आप CSC Center लेना चाहते हैं, तो आपको पता ही होगा की TEC Certificate Number कितना जरुरी हैं। क्योकि TEC Certificate Number के द्वारा ही आप CSC Center के लिए Online Apply कर सकेंगे।
हमने पिछली पोस्ट में ही Sahaj Jan Seva Kendra या CSC Center क्या है और कैसे खोले? इसके बारे में जानकारी ली थी। लेकिन सहज जन सेवा केंद्र के लिए हमें TEC Certificate Number की जरुरत पड़ती है।
मुझे पता है आपके मन में TEC Certificate Number को लेकर कई सवाल होंगे। जैसे की TEC Certificate Number क्या हैं, CSC TEC Registration कैसे करे, TEC Registration Fees कितनी है? आपके इन सभी सवालो के जवाब आपको इस पोस्ट में जरूर मिलेंगे।
TEC Certificate Number क्या हैं?
अगर आप TEC Certification Course का Final Exam पास कर लेते हैं। तो आपको CSC की तरफ से TEC Certificate दिया जाता हैं। उस TEC Certification में एक TEC Certificate Number होता है। जब आप CSC VLE के लिए Online Apply करते हैं तो आपको अपना TEC Certificate Number देना होता है। उसके बाद ही आप CSC VLE के Apply कर सकते हैं।
TEC Certificate के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज़
आपको TEC Certificate लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- जन्म का प्रमाण पत्र
- योग्यता का प्रमाण पत्र
- ईमेल आई
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पते का प्रमाण पत्र
TEC Certificate की Fees कितनी है?
अगर आप TEC Certificate Number को लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है। तो इसका रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको यहापर ₹1480 रुपये Pay करने के बाद ही आपका यहां पर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन होता है।
TEC Certificate Number से VLE कैसे बनेंगे?
TEC Certificate मिलने के बाद आप CSC की सारी ट्रेनिंग कंप्लीट करते हैं। इसका मतलब ये होता है की आपके पास TEC Certificate है तो आप CSC के बारे में पूरी जानकारी रखते हैं।
इसी के लिए जो भी नया CSC Center खोलना चाहता है उसे Common Service Centre के बारे में संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए। इसी लिए Common Service Centre ने ये सेवा शुरू की है।
TEC Course के लिए Registration कैसे करे?
Step 1) Telecentre Entrepreneur Course का Registration करने के लिए आपको अपने कंप्यूटर पर www.cscentrepreneur.in की Website को Open करना है।
Step 2) इसके बाद आपको Login With Us पर Click करना है।
Step 3) अब आपको Certificate Course in Entrepreneurship (CCE) के Option में Registration पर Click करना है।
Step 4) यहापर आपके समने एक Form Open होगा जिसमे आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, स्टेट, डिस्ट्रिक, एड्रेस जैसी जानकारी देनी है। आखिर में अक्प्को Captcha भरके Submit पर Click कर देना है।
Step 5) आखिर में आपके सामने Payment का Option आएगा। आपको यहापर 1479.72 Rs. का Payment करना है। आपको Payment करने के लिए बहुत से Option मिलते है। जिसकी वजह से आप यहापर बहुत आसानी से Payment कर सकते है।
Step 6) Payment होने के बाद आपका यहापर Registration Successfully हो जायेगा। और आपको एक Username और Password मिलेगा।
अब आपको यहापर Username और Password मिलने के बाद इसमें Login करना है। और उसके बाद अप यहाँ से अपना TEC Certificate Number प्राप्त कर सकते है। तो चलिए अब हम TEC Certificate Number कैसे प्राप्त करे इसके बारे में जानते है।
TEC Certificate Number कैसे प्राप्त करे
Step 1) Username और Password मिलने के बाद आपको फिर से www.cscentrepreneur.in की Website पर आना है।
Step 2) इसके बाद आपको फिर से Login With Us पर Click करना है।
Step 3)अब आपको Certificate Course in Entrepreneurship (CCE) के Option में Login पर Click करना है।
Step 4) आपके सामने Login Page आएगा यहापर आपको जो Username और Pasword मिला है उसे Enter करके Login पर Click करना है। इसके बाद आप सीधे इसके Dashboard पहुच जायेंगे।
Step 5) इसके बाद आपको Learning Option में जाना है। जहापर आपको कुछ प्रशोनोत्तर मिलेंगे जिसे आपको पढना है। क्योकि आपको TEC Certificate के लिए Online परीक्षा पास करनी होती है। आप इसमें Hindi और English Video देखकर या फिर PDF Download करके भी पढाई पूरी कर है।
Step 6) अच्छी तरह से पढाई पूरी करने के बाद आपको Assessment के आप्शन पर क्लीक करना है और परीक्षा देनी है। आपको यहापर एक एक करके 10 Assessment पुरे करने है तभी आप परीक्षा पास कर सकते है।
Step 7) जब आप परीक्षा पास कर लेते है तब आपको एक सप्ताह के अन्दर TEC Certificate मिल जाता है।
तो देखा दोस्तों इस तरह से आप TEC Certificate प्राप्त कर सकते है और TEC Certificate Number प्राप्त करके अपना CSC Center Open कर सकते है।
आखिर में :
आशा करता हु की आपको आज की हमारी ये पोस्ट CSC Center के लिए TEC Certificate Number कैसे निकाले- TEC 2022 आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर आपका इससे रिलेटेड कोई भी सवाल है तो आप कमेंट करके हमें पूछ सकते है आपके सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास हम करेंगे।
अपनी प्रतिक्रिया दें।