अगर आप Internet पर पुराने User है तो आपने QR कोड कही पर तो देखा ही होगा। अगर आप नये User है तो हम आपको इस Post में इसके बारे में पूरी जनकारी देने जा रहे है। इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े और अपने दोस्तों के साथ भी इसे जरूर शेयर कीजिये।
QR Code Kya Hai Aur Kaise Banaye
QR कोड के Users अभी दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है। अभी बहुत से लोग इस trick से ही अपने मित्रों और रिश्तेदार को सन्देश करते हैं। लोग इसे offline भी use कर रहे हैं। यहाँ तक की बहुत से Shop में भी इसका इस्तेमाल करते है। आपने बहुत से product में देखा होगा की उसमे QR कोड भी दिया हुआ होता है। जिसके जरिये बहुत से लोग इस QR कोड को scan करके price और company details पता करते हैं।
अगर आप चाहो तो आप भी अपना खुद का QR code बना सकते है और अपने कही पर भी share कर सकते है। तो हम निचे आपको QR code बनाने के बारे में भी बताएँगे और आपको QR Code scan करने के बारे में भी बताएँगे। जिससे आपको QR Code के बारे में अच्छी तरह से पता चल सकेगा।
QR Code Kya Hai ( What Is A Qr Codes)
QR code का Fullform है Quick Response Code इसको 1994 में Totya Group के Denso Wave ने बनाया था। इसे बहुत पहले ही बनाया गया था लेकिन अभी भी बहुत से लोगो को इसके बारे में पता नहीं है।
जब इसे बहुत पहले बनाया था तो उस समय मुख्यतः इसको Vehicles के part को track करने के लिये बनाया था लेकिन अभी तो इसको बहुत से कामों के लिये भी उपयोग किया जाता है। मै आपको एक example बता देता हूँ।आपके पास आधार कार्ड तो होगा ही इसमें भी आप देख सकते है की एक side में QR code दिया है। कभी इसको scan करके देखना इसमें Basic Details दि होती है।
QR code में सिर्फ symbol होता है इसको सिर्फ scan करने पर ही पढ़ सकते हैं। अगर आप अभी भी नहीं समझे तो मै आपको निचे मै एक QR कोड का Example देता हूँ। इसको Scan करने पर मेरे blog की link होगी।
Qr कोड इतना Important क्यूँ है?
आपको तो अब पता चल ही गया होगा की Qr कोड क्या है। जो लोग Internet से पहले से जुड चुके हैं उन्हें शायद इनके बारे में पहले से ही पता होगा की ये Qr कोड क्या है। ये दिखने में भले ही थोडा अजीब लगता है लेकिन इसके बारे में छोटे Business Owner और Enterprenure को जरुर पता होना चाहिए।
सबसे पहले इसे चीज़ों को Track करने के लिए Supermarket के Grocerries में इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन आज इसका इस्तेमाल सभी बड़े और छोटे Company अपने Sales को बढ़ाने के लिए करते है। हमारे जैसे Consumer की बात करें तो इस QR Codes की मदद से हम बहुत आसानी से अपने SmartPhones को इस्तेमाल करके कुछ Action जल्दी से कर सकते है।
Near Field Communication की तरह इसमें कोई भी Fancy Electronic नहीं लगी है। या फिर इसमें कोई Special Technology का इस्तमाल भी नहीं किया है। ये तो बस एक white और black का Grid हैं जिसे किसी भी Paper में Print किया जाता है। और इसे बहुत ही आसानी से Phone की कैमरा में कैद किया जाता है।
QR कोड को सबसे पहले Scanner App की मदद से Capture किया जाता है, फिर वो App उस Qr कोड को किसी Valuable Information में बदल देता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी Advertising Board में आपने कोई भी क्यूआर कोड देखा और उसे आपने स्कैन कर लिया। तब वो आपको किसी Website में ले जायेगा।
इसके Business में क्या फ़ायदे है?
किसी भी साधारण Barcode के मुकाबले ये बहुत ही ज्यादा फायदेमंद हैं। इसका सबसे महत्वपूर्ण फ़ायदा ये है की इसमें हम ज्यादा Information Store कर सकते हैं। क्यूआर कोड को हम किसी भी Direction से Scan कर सकते है जो Barcode में Possible नहीं होता है।
इसकी Next Advantage ये है की ये Marketing Point of View से बहुत रोचक है। जिससे ये Costumers को बहुत आसानी से Engage करता है। जिससे कंपनी की बहुत ही कम Investment में अच्छी Marketting हो सकती है।
QR कोड को आप बहुत आसानी से Download करके इस्तेमाल कर सकते है जो की एकदम फ्री है। इसी तरह कोई भी Customer किसी Business में बहुत आसानी से सिर्फ अपने मोबाइल की मदद से Enter कर सकता है। ऐसी बहुतसी Websites हैं जो की आपको मुफ्त में QR Code Generate करने का मौका देती है। इसलिए Company अपने जरुरत के अनुसार अपने Option सेलेक्ट करती हैं।
QR code से हम क्या कर सकते हैं?
