Affiliate Marketing Kya Hota Hai :- आज के ज़माने में Online पैसे काफी लोग कमाना चाहते है , मगर इसके बारे में सही जानकरी न होने के कारण काफी लोग पैसे नहीं कमा पाते है। आज भी काफी लोग को ऑनलाइन पैसे कमाना एक fraud लगता है , मगर आज ऐसे काफी लोग है जो महीने के लाखो रुपये ऑनलाइन घर बैठे कमा रहे है।
ऑनलाइन पैसे कमाने के तो लाखो तरीके है मगर मै आज आपको उन्ही तरीको में से एक तरीका “Affiliate Marketing” के बारे में बताने वाला हु। तो आज हम जानेंगे की Affiliate Marketing क्या है , यह कैसे काम करता है और आप इससे
कैसे पैसे कमा सकते है।
इसे देखे ☛ Amazon Affiliate Account कैसे बनाये
इसे देखे ☛ Best Free Affiliate Marketing Websites List
Affiliate Marketing Kya Hai
Affiliate Marketing को आसान भाषा में समजे तो आपको किसी दुसरे Company का Product को Promote करना होता है और आपके Promote करने से उस Company से जितने भी Product Sell होते है उसके बदले में आपको कुछ Commission मिल जाता है।
कंपनी के द्वारा दिए गए Commission भी दो तरह के होते है , पहला जिसमे आपको एक Exact Amount बता दिया जाता है की आपको Product Promote करने के बदले में मिलते है। और दूसरे तरीके में आपको एक Commission Rate बता दिया जाता है। जिसमे यह होता है की आपके द्वारा जितने भी Product Sell होंगे उसके इतने प्रतिशत Commission आपको मिल जायेगा।
इसे देखे ☛ Mera Ration App क्या है, कैसे Use करे और इसके फायदे क्या है?
Affiliate Marketing Terms And Conditions
Affiliate Marketing में कुछ Terms है जो आपको जानना बहतु जरुरी है। जिसके बारे में आपको निचे बताया है।
● Affiliate : Affiliate उन Company और Organization को बोलते है जिनका Product/Service आप Promote करते है। आप उनके Product किसी भी
Medium से Promote कर सकते है। जैसे आप अपना YouTube Channel ,
Blog , Facebook Page , Instagram Account इन सभी Platform पर आप
Product Promote कर सकते है।
● Affiliate Link : यह एक Special Link होता है जिसके जरिये आप Company के Product को Promote करते है। यह Link आप अपने Affiliate Account से बना सकते है। Affiliate Link से Company को यह फायदा होता है की वह Track कर पाते है की आपके Product के Promotion से उन्हें कितनी Sell हुए है। ताकि वह आपको उसी हिसाब से Commission दे सके।
Affiliate Link भी एक Banner और दुसरा Link इन दो तरह के होते है। अब यह आप पर Depend करता है की आप किस तरह से Product का Promotion करना पसंद करेंगे।
● Commission Rate : Commission Rate वह Amount होता है जो आपको Product Sell करने के लिए मिलता है। हर एक Product का अलग-अलग Commission Rate होता है। कोई Company आपको 5% / Per Sale भी Offer करती है। लेकिन कोई 50%/ Per Sale तक भी ऑफर करती है। आपको Sell ख़तम होन के बाद कितना Commission मिलेगा वह पहले से ही Company के द्वारा Decided होता है।
● Payment Threshold : हर Company के एक Payment Threshold होता है। वह Payment Threshold पूरा होने के बाद ही आपको आपके पैसे मिलते है। हर Company का Payment Threshold अलग – अलग होता है। कुछ का कम होता है तो कुछ का ज्यादा।
इन सब बातो को जानकर तो हमे Affiliate Marketing क्या है यह पता चल गया है। चलिए अब जानते है की Affiliate Marketing काम कैसे करता है।
इसे देखे ☛ Jio Sim Free Recharge कैसे करे-2021
इसे देखे ☛ Reliance Jio Network Problem Kaise Solve Kare In Hindi
Affiliate Marketing काम कैसे करता है?
