमाई हो जाए। अगर आप भी ऐसा ही सोच रहे है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए है। क्योकि आज के इस आर्टिकल में हम लोग 10+ Best Part Time Jobs From Home के बारे में जानकारी लेने वाले है। तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े।
तो आज हम देखंगे की वो कौने ऐसे Work From Home Jobs है जो पढाई के साथ भी किये जा सकते है। वैसे देखा जाए तो पढाई ही एक काम है और पढाई के साथ आपको कोई भी काम नहीं करना चाहिए। लेकिन हमारे देश में ऐसे बहुत से गरीब बच्चे है जो अपने कॉलेज की फीस भी नहीं भर सकते है। इसलिए आज मै आपको 10+ Best Part Time Jobs From Home के बारे में बता रहा हु जिसे आप करके अच्छी खासी कमी कर सकते है।
आप इसे जरुर पढ़े :- Battleground Mobile India से पैसे कैसे कमाए
आप इसे जरुर पढ़े :- Whatsapp से पैसे कैसे कमाए
Part Time Jobs From Home Work
ऐसे बहुत से लोग होते है जो सोचते है की, हमारे पास जो बचा हुआ खाली समय होता है उसका सदुपयोग करे और Work From Home Part Time Jobs के लिए समय निकाल सके। मै भी आपको यही कहूँगा की, अपना खाली समय बर्बाद करने से आपको कुछ भी फायदा नहीं होगा। इसलिय आप अपने खाली समय का सदुपयोग करे और कुछ पैसा कमा कर आपके जीवन में जो छोटी मोटी जरूरत है उसे पूरा करे।
आज के समय में आपको इंटरनेट पर बहुतसी वेबसाइट मिल जाएगी। जहापर आपको Online Part Time Jobs From Home मिल जायेंगे। आप वहापर अपना कीमती समय देंगे लेकिन आपके उस किमती समय के बदले में कुछ भी पैसे नहीं मिलेंगे। इसी कारण बहुतसे लोग है जो Online Part Time Jobs From Home की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं देते है।
आप पढ़ रहे है :- Part Time Jobs From Home
लेकिन ऐसे भी बहुतसे लोग भी हैं जो ऑनलाइन वर्क करते हैं लेकिन उन्हे काम करने के बाद भी पैसा नहीं मिलता है। इन सभी समस्याओं से बचने के लिए आज मै आपको Work From Home Jobs In Hindi के बारे में जानकारी बताने वाला हु। आज की इस पोस्ट के जरिये मै आपको Part Time Work From Home Jobs के बारे में सही जानकारी देने वाला हु। जिससे आपका समय बर्बाद नहीं होगा और आपको पूरा पैसा मिलेगा।
आप इसे जरुर पढ़े :- Instagram Bio For Boys
आप इसे जरुर पढ़े :- Instagram Bio For Girls
Part Time Jobs From Home In Hindi
तो दोस्तों यहापर मै आपको कुछ Part Time Jobs From Home देने जा रहा हु। जिसमें से आप किसी भी Jobs को पार्ट टाइम में करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। तो चलिए जानते है वो कौनसे Part Time Jobs From Home है।
1) ऑनलाइन ब्लॉगिंग- Part Time Jobs From Home
आज के समय मे Blogging सबसे अच्छा बिज़नेस है। जिसे आप घर बैठे और अपने समय के हिसाब से काम करके पैसा कमा सकते है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको पैसे भी कम लगते है। इसमें सिर्फ आपको डोमेन नाम और होस्टिंग खरीदने की जरुरत है। अगर आप होस्टिंग नहीं लेना चाहते है तो, आप फ्री वाला गूगल ब्लोगेर का इस्तेमाल करके अपनी साईट शुरू कर सकते हैं।
आप पढ़ रहे है :- Part Time Jobs From Home
जिसमे आपको बहुत सारी डिजाईन आपके ब्लॉग के लिए उपलब्ध होती है। जिनका उपयोग कर आप सिर्फ लिखना शुरू कर सकते हैं। इसके बाद जैसे जैसे आपका ब्लॉग पोपुलर हो जायेगा आपकी इनकम होने लगेगी। अगर आपको ब्लॉग क्या है और ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए? इसके बारे में पता नहीं है तो आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते है। या फिर ब्लॉग केटेगरी में जाकर आप हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल को पढ़ सकते है।
