PMEGP Loan Online Apply : बढ़ते समय के साथ साथ लोगो के व्यवसाय करने की चाहत और तरीके भी बदलने लगे है। ऐसा कोई व्यक्ति नही है जो अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना नही चाहता है। लेकीन उनके पास पैसा नही होने के कारण उनका व्यायसाय करणे का सपना सपना हि रह जाता है। लेकीन अब उन्हें चिंता करने की बिलकुल भी जरुरत नही है।
क्योंकि अब केंद्र सरकार द्वारा एक ऐसे प्रोग्राम कि शुरूवात कि गई है, जिसमे उन्हें व्यवसाय के लिए लोन दिया जायेगा। साथ ही साथ उस लोन पर 35% सब्सिडी भी दी जायेगी। तो इस आर्टिकल में हम इसी योजना के बारे में विस्तृत जानकारी लेने जा रहे है, तो इस पोस्ट को आप अंतः तक पूरा पढ़े –
☛ Instagram Bio For Girls |
☛ Instagram Bio For Boys |
☛ Insta Bio For Girls In Hindi |
☛ Instagram Vip Bio For Boys & Girls |
प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP ) क्या है?
पीएमईजीपी भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई ऋण योजना है? इस योजना के तहत हमारे देश के बेरोजगार नागरिकों को अपना खुद का रोजगार शुरू करने के लिए 50 लाख रुपये तक का ऋण दिया जाएगा। शहरी और ग्रामीण दोनों जिलों के नागरिक पीएमईजीपी लोन योजना (PMEGP Loan Yojana) का लाभ उठा सकते हैं।
PMEGP Loan योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा अधिकसे अधिक नागरिकों को ऋण प्रदान किया जायेगा। इस योजना के तहत देश के जो भी इच्छुक लाभार्थी अपना रोजगार शुरू करने के लिए केंद्र सरकार से ऋण लेना चाहते हैं वो पीएमईजीपी ऋण योजना के तहत आवेदन कर सकते है।
योजना का नाम | प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम 2024 |
योजना की शुरुआत | केंद्र सरकार द्वारा |
योजना के लाभार्थी | देश में नए व्यवसाय शुरू करने वाले व्यवसायी |
योजना का लाभ | 10 लाख तक का लोन और लोन पर सब्सिडी |
योजना में आवेदन | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम 2024 | यहाँ क्लिक करें |
PMEGP योजना 2024 के लाभ और विशेषताएं –
PMEGP Loan Aadhar Card के लाभ और इसकी विशेषताएं कुछ इस प्रकार है –
- इस योजना के माध्यम से छोटे, सूक्ष्म और मध्यम वर्ग के व्यापारियों को रोजगार दिया जायेगा।
- इस योजना के माध्यम से लोन की राशि 2 से 10 लाख तक की होगी।
- योजना के माध्यम से मिलने वाले लोन पर ग्रामीण ईलाकों में 35% और शहरी ईलाकों में 25% तक की सब्सिडी दी जाती है।
- योजना के माध्यम से दिए जाने वाले लोन पर नियमानुसार सब्सिडी दी जायेगी जो की अलग अलग वर्ग के लोगो के लिए अलग अलग होगी।
- इस योजना के लाभार्थी देश के वो सभी युवा और व्यवसायी होंगे जो अपना खुद का व्यवसाय करना चाहते है।
☛Best Facebook Stylish Name |
☛अपने गांव का मौसम कैसे देखें |
☛मोबाइल चोरी हो जाये तो क्या करे |
☛प्यार मे कोई धोखा दे तो क्या करे |
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना की पात्रताएं –
इस योजना हेतु कुछ जरुरी पात्रताएं इस प्रकार है –
- इस योजना में आवेदन करने हेतु आवेदक कि उम्र 18 साल से अधिक होना जरुरी है।
- जो खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते है वो इस योजना के माध्यम से लोन ले सकते है।
- इसके साथ ही आवेदक का उद्योग आधार होना जरुरी है।
- व्यवसाय के लिये ली गई जमीन पर कोई बेनिफिट इस योजना के माध्यम से नही दिया जाएगा।
- आवेदक के पास आधार कार्ड होना बहुत जरुरी है साथ ही मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना जरुरी है।
PMEGP Loan Online Apply Kaise Kare
Step 1. PMEGP Loan Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
Step 2. अब होम पेज पर दिए गए PMEGP के आप्शन पर क्लीक करना होगा।
Step 3. अब आपको दिए गए Application for New Unit के आप्शन पर क्लिक करना है। अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुलेगा जिसे आपको भरना होगा।