हम लोगोने अब तक जाना की Affiliate Marketing क्या होता है। चलिए अब जानते है की Affiliate Marketing काम कैसे करता है। अगर हम इसे एक Example से समजे तो मान लीजिये की किसी Company ने कोई अपना नया
Product Launch किया है। और वह अब चाहती है की उसने जो भी Product Launch किया है उसकी Sale जल्द से जल्द होना शुरू हो जाये।
तो Company उस Product को Famous करने के लिए ऐसे लोग/Influencer के पास जाती है जिनके पास पहले से अच्छी खासी Audience है। जिनकी मदद से वह अपने Product को Promote करवा सके । Company उन Influencer को उस Product को Promote करने के लिए Commission या फिर एक Fixed
Amount Offer करती है। Company उन Influencer को Product को Promote करने के लिए एक Link देती है।
जब भी कोई व्यक्ति उस link की मदद से उस Product को खरीदता है तो Influencer को उसके बदले में Commission मिलता है। Company उस Content Creator / Influencer को link इसलि ए देती है क्युकी Company उस link के जरि ये यह Track कर पाए की उस Content Creator के द्वारा Company के कितने Product Sell हुए है। या कितने लोगो तक Company का Product पंहुचा है।
इसे देखे ☛ OneTo11 App क्या है और App Download करके पैसे कैसे कमाये
इसे देखे ☛ OM 11 APP Full Review
Affiliate Marketing का Business Basically Commission Based होता है। जिसमे आप जितना ज्यादा Sell करवाइयेगा आपको उतना High Profit देखने को मिलेगा। Affiliate Marketing का Scope अभी India में काफी ज्यादा है , अगर आप इसमें अभी अच्छे तरीके से काम करना शुरू कर देते है। तो आपको आने वाले समय में Guarantee Success देखने को मिलेगा।
आज Affiliate Marketing की दुनिया में दो तरह के लोग काम करते है। पहला वह Company या Organization जो अपने Product को दुसरो से Promote करवाती है और दूसरा जो अपने Product को खुद भी Promote करते है और दुसरो से भी करवाते है।
आज आपको ऐसे बहतु से Blogger देखने को मिल जायेगे जो अपना खुद का Product जैसे E-Book , Courses अपने Blog पर Sell करते है और दुसरो से भी करवाते है। अब अगर आप यह सोच रहे है की आप खुद के product बनके कैसे Sell कर सकते है ? तो में आपको बता दू की आज 60% से भी ज्यादा Blogger खुद के Product sell करके लाखो कमा रहे है।
इसे देखे ☛ Instagram Account Hack Kaise Kare
इसे देखे ☛ Mobile Number Location Kaise Pata Kare
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए
Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक Audience Base होना जरुरी है। यह Audience चाहे आपके Social Media Profile पर हो या फिर किसी भी तरह के Blog पर। बिना Audience के आप Affiliate Marketing नहीं कर सकते।
अब अगर आप यह सोच रहे है की आप Audience कहा से लायेंगे। तो चलिए में आपको बताता हु की किन किन तरीको से आप Audience जमा कर सकते है। और फिर बाद में उनके जरिये पैसे कमा सकते है।
● Blog – आज के ज़माने में Blogging काफी अच्छा जरिया माना जाता है। जिसके जरिये आप Affiliate marketing कर सकते है। Blog/Website में आपको Different तरह के Ads लगाने के Option मिल जाता है। जैसे Link ,
Banner Ads , Sticky Ads , Popup Ads इन सभी का Use करके आप Affiliate Marketing कर सकते है।
इसे देखे ☛ Blogging Kaise Shuru kare
● Social Media Platofrm Facebook – आज हर दिन लाखो लोग Facebook Use करते है। जिसके कारन Facebook एक काफी अच्छा Tool है जिसकी मदद से आप Affiliate Marketing कर सकते है। Facebook पर आप एक Page बनाके पहले उसपे कुछ Followers जमा कर ले। Followers जमा करने में आपको कुछ समय लग सकता है। मगर बाद में आप उन Followers की मदद से पैसे कमा सकते है।
Facebook की तरह ही आप बाकि की Social media platform पर भी काम करके बाद में उससे पैसे कमा सकते है।
इसे देखे ☛ Instagram Bio For Boys in Hindi & English
इसे देखे ☛ Instagram Bio For Girls in Hindi
इसे देखे ☛ 900+Insta Bio For Girls In Hindi
इसे देखे ☛ New Girls WhatsApp Group Link List
इसे देखे ☛ Youtube Whatsapp Group Link
Conclusion :-
Affiliate Marketing Kya Hota Hai In Hindi इससे जुड़ी हुई सारी बाते मैने आपको बता दी है। अगर आप Affiliate Marketing शुरू करने जा रहे है तो Start करने से पहले इन बातो का ख्याल रहे। Affiliate Marketing एक ऐसा Field है जिसमे आपको Experiment करना पड़ेगा। बिना Experiment किये आप कामयाब नहीं हो पाएंगे।
आपको समय के साथ – साथ Different Different Technique सीखना पड़ेगा फिर उसे Apply करके भी देखना पड़ेगा। इन सब चीज़ को अगर आप Follow करते है तभी जाके आप Affiliate marketing से पैसे कमा पाएंगे। इसी के साथ अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे।
अपनी प्रतिक्रिया दें।