आप इसे जरुर पढ़े :- ब्लॉग क्या है और ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए
2) YouTube Channel बनाये – Part Time Jobs From Home
आज के समय YouTube के बारे में हर व्यक्ति जानता है और इसका इस्तेमाल भी करता है। Youtube का ज्यादातर इस्तेमाल Videos, Movies, Songs ये सब देखने के लिए किया जाता है। क्योंकि Youtube में दुनिया के सारे Videos उपलब्ध होते है। YouTube एक लोकप्रिय Website होने के साथ-साथ दुनिया की सबसे बड़ी Video Sharing Website भी है।
आप पढ़ रहे है :- Part Time Jobs From Home
यहाँपर आपको लगभग सभी भाषाओं में Videos देखने को मिल जाएँगे। इस Website का Video संग्रह बहुत ही बड़ा है जिसका अंदाजा लगाना बहुत ही मुश्किल है। लेकिन आपने कभी सोंचा है कि Youtube पर इतने सारे Videos आते कहाँ से है।
तो इन Videos को आप और हम जैसे लोगों द्वारा ही अपलोड किये जाते है। और यहाँ से हम पैसे भी कमा सकते है। लेकिन इसके लिये आपको Youtube Channel बनाना होता है। अगर आपको YouTube Channel कैसे बनाये? इसके बारे में पता नहीं है तो आप इसे पढ़ सकते है।
आप इसे जरुर पढ़े :- YouTube Channel कैसे बनाये?
3) eBook बनाये – Part Time Jobs From Home
अगर आपमें कोई भी हुनर है और आप इसे लोगो के साथ Share करना चाहते है तो आप अपनी इ-बुक बनाकर इसे Online Sell कर करके पैसे कमा सकते है। आप अपनी eBook को Online E-Commerce Site जैसे की Aamazon, Flipkart, Snapdeal जैसी Website पर भी Sell कर सकते है। अगर आपको लिखना आता है और आपके पास Computer या फिर Mobile है तो आप इ-बुक बहुत आसानी से लिख सकते है।
आप पढ़ रहे है :- Part Time Jobs From Home
अगर आप Mobile से eBooks बनाने की सोच रहे है तो आपको Playstore से Microsoft Word नाम की एक Application Download करनी होगी। आपको Playstore पर ऐसी बहुतसी Application मिल जायेगी। इनमे से आप किसी भी एक Application को Download करके अपनी eBook लिख सकते है। अगर आपको eBook क्या है और eBook बनाकर पैसे कैसे कमाए? इसके बारे में पता नहीं है तो आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है?
आप इसे जरुर पढ़े :- eBook क्या है और eBook बनाकर पैसे कैसे कमाए?
4) URL Shortener वेबसाइट बनाये
URL Shortener एक Website होती हैं जिसमे हम अपनी किसी भी Url को Short कर सकते है। मतलब की हम किसी Url को छोटा कर सकते है। जब कोई भी उस Short किये हुए Link को Open करता है, तो वो User सबसे पहले उस URL Shortener Website पर जायेगा। जिस URL Shortener Website द्वारा उस Url को Short किया है। इसके बाद वो यूजर Redirect होकर हमारे Main website पर आ जाता है।
जिससे की हमारे द्वारा उस URL Shortener Website पर Traffic जायेगा। और इसके बाद वो Traffic Redirect होकर हमारे खुद के Website पर जाता है। जिससे URL Shortener Website की अच्छी कमाई होती है और URL Shortener Website उसमे से कुछ हिस्सा URL Short करके Link शेयर करने वालो को देता है। अगर आपको URL Shortener Website से पैसे कैसे कमाये? इसके बारे में पता नहीं है तो आप इसे पढ़ सकते है।
आप इसे जरुर पढ़े :- URL Shortener Website से पैसे कैसे कमाये?
