Blogging क्या है और Blogging से पैसे कैसे कमाए :– सो नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपका फिर से स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में हम Blogging क्या है और Blogging से पैसे कैसे कमाए? साथ में ब्लॉग कैसे शुरू करे और ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे मिलते है। इसके बारे में हम आज सिखने वाले है।
Blogging से पैसे कैसे कमाए?
अगर आप एक लेखक है या आप के पास क्रिएटिव माइंड है और आपको कुछ अलग करने का शौक है? या आप एक पॅसिव इनकम कमाना चाहते हो? तो ब्लॉगिंग आपके लिये एक अच्छा विकल्प है! जिससे आप ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते हो!
क्या होता है Blogging?
ब्लॉगिंग का मतलब है, सीधी भाषा में बताया जाए तो, जब आप गूगल पर किसी भी विषय की जानकारी के बारे में सर्च करते हो तब उस विषय से संबंधित जैसे ट्रॅवेल, फॅशन, हेल्थ, फिटनेस इत्यादि विषयों से संबंधित विकल्प गूगल सर्च इंजिन द्वारा आपके सामने प्रस्तुत करता है,
जिसमें आप जानकारी ढूँढ लेते हो! गूगल के पास खुद का कुछ नही होता, गूगल केवल विकल्प रख देता है, आप खुद देखो और जानो! गूगल केवल अपने सर्च इंजिन द्वारा बहुत सारे वेबसाइट आपके डॅशबोर्ड मे ओपन करता है!
आपको गूगल की तरफ से उस विषय से संबंधित बहुत सारे वेबसाईट्स के लिंक दिखाते जाते हैं। उन वेबसाईट्सपर बहुत सारे अलग अलग विषय पर जानकारी देने वाले ब्लॉग लिखे होते हैं, जिसके जरिए किसी विषय पर डिटेल में आपको जानकारी मिल सकती है और वही जानकारी गूगल सर्च में लिंक के रुप में हमें प्रोवाईड करता है;
आपके सामने गुगलद्वारा ओपन हुए वेबसाईट्स के निर्देशित लिंक जिससे आप आपको आवश्यक जो जानकारी चाहिए उसे आप वेबसाइट में जाकर देख सकते हैं, वह जो वेबसाइट होती है वह Blogging से चलती है!
Also Read : Online Paise Kaise Kamaye
Blogging कौन कर सकता है?
Blogging कोई भी कर सकता है ,अगर आपको कंप्यूटर में थोड़ी सी भी जानकारी हैं ,तो आप खुद भी एक अच्छे ब्लॉगर बन सकते हो! अपना ब्लॉग लिख कर अच्छा इनकम कमा सकते हो! जरूरी नहीं कि आपको सी प्लस प्लस या एचडीएमएल जैसे कंप्यूटर लैंग्वेज की नॉलेज होनी चाहिए! आपको बेसिक कंप्यूटर नॉलेज होगा तो भी आपको Blogging करने में कोई परेशानी नहीं हो सकती ।
कुछ बेसिक बातें जैसे ब्लॉक शुरू करना है तो आपको पहले अपने पसंदीदा विषय को चुनना पड़ेगा। जिसमें आप बहुत सारा लिख सकते हो और जिसमें आपको बहुत ज्यादा रूचि है और उस विषय को आप खुद को भी सर्च करने में बहुत आनंद होता है और आप उससे कभी बोअर नहीं होते हो, तभी आप उस ब्लॉग को कंटिन्यू लिख सकते हो!
कैसे शुरू करें ब्लॉग?
अगर आपको अपना ब्लॉग शुरू करना है तो आप गूगल के द्वारा blogger.com पर फ्री में भी अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं या तो फिर आप एक डोमेन को खरीदकर अपना खुद का ब्लॉग बना सकते हो और उस डोमेन गूगल के blogger.com से जोड़ सकते हो। बहुत सारे ब्लॉगर वर्डप्रेस से ब्लॉग लिखते है।
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे मिलते हैं?
जब आप किसी विषय पर ब्लॉग लिखना शुरू करते हो तब आपको उस विषय पर बहुत सारे आर्टिकल बनाकर लिखने होते हैं उसके बाद आपको गूगल के ऐडसेंस पर ऐड दिखाने के लिए अप्लाई करना पड़ता है, अगर आप ब्लॉगिंग में नए हैं और आपके पास ब्लॉग पर कोई भी आर्टिकल नहीं है, तो गूगल ऐडसेंस आपको अप्रूवल नहीं देगा ! इससे बचने के लिए आपको कुछ आर्टिकल अपने ब्लॉग पर पहले से ही पोस्ट करके रखने होंगे ।
जब आपके ब्लॉग पर बहुत सारे आर्टिकल दिख जाते हैं तो गूगल ऐडसेंस आपके ऐड अप्लाई को अप्रूवल कर देता है। अगर गूगल ऐडसेंस आपको अप्रूवल नहीं कर देता है तो भी कोई घबराने की बात नहीं है मार्केट में बहुत सारी एडवर्टाइजमेंट एजेंसी जैसे Infolink, media angel जैसी एजेंसी है जो आपके ब्लॉग के लिए ऐड प्रोवाइड कर सकते हैं, जिसकी रेट़ आपको पैकेज में जैसे मंथली, क्वार्टरली, इयरली में मिल जाती है!