Step 4. इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी प्रकार की जानकारी यहा पर दर्ज करना है, जैसे आवेदक का नाम, आधार कार्ड नंबर, डिस्ट्रिक्ट, स्टेट, जन्मतिथि, अड्रेस बैंक से संबंधित जानकारी।
Step 5. सभी जानकारी को पूर्ण रूप से भरने के बाद आपको Save Applicant Data के ऑप्शन में क्लिक करना है। अब आप इसका प्रिंट आउट निकाल के इस फॉर्म को अपने kvic /KVIB या DIC मे दें जहाँ से आपने लोन के लिए आवेदन किया है।
अगर आपका प्रोजेक्ट सेलेक्ट होता है तो यह फॉर्म बैंक में भेजा जायेगा। बैंक में आपको सभी दस्तावेज को जमा करना होगा जो आपके लोन के लिए वेरिफाई होंगे।
इसके बाद बैंक के द्वारा आवेदन पत्र को संसाधित किया जायेगा और प्रोजेक्ट स्थान का निरीक्षण भी किया जायेगा। फिर बैंक के द्वारा आपको ऋण लेने के लिए मंजूरी दी जाएगी और फॉर्म को kvic / kvib / dic में जमा कर दिया जायेगा।
अब इतना करणे के बाद आपको EDP प्रशिक्षण प्रमाणपत्र को प्राप्त करना है। इसके बाद प्रमाण पत्र को kvic / kvib / dic और बैंक में जमा करना है। इस तरह आपकी सब्सिडी सरकार द्वारा बैंक मे भेजी जाएगी।
☛ अपने आस पास Job कैसे ढूंढे |
☛ घर बैठे काम देने वाली कंपनी |
☛ मोबाइल से AI Video कैसे बनाये |
☛ Dream11 पर आज कौनसी टीम बनानी चाहिए |
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. पीएमईजीपी के तहत प्रदान की जाने वाली अधिकतम प्रोजेक्ट कॉस्ट कितनी है?
उत्तर: इस योजना के तहत किसी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के प्रोजेक्ट के लिए 50 लाख और सर्विस यूनिट के प्रोजेक्ट के लिए 20 लाख रु तक का लोन प्रदान किया जाता है।
प्रश्न. क्या पीएमईजीपी के तहत लोन लेने के लिए कोलैटरल/ सिक्योरिटी जमा कराने की ज़रूरत पड़ती है?
उत्तर: नहीं, पीएमईजीपी योजना के तहत 10 लाख रुपये तक की लागत वाले प्रोजेक्ट के लिए कौलैटरल या सिक्योरिटी प्रदान करने की कोई ज़रूरत नहीं है। पीएमईजीपी योजना के तहत CGTMSE, 5 लाख रु से 50 लाख रु तक के प्रोजेक्ट के लिए कोलैटरल गारंटी प्रदान करता है।
प्रश्न. PMEGP के अंतर्गत कौन से बिज़नेस आते हैं?
उत्तर: PMEGP के अंतर्गत आने वाले बिज़नेस की प्रोजेक्ट लिस्ट को चेक करने के लिए, आप नीचे दी गई लिंक पर जा सकते हैं: https://www.kviconline.gov.in/pmegp/pmegpweb/docs/jsp/newprojectReports.jsp
प्रश्न. पीएमईजीपी सब्सिडी क्या है?
उत्तर: प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) सब्सिडी भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली एक क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी है जिसमें लाभार्थी को कुल प्रोजेक्ट कॉस्ट पर 15% -35% तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है। यह सब्सिडी देश भर में व्यक्तियों और एमएसएमई द्वारा प्रमुख रूप से प्राप्त की जा सकती है।
प्रश्न. कितनी मार्जिन मनी (सरकारी सब्सिडी) मंज़ूर की जा सकती है?
उत्तर: मार्जिन मनी सरकारी सब्सिडी के समान ही होती है जो कुल प्रोजेक्ट कॉस्ट की 15% – 35% है।
प्रश्न. पीएमईजीपी योजना के तहत कौन लोन ले सकता है?
उत्तर: नीचे दी गई संस्थाएं पीएमईजीपी योजना के तहत लोन ले सकती हैं:
- स्वयं सहायता समूह (एसएचजी)
- चैरिटेबल ट्रस्ट
- सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट, 1860 के तहत रजिस्टर्ड सोसायटी
- प्रोडक्शन को-ऑपरेटिव सोसायटी
प्रश्न. अगर मैं 28 साल का हूं और 10वीं पास हूं, तो क्या मैं पीएमईजीपी के तहत लोन के लिए अप्लाई कर सकता हूं?
उत्तर: हां, आवेदक जिनकी आयु 18 वर्ष और उससे अधिक है और जिन्होंने आठवीं कक्षा पास कर रखी है, वे पीएमईजीपी योजना के तहत लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कोई अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है, हालांकि बैंक अधिकतम आयु सीमा निर्धारित करने के लिए अपनी योग्यता शर्तों का उपयोग कर सकते हैं।
☛ Hashtags for Instagram Reels |
☛ Hidden Face Dp For Girls |
☛ Stylish FB Cover Photo |
☛Instagram Captions For Boys |
प्रश्न. पीएमईजीपी लोन कितने समय में मिल जाता है?
