Independence Day Wishing Script :- दोस्तों, अभी कुछ दिन बाद Independence Day (15 August) आ रहा है और हम सभी लोग इस त्योहार को बहुत ही उत्साह के साथ मनाते भी हैं। इसके साथ ही सभी लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदार को Whatsapp और Facebook पर Wishes भी भेजते रहते हैं। जिसके लिए हम Images, Quotes या फिर Independence Day Wishing Script का इस्तेमाल करते हैं।
तो आज इस लेख में मै आपको Blogger के लिए Best Independence Day Wishing Script Free Download For Blogger प्रदान करूंगा और मैं आपको यह भी बताऊंगा कि आप इस स्क्रिप्ट का उपयोग किस तरह कर सकते हैं और इससे आप पैसे भी कैसे कमा सकते है।
आप इसे जरुर पढ़े :- Diwali Advanced Wishing Viral Script
आप इसे जरुर पढ़े :- Navratri Fastival Wishing Viral Script
Independence Day Whatsapp Wishing Viral Script
अगर आप लोग खुद से ही Independence Day Wishing Script का इस्तिमाल करके एक Wishing Website बनाते हैं। और उसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजते हैं। तो वह लोग भी उस Website में दिए गए Whatsapp Share Button या फिर Facebook Share Button का इस्तेमाल करके अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को जरूर भेजेंगे।
जिससे आपकी Independence Day Wishing Script बहुत ही तेजी से Viral हो जाएगी और आपको उस Script से पैसे भी बहुत ज्यादा मिलेंगे। अगर आप भी Independence Day Wishing Script Download करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं।
आप इसे जरुर पढ़े :- All Festival Wishing Viral Script Free Download
Advance 15 August (Independence Day) Wishing Script
जैसा की आज हम सभी लोगों को Advanced Wishing Viral Scripts ही चाहिये। और मुझे भी लगता है की आप लोग भी ऐसी ही Script Find कर रहे होंगे, तो आज हम आपको बता दें की यह Independence Day Wishing Script बिलकुल Advanced Wishing Script है।
अब आपके मन में ये सवाल आया होगा की आखिर हम कैसे पता करे की आपके द्वारा Download की गयी Script Advanced है या नहीं है। तो इसके लिए मै आपको कुछ Basic Points बता देता हु।
Timer :- अगर आप लोगो ने इससे पहले कोई Wishing Script बने होगी तो आपको पता ही होगा की Advanced Wishing Scripts में सबसे पहले Timer लगा होता है। वो यह बताता है की यह Event आने में कितना Time बाकी है। जैसा की आपको इस Script में देखने को मिलेगा। इस Script में भी आपको Timer की Facility मिलने वाली है जो प्रति Second की दर से चलती है।
Moving Images: Advanced Wishing Script में आपको Moving Images भी मिलती है। जो की हमेशा Move होती रहती है और आपको इस 15 August स्क्रिप्ट में भी Moving Images देखने को मिल जायेंगे।
Share Button: Normally सभी लोग यही चाहते हैं की हमारे द्वारा Share की गयी Wishing Script Viral हो जाए। इसलिए Script में Share Button का होना बहुत जरुरी है। क्योंकि ज्यादातर लोग Whatsapp और Facebook का ही इस्तिमाल ज्यादा करते हैं। इसलिए इस Script में आपको ये दोनों Share Button मिल जाते हैं।
Message: किसी भी Script को Viral होना बहुत ही जरुरी है। इसके लिए जरुरी है आपकी Script में Message भी हो। जिसमे बताया जाये की इस Event के आने से पहले यह Message सभी के Mobile में होना ही चाहिये। जिससे लोग उस Script को अपने आप ही Friends को तुरंत Share करे।
आप इसे जरुर पढ़े :- Best 10 Photo Editing Apps For Android In Hindi
आप इसे जरुर पढ़े :- बिना Mobile नंबर या OTP के Aadhar Card Download कैसे करे?
Independence Day Wishing Script Free Download
Step 1) Independence Day wishing Script को Free में Download करने के लिए आपको निचे दिए गए Download Button पर Click करना है।
Happy Independence Day Download Link For Blogger :-
Step 2) इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको एक Captcha Fill करना है और Click Here To Continue पर क्लिक करना है।
Step 3) फिर से आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे 15 सेकंद का एक Timer लगेगा। आपको Timer ख़त्म होने तक रुकना है और Get Link पर क्लिक करना है।
Step 4) अब आपके सामने इस Script को Download करने की लिंक आ जाएगी। आप यहाँ से इसे बहुत आसानी से Download कर सकते है।
Wishing Script को Customize करने के लिए आपको 3 Changes करने होंगे-
01. Website URL
सबसे पहले तो आपको इस Script में अपने Website का URL Edite करना है। Script को Customize करने से पहले आपको Blogger पर एक New Blog Create करना है।
02. Google Analytics Code
Google Analytics Code आपके स्क्रिप्ट पर ट्रैफिक कितना आ रहा है ये चेक करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप इसे स्क्रिप्ट में लगाना चाहते है तो लगा सकते है नहीं तो मत लगाये।
आप इसे जरुर पढ़े :- Bolly4u 2023–Free Latest HD Movies Download
आप इसे जरुर पढ़े :- MovieRulz : Download & Watch Latest Bollywood Hollywood Movies
Google Analytics Code कैसे लगाएं
सबसे पहले आपको Google Analytics पर अपना Account Create करना है। इसके लिए आपको अपने Blogger Blog के URL की आवश्यकता होगी। जिससे आप बहुत ही आसानी से अपने Blog के लिए Analytic Account बना सकते हैं। इसके बाद आपको Google Analytics Script Code दिया जायेगा।
आपको यहाँ ध्यान देना है की सिर्फ Script Code को ही Copy करना है और इस wishing Script में Paste करना है।
Google Analytic Code ना लगाना चाहें तब
अगर आप Google Analytics Code को नहीं लगाना चाहते है तो इस Condition में दिए गए Google Analytics को आप Remove कर दें। Remove करने के लिए आपको <——Google Analytics——-> को पूरा < से > तक हटा देंना है।
03. Adsense Ad Code
इस Script में आपको ज्यादातर 3 Adsense Codes लगाने हैं।
तो इस प्रकार से आप कुछ Script में Changes करके Script को Customize करके इस्तेमाल कर सकते हैं। और यह Script आपको बिलकुल Free में मिलेगी। अब अगर आपको इस Independence Day Wishing Script Free Download For Blogger में कोई समस्या आती है तो आप हमें Comment Box में जरूर बताएं धन्यवाद।
आप इसे जरुर पढ़े :- Instagram Bio For Boys
आप इसे जरुर पढ़े :- Instagram Bio For Girls
आखिर में :-
आशा करता हु की आप को आज की हमारी यह पोस्ट Independence Day Wishing Script Free Download For Blogger 2023 जरुर पसंद आई होगी अगर आप ऐसी ही पोस्ट सबसे पहले पढना चाहते है तो आप हमारे फेसबुक पेज और फेसबुक ग्रुप को जरूर ज्वाइन करें। और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कीजिये।
अपनी प्रतिक्रिया दें।