Google Adsense क्या है और Account बनाकर पैसे कैसे कमाये?
जब गूगल ऐडसेंस से आपके ब्लॉग को ऐड के लिए अप्रूवल मिल जाता है तब जो भी विवर्स आपके ब्लॉग को ओपन करके आपके आर्टिकल देखता है तो उसके सामने ऐड ओपन होने शुरू हो जाती है ,जब विवर्स ऐड देखते हैं तो उस ऐड के जरिए आपके ब्लॉक का इन्कम गूगल के द्वारा शुरू हो जाता है।
यहां इन्कम कई हजार डॉलर्स तक में भी हो जाता है ! आपके ब्लॉगपर जो लोग विजिट करते है उसे ट्रैफिक कहते है और ऐसा ट्रैफिक आपके इन्कम के लिए बहुत ज्यादा मददगार साबित हो जाता है! आपको गुगल के ऐडसेंस के द्वारा दिखाए गए ऐड विवर्स द्वारा देखने से अच्छा इन्कम शुरू हो जाता है !
ब्लॉगिंग करके ज्यादा इन्कम कैसे कमा सकते है? Blogging के द्वारा इन्कम लेने के लिए, आप जिस भी विषय में ब्लॉग लिख रहे हो, जैसे कुछ लोग फूड, फैशन ब्युटी,एजुकेशन, फिटनेस, ट्रॅवल इत्यादि से संबंधित ब्लॉग बनाते हैं और उसमें नई-नई जानकारियाँ पोस्ट और पब्लिश कर देते हैं। लोग अपने पसंदीदा विषय को हमेशा चेक करते रहते हैं, उस वजह से नई जानकारी और नई अपडेट के लिए लोग ब्लॉग देखते रहते हैं और गूगल पर भी चेक करते रहते हैं।
टॉप रैंकिंग में कैसे आए?
टॉप रैंकिंग में आने के लिए आपका जो भी विषय है जिस पर आप ब्लॉग लिख रहे हैं, उस विषय में आपको अच्छे से जानकारी होनी चाहिए और हो सके तो आपका जो आर्टिकल है वह एस.ई.ओ फ्रेंडली होना चाहिए जिसकी वजह से लोग आपके वेबसाईटपर ज्यादा से ज्यादा एन्गेज कर सके!
जब आपका ब्लॉग थोड़ा पुराना हो जाता है तो वह गुगल के सर्च इंजन में रैंकिंग पर ऊपर आ जाता है। जिससे आपका वेबसाईट टॉपलिस्ट में देखा जाता है और गूगल में आपकी रँक बढ़ जाती है ।
कितने पैसे मिलते हैं गूगल से?
अच्छा कंटेट हो तो नया ब्लॉगर भी बहुत कमा सकता है! महीने का $10000 से $30000 भी कमा सकते है। आपको विश्वास नहीं होगा मगर यही सच है !अगर आपका ब्लॉग अच्छा हो एस.ई.ओ फ्रेंडली हो और आप विषय की अच्छी तरह जानकारी रखकर हमेशा अपडेशन मे रहतें हो तो आपके ब्लॉग पर बहुत सारा ट्रॅफिक इकट्ठा कर सकते हो!
कंटेट अच्छा हो तो लोग नियमित रुप से आपका ब्लॉग चेक करते रहते हैं जिसकी वजह से गूगल ऐड़ ज्यादा देखा जाता है और उस से ब्लॉगर को पैसे मिलने शुरु हो जाते हैं। और इसका कोई भी लिमिटेशन नहीं है!
अगर आप कुछ कर अलग करना चाहते हैं तो हमारी राय है कि आप भी ब्लॉग लिखकर घर बैठे अपने ब्लॉग के जरिये पैसिव इन्कम कमा सकते हो! आपको कितना कमाना है वह सब आप खुद पर डिपेंड होगा!
आप जितना लिखोगे,आप जितने आर्टिकल बनाओगे गूगल उतना ही आपके लिए ऐड़ दिखाता जाएगा और उसके जरिए आपके जो भी विवर्स है वह आपका ब्लॉग देखेंगे और जितना चाहे आप पैसा कमा सकते हो!
आप जितना खुद को व्यस्त रखोगे, जितना अच्छा कंटेंट लेकर आओगे उतने ही आपके विवर्स बढ़ जाएंगे और उतना ही आपका ब्लॉग फेमस होता जाएगा और गूगल के टॉप रैंकिंग में भी आएगा! जिसके द्वारा आपको बहुत सारा इन्कम मिलेगा और बहुत सारे पैसे आप ब्लॉग के जरिए कमा सकते हो!!
आखिर में :-
आशा करता हु की आपको आज का हमारा ये आर्टिकल Blogging क्या है और Blogging से पैसे कैसे कमाए? जरुर पसंद आया होगा! अगर आपका इससे Related कोई भी सवाल है या फिर आप भी Blogging सीखना चाहते है तो आप हमें Comment द्वारा पूछ सकते है!
इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी इसके बारे में जरुर बताये! और आप भी हमारे साथ जुड़े रहे क्योकि यहापर आपको Blogging से Related पूरी Help की जाएगी!
अपनी प्रतिक्रिया दें।