उत्तर: लगभग 16 दिनों का ट्रेनिंग प्रोग्राम पूरा होने के बाद, बैंक/लोन संस्थान पीएमईजीपी के तहत लगभग 2 महीने के अंदर लोन राशि प्रदान कर सकते हैं।
प्रश्न. क्या लोन राशि के इस्तेमाल पर कोई दिशा-निर्देश हैं?
उत्तर: पीएमईजीपी लोन के लिए ज़रूरी है कि वर्किंग कैपिटल संबंधी खर्च मार्जिन मनी लॉक होने के बाद 3 वर्षों में कम से कम एक बार कैश क्रेडिट लिमिट के बराबर होना चाहिए। इसके अलावा, यह मंज़ूर हुई लिमिट के यूटिलाइजेशन के 75% से कम नहीं होना चाहिए।
प्रश्न. मेरे कोई वर्किंग कैपिटल संबंधी खर्च नहीं है। क्या मुझे पीएमईजीपी लोन मिल सकता है?
उत्तर: हाँ, आप ये लोन ले सकते हैं। इसके लिए रीजनल ऑफिस या बैंक शाखा के नियंत्रक से आपके खर्चों के ब्रेकअप की मंज़ूरी चाहिए होती है जिसमें वर्किंग कैपिटल संबंधी खर्च शामिल नहीं होना चाहिए।
प्रश्न. क्या मुझे फास्ट फूड रेस्तरां के लिए पीएमईजीपी लोन मिल सकता है?
उत्तर: हां, आप फास्ट-फूड रेस्तरां शुरू करने के लिए पीएमईजीपी योजना के तहत लोन प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप लोन लेने की योग्यता शर्तों को पूरा करते हैं तो आप भारत सरकार द्वारा ऑफर की जाने वाली कुल प्रोजेक्ट कॉस्ट के 90% तक की पीएमईजीपी सब्सिडी का भी लाभ उठा सकते हैं। पीएमईजीपी सब्सिडी 15% – 35% तक होगी जो लोन राशि पर निर्भर करता है।
प्रश्न. क्या पीएमईजीपी लोन लेने के लिए किसी विशेष डिग्री का होना ज़रूरी है?
उत्तर: अगर आवेदक 10 लाख रु. तक की लागत वाली सर्विस यूनिट और 25 लाख रु. तक की लागत वाली मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए लोन लेना चाहता है, तो आवेदक का कम से कम 8 वीं पास होना ज़रूरी है।
प्रश्न. क्या शहरी क्षेत्र में रहने वाला व्यक्ति पीएमईजीपी लोन ले सकता है?
उत्तर: हां, यह लोन योजना सभी योग्य आवेदकों के लिए उपलब्ध है, चाहे वे कहीं भी रहें। हालांकि, कितनी सब्सिडी मिल सकती है, इस पर कुछ प्रतिबंध लगे हुए हैं। उदाहरण के लिए, शहरी क्षेत्रों में सामान्य वर्ग के लिए सब्सिडी 15% है, जब कि ग्रामीण क्षेत्रों में यह 25% है। कमजोर वर्गों के लिए यह शहरी क्षेत्रों में 25 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्रों में 35 प्रतिशत है।
प्रश्न. पीएमईजीपी लोन के तहत मार्जिन मनी क्या है? यह मुझे कैसे फायदा पहुंचाता है?
उत्तर: मार्जिन मनी खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) से मिलने वाली सब्सिडी होती है। यह वह राशि है जो सरकार पीएमईजीपी लोन के तहत आपके बिज़नेस में योगदान करती है। यह मार्जिन मनी बैंक को दी जाती है और इसका लॉक-इन पीरियड 3 साल तक होता है।
प्रश्न. क्या बैंक मुझे मार्जिन मनी प्रदान करेगा?
उत्तर: हां, बैंक आपको लॉक-इन पीरियड के बाद मार्जिन मनी देता है, बशर्ते आपने अपने फंड का उपयोग बैंक द्वारा प्रदान किए गए दिशानिर्देशों के अनुसार किया हो।
☛ कोई भी वीडियो डाउनलोड कैसे करें? |
☛ प्रो हेडशॉट हैकर कैसे बनें? |
☛ फ्री फायर में डायमंड हैक कैसे करें? |
☛ N Mobile App Login कैसे करे |
आखिर मे :
आशा करता हु कि आपको आज का हमारा यह लेख PMEGP Loan Online Apply Kasie Kare जरूर पसंद आया होगा। अगर आपका इससे संबंधित कोई भी सवाल है तो आप नीचे Comment करके हमे बता सकते है। आपके हर एक सवाल का बहुत हि जलद जवाब दिया जायेगा। और ऐसी हि पोस्ट को हररोज पढने के लिये हमारे ब्लॉग को Follow जरूर करे।
अपनी प्रतिक्रिया दें।