अब हम जानेंगे की QR कोड से हम क्या कर सकते हैं? अगर आपको बताऊँ तो इससे सिर्फ किसी चीज की information दे सकते हैं। किसी को हम massage कर सकते हैं, और इससे बहुत कुछ कर सकते है। इसके बारे में मै आपको निचे details में बताने जा रहा हूँ।
Link – किसी Blog या Website Link की QR कोड हम generate कर सकते है जिसको scan करने पर Link Show होगी।
Text – कोई Massage लिख कर उसका QR कोड हम Generate कर सकते है और उस हम QR कोड को Friend के साथ भी share कर सकते हैं। जब आपका friend उस Qr कोड को scan करेगा तो उसको वो massage दिखाई देगी।
SMS – इससे हम किसी को Massage Display करा सकते हैं।
Bookmark – Website या Webpage को save करके उसे Bookmark हम कर सकते हैं।
Phone Number – हम इसमें अपना Phone number Add कर सकते हैं. इसको scan करेगा तो आपका Number Scan होने के बाद Call लग जायेगी।
Contact Information – Contact Information को हम Add करके QR code Generate कर सकते है।
Email Address – अगर आप चाहे तो अपने Email Id का भी QR code बना सकते है और उसे किसी को भी share कर सकते है।
Geographical Information – आप QR code में किसी भी चीज का Information add करके QR code बना सकते है।
Wifi Network Configer – आप इसमें Wifi की details Add करके QR code बना सकते है और जब QR code को कोई भी Scan करेगा तो वो Wifi से Connect हो जायेगा।
बहुत से लोग अभी QR code का इस्तेमाल इन्ही सबके लिये करते हैं। अभी इनके अलावा भी बहुतसी चीजों में इसका इस्तेमाल होता है। अगर आप PC में Whatsapp Web का Use करते है तो आपको QR code scan करके contact Add करना होगा। आप QR code का Use PayTM use करने में भी कर सकते है।
आप इसे बहुत सारे Products या बहुत से जगहों पर देखते होंगे। क्योकि इसका इस्तेमाल दिन प्रतिदिन इसलिये बढ़ता जा रहा है क्योकि इससे हम पढ़ नहीं सकते हैं और बिना किसी झिझक के हम Massage या other कोई काम कर सकते हैं। तो चलिए अब मै आपको निचे QR code को Generate करने के बारे में बता देता हूँ।
QR कोड में क्या क्या Store हो सकता है?
इसमें हम किसी भी URL को डाल सकते हैं जिससे की अगर कोई इसको Scan करेगा तो वो आपकी WEebsite आराम से खोल सकता है। उदहारण ले लिए अगर आप चाहते हैं की कोई आपके Instagram Account को Follow करे। तब आप अपने Instagram का URL उस QR कोड मे डाल सकते है।
जिससे की कोई अगर उसे Scan करना चाहे तो वो आपके अकाउंट पर Redirect हो जायेगा। उसी तरह आप कोई भी वीडियो, इमेज, यूआरएल की लिंक भी QR कोड में डाल सकते है।
QR Code का आविष्कार किसने किया?
QR कोड का आविष्कार Denso-Wave जो की एक Subsidiary Company है Toyota Group के उन्होंने ही सबसे पहले सन 1994 में किया। Originally इसे उस company के विभिन्न पार्ट्स को track करने के लिए डिजाईन किया गया था। लेकिन समय के साथ इसका इस्तेमाल भी बहुत बढ़ गया इसी कारण इसे Commercialize करना पड़ा।
QR Code Kaise Banaye (How To Create a Qr Code)
इस code को बनाना बहुत ही आसान है। इसको बनाने के लिये बहुत से Apps और Softwares भी हैं। लेकिन आप इसे Online भी बहुत आसानी से बना सकते है। मै यहाँ आपको कुछ simple Step बता रहा हूँ। इन्हें Follow करके आप अपना QR Code Generate कर सकते है।
Step 1) सबसे पहले आपको QR Code Generator की Website पर जाना है।
Step 2) यहाँ पर आपको जिस किसी चीज के बारे में Qr Code बनाना है वो Topic Select करना होगा। जैसे यहाँ पर मै Url Select करूँगा।
Step 3) उसके बाद यहाँ पर अपनी Website या किसी Other चीज का Url डालना है।
Step 4) उसके बाद Create Qr Code पर Click करना है।
Step 5) उसके बाद Download पर Click करके Qr Code Download कर ले।
ऊपर मैंने आपको जितने भी Steps बताये है वो सभी बहुत simple स्टेप थे। मै उम्मीद करता हूँ की आप समझ गए होगे और QR code आपने बना भी लिया होगा। अब हम ये जानेंगे की QR code को Scan कैसे करते हैं? तो इसको scan करना भी बहुत आसान है?
QR Code को Scan कैसे करते हैं?
जिस तरह QR कोड बनाना simple है उससे भी कही ज्यादा आसान इसको scan करना है। तो चलिए हम इसको scan करने के बारे में आपको बताते है।
Step 1) सबसे पहले आपको PlayStore से Qr Code Scan इस App को Install करना है।
Step 2) उसके बाद उस App को Open करके आपको Qr Code Scan करना है। आपको उस Qr Code में क्या है ये सब बता चल जायेगा।
ऊपर आपको बताये गए step को follow करके आप QR कोड को बहुत ही आसानी से Scan कर पाओगे।
ये भी आप जरूर पढ़े :-
- New Girls WhatsApp Group Link List
- Indian Girls WhatsApp Group Links List
- Dramacool: Asian Drama, Movies and KShow English
- JalshaMoviez Hd 2022 – Download Bollywood Movies
- Youtube Whatsapp Group Link
- Moviesflix Pro: Free Download Hollywood Movies Movieflix
- SkymoviesHD Latest Bollywood Hollywood Hindi Movies
आखिर में :-
मै उम्मीद करता हूँ की ये सभी जानकारी आपको बहुत अच्छी लगी होगी और आप इसको अच्छे से समझ भी गये होंगे। अगर कोई दिक्कत आती है तो हमको comment में जरूर बताये और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें।
साथ में आप हमारे फेसबुक पेज और फेसबुक ग्रुप को जरूर ज्वाइन करें। हो सके तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कीजिये।
अपनी प्रतिक्रिया दें।