5) Email Marketing कीजिये
Marketing का मतलब लगभग सभी लोगो को पता ही होगा। लेकिन जिनको पता नहीं है, उन्हें मै बता दू की, Marketing मतलब Promotion करना है। और जिन Products, Services का Promotion हम लोग Email के माध्यम से करते है उसे Email Marketing कहा जाता है।
अगर आप लोग एक अच्छे Email Marketer बनना चाहते है, तो आपके पास एक Website या Blog होना जरुरी नहीं है। अगर आपके पास Website या Blog नहीं है फिर भी आप बिना Website या Blog के भी एक अच्छी Email Marketing कर सकते है। लेकिन Email Marketing करने के लिए आपके पास एक Tool होना बहुत ही जरुरी है और साथ में आपका एक Mail Id भी चाहिए।
आप पढ़ रहे है :- Part Time Jobs From Home
ये काम आप Software की मदत से भी कर सकते है। जिसमे आपको बहुत तरीके के Tool इस्तेमाल करने के लिए मिल जाते है। जिससे आपको अपने Subscriber को एक एक करके Mail करने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी। एक ही Mail से आप एक साथ सभी को मेल Send कर सकते है।
Email marketing शुरू करने से पहेल आपको Email Address का संग्रहण करना होगा। और सभी Email Address ऐसे होने चाहिए जिन्हें लोग खोलते है और पड़ते है। तभी आप एक सफल Email Marketing कर सकते है और Email Marketing से पैसा कमा सकते है। इसके लिए आप Email Marketing क्या है? Email Marketing से पैसे कैसे कमाये? ये आर्टिकल पढ़ सकते है।
आप इसे जरुर पढ़े :- Email Marketing क्या है? Email Marketing से पैसे कैसे कमाये?
6) Facebook / Instagram Page से कमाई
आप में से ऐसे बहुत से लोग है जो फेसबुक या इंस्टाग्राम का उपयोग करते होंगे। वहापर हमें बहुतसी पोस्ट जैसे की Photos, videos हमे देखने को मिलते है। लेकिन आपने कभी ये सोचा है की ये लोग इतनी मेहनत क्यों करते है? तो आपके जानकारी के लिए बता देता हु की, इन लोगो को यहाँ से पैसे मिलते है।
लेकिन इसके लिए आपको इंस्टाग्राम ओर फेसबुक पेज के फोल्लोवेर्स बढ़ने होते है इसके बाद ही आप यहाँ से पैसे कमा सकते है। जैसे की अगर आपके इंस्टाग्राम पेज पर 100k followers है तो आप एड्स के माध्यम से कमाई कर सकते है। Facebook पर आप Video Creaters बनकर अपने video को अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं।
आप पढ़ रहे है :- Part Time Jobs From Home
यहा आपके पेज पर 10 हजार फोल्लोवर्स होने जरुरी है। उसके बाद ही आप फेसबुक पेज को मौनटाईज कर सकते है और घर बैठे पैसे कमा सकते है। अगर आप फेसबुक और Instagram से पैसे कैसे कमाते है इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते है।
आप इसे जरुर पढ़े :- Facebook से पैसे कैसे कमाए
आप इसे जरुर पढ़े :- Instagram से पैसे कैसे कमाए?
