सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है :- बदलते युग में बीमारियाँ बढ़ती ही जा रही हैं। आज हर एक इंसान किसी ना किसी बीमारी से जूझ रहा है। ऐसे में समय से दवाई लेना बहुत ही जरूरी है। इसके लिए आपको इस बात का ज्ञान होना बहुत जरुरी है की आपके एरिया में सबसे नज़दीक दवा की दुकान कहाँ पर है।
अगर आपको सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है यह जानना है तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं। क्योकि आज की इस पोस्ट में हम आपको सबसे पास की दवा की दुकान कहा है और कब तक खुली रहेगी कैसे पता करे इसके बारे में बताएँगे।
तो अगर आप भी दवा की दुकान ढूंढ़ते ढूंढ़ते परेशान हो चुके हैं और जानना चाहते हैं कि सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है। तो हम आज अपको ऐसे कुछ आसान तरीके बताते हैं जिससे आप आसानी से पता कर सकते है। तो बिना देर किये चलिए जानते हैं।
सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है?
सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है इसका लोकेशन जानने के लिए Google Map एक बहुत ही बढ़िया ऐप है। इस ऐप की मदत से आप सबसे सरल और बढ़िया तरीको से सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है पता लगा सकते है। इसमें आपको सिर्फ गूगल पर सर्च करना है या Google Assistant पर बोलें सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है।
लेकिन आपको ध्यान रखना है उस टाइम आपके मोबाइल की लोकेशन ऑन होनी चाहिए। क्यूंकि लोकेशन ऑन होने पर ही गूगल मैप आपको सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है इसकी लोकेशन सही बता पाएगा।
अगर आपके मोबाइल फोन की लोकेशन बिलकुल ठीक है तो आपको मैप बिलकुल सटीक लोकेशन बताएगा। अब हम आपको सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है इसके बारे में स्टेप बाई स्टेप बताने जा रहे हैं। जो आपको सबसे पास की दवा की दुकान ढूंढने में मदद करेगी।
Step 1. सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है यह पता करने के लिए आपको सबसे पहले आप अपने लोकेशन ऑन करे और गूगल मैप एप्लीकेशन को ओपन करें।
Step 2. गूगल मैप एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आपको Hospitals & Clinics वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 3. Hospitals & Clinics के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं अब आपके सामने आस पास के सभी दवा की दुकान आ जाएंगे।
Step 4. अब आप अपने मन के अनुसार सबसे पास वाली दवा की दुकान पर जा सकते हैं और वहा से दवा ले सकते हैं।
अब देख सकते हैं कि कौनसा दवा की दुकान खुला है और कौनसी दवा की दुकान कब तक खुला रहेगा। तो इस प्रकार से आप सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है यह आसानी से पता लगा सकते हैं।
इस तरह से आप अपने सबसे पास की दवा की दुकान के बारे में पता लगा सकते हैं। दवा की दुकान लोकेशन के पास आपको डायरेक्शन का एक ऑप्शन भी दिखाई देगा। जिस आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको आपकी लोकेशन से दवा की दूकान तक एक डायरेक्शन गूगल मैप पर दिखाई जाती है। इसकी मदद से आप दवा की दुकान की लोकेशन को और भी आसानी से पता कर सकते हैं।
सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है बताओ
दोस्तों अगर आप गूगल से यह सवाल पूछते हैं कि सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है बताओ। तो ऐसे में आपको बताना चाहूंगा कि आप अपने पास के दवा की दुकान पता करने के लिए गूगल मैप पर जाकर Hospitals & Clinics वाले ऑप्शन पर क्लिक करके बहुत आसानी से पता कर सकते हैं कि सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है।
गूगल सबसे पास की दवा की दुकान कहां है बताइए
दोस्तों अगर आप गूगल से पूछते हैं कि गूगल सबसे पास की दवा की दुकान कहां है बताओ। तो ऐसे में आपको बता दूं कि आप अपने पास की दवा की दुकान जानने के लिए गूगल पर Medical Shop Near Me लिखकर सर्च करें। आपके सामने आसपास के सभी दवा की दुकान की लिस्ट आ जाएगी।
पास की दवा की दुकान कब तक खुली रहेगी?
अगर आप पता करना चाहते हैं कि आपके पास की दवा की दुकान कब तक खुली रहेगी। तो इसके लिए आप सबसे पहले गूगल मैप एप्लीकेशन को ओपन करें और hospitals & clinics वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे। बाद में बगल में दिए गए open now ऑप्शन को सिलेक्ट करें। इतना करने के बाद आपको पता चल जाएगा कि आपके पास के कौन सा दवा की दुकान कब तक खुला रहेगी।
कुछ अन्य App जिनके माध्यम से आप सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है पता कर सकते हैं।
Apollo Pharmacy – यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है जहापर आप दवाइयाँ आर्डर कर सकते हैं। अपोलो फार्मेसी में आप अपनी लोकेशन या डिलीवरी पिनकोड डालने के बाद आर्डर कर सकते हैं। यहापर अपको अपनी सिटी चूस करने के बाद ऑनलाइन डॉक्टर्स कंसल्टेशन भी कर सकते हैं। इसके साथ साथ यहाँ पर आप Lab test online book भी कर सकते है।
1Mg – यह एक ऑनलाइन ऐप और वेबसाइट है जहापर online दवाइयाँ मंगाई जाती हैं। आपकी लोकेशन भरने के बाद यहापर आप Labtests, Ayurveda medicines, Doctors Consult, और Health products order कर सकते हैं। यह ऐप बहुभाषी है जिससे हर कोई प्रयोग कर सकता है।
आखिर में :
आशा करता हु की आपको आज का हमारा यह आर्टिकल सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है? Medical Store Near Me जरूर पसंद आया होगा। अगर आप ऐसी ही जानकारी पाना चाहते है तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब जरूर करे। और आपका इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई सवाल है तो हमें पूछ सकते है।
अपनी प्रतिक्रिया दें।