Professional Business Email Id कैसे Create करे?
नमस्कार दोस्तों, आज हर किसी को Email के बारे में पता ही है। लेकिन क्या आपको Professional Business Email Id के बारे में पता है। अगर आपको अभी तक Professional Business Email Id के बारे में पता नहीं है। तो आज की ये Post आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाली है। क्योकि आज हम इस Post में Professional Business Email Id क्या है? Professional Business Email Id कैसे Create करे? Professional Business Email Id बनाने से क्या फायदे होंगे?
अब पहले जैसा समय नहीं रहा है। पहले लोग Internet को अपने Friends, Relations से Communicate करने के लिए इस्तेमाल करते थे। लेकिन अब समय बदल चूका है क्योकि अब लाखों लोग Internet के माध्यम से पैसे कमा रहे है। तो आज हम आपको Professional Business Email Id के बारे में जानकारी देंगे जिसकी मदद से आप अपने Domain का Custom Email ID बना सकते है।
अगर मै आपको साधारण भाषा में बताऊँ तो, जैसे की मेरे Domain का Custom Email ID blogger@technicalganu.com है। इसी को हम Custom Domain Email Address या फिर एक Professional Business Email Id भी कहते हैं। अगर आप अपने Blog के लिये Costom Domain इस्तेमाल कर रहे है तो आप भी अपना Professional Business Email