7) Meesho के साथ Online Selling करके
Meesho एक Reselling App है, जिसके जरिये हम बिना किसी Investment के अपना खुद का business शुरू कर सकते है। आपको इस Companies के Product को Online या फिर Offline बेचना होता है। जिसकी मदद से आप घर बैठे Part Time या फिर Full Time अपना Business शुरू कर सकते है।
Meesho App एक ऐसी App है जहापर आप हजारो Product को अपने अनुसार उसकी किंमत निर्धारित करके उसे किसी को भी बेच सकते है। और इससे आप हर महीने 30000 रूपये तक कमा सकते है। इसके लिए बस आपके पास Marketing और Share करने की थोड़ी Knowledge होनी चाहिये।
आप पढ़ रहे है :- Part Time Jobs From Home
मतलब की Meesho App में आपको किसी Product की Details दी जाती है। आपको उन Products को Online या फिर Offline बेचना होता है। बस ये काम करने का पैसा हमें Meesho Apps देती है। इसके बारे में विस्तार से जानकारी लेने के लिए आप Meesho Apps क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए यह आर्टिकल जरुर पढ़े।
आप इसे जरुर पढ़े :- Meesho Apps क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए
8) Online Data Entry Jobs करके
आपको Internet पर ऐसी बहुतसी वेबसाइट मिल जायेगी। जो Online Data Entry Jobs करने की आपको Facility देती है। और आपको इसमें काम के हिसाब से पैसे भी दिए जाते है। जिस प्रकार से एक Typist का काम Computer पर Type करना होता है, ठीक उसी तरह Text और Number को Computer Program पर Type करने के काम को Data Entry कहा जाता है।
जैसे की हमें इसके नाम से ही पता चलता है की Data Entry का मतलब Data Enter करना। और इसी काम को करने वाले व्यक्ति को हम Data Entry Operator कहते है। यह काम हम Ms Excel, Ms Office, Wordpad जैसे बहुतसे Software पर कर सकते है।
आप पढ़ रहे है :- Part Time Jobs From Home
इसके अलावा Web Research, AD Poating, Excel Entry, Spelling Check, Scanning, Data Convercion इत्यादि काम Data Entry के अंदर ही आते है। अगर आप इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो Online Data Entry Jobs Work From Home In Hindi को पढ लीजिये।
आप इसे जरुर पढ़े :- Online Data Entry Jobs Work From Home In Hind
9) Affiliate Marketing में पार्ट टाइम काम करके
अगर हम Affiliate Marketing को आसान भाषा में समजने की कोशिश करे तो आपको किसी दुसरे Company के Product को Promote करना होता है। और आपके Promote करने से उस Company के जितने भी Product Sell होंगे, उसके बदले में आपको कुछ Commission मिलता है।
आप पढ़ रहे है :- Part Time Jobs From Home
कंपनी के द्वारा दिए जाने वाले Commission भी दो तरह के होते है, पहला जिसमे आपको एक Exact Amount दिया जाता है और दूसरे तरीके में आपको एक Commission Rate दिया जाता है। जिसमे यह होता है की, आपके द्वारा जितने भी Product Sell किये जायेंगे। उसके इतने इतने प्रतिशत आपको Commission मिल जायेगा। अगर आप इसके बारे और भी जानकारी पाना चाहते है तो Affiliate Marketing Kya Hota Hai In Hindi को पढ़ सकते है।
आप इसे जरुर पढ़े :- Affiliate Marketing Kya Hota Hai In Hindi
10) Online Article Writing कीजिये
आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाना बहुत ही आसान हो चूका है। अगर आपके पास टैलेंट है तो आप Online Article Writing Jobs कर सकते हैं। ऑनलाइन Online Article Writing में आप अलग अलग ब्रांड की कंपनियों , टेलीविजन चैनल , मैगजीन, फ्रीलांस साइड , ब्लॉक आदि को अच्छे कंटेंट देखकर आप इन्हें कंटेन प्रोवाइड कर सकते हैं।
आप पढ़ रहे है :- Part Time Jobs From Home
इसके बदले में आपको एक अच्छी खासी रकम मिल जाएगी। Article Writing Work आप अपने घर में रहकर भी कर सकते हैं। इसमें आपको किसी भी तरह से कोई भी बंधन नहीं होता है। आप अपने क्लाइंट को यह काम करके देंगे तो उसके बदले में वह आपको पेमेंट करेगी। इसके बारे में विस्तार से जानकारी लेने के लिए Online Article Writing से पैसे कैसे कमाये यह आर्टिकल पढ़ सकते है।
आप इसे जरुर पढ़े :- Online Article Writing से पैसे कैसे कमाये
आखिर में :-
आशा करता हु की आपको आज की हमारी यह पोस्ट 10+ Best Part Time Jobs From Home – घर से पार्ट टाइम जॉब जरुर पसंद आई होगी। अगर आपके पास भी Part Time Jobs From Home के बारे में कुछ आइडियाज है तो हमें जरुर बताये और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर कीजिये।
अपनी प्रतिक्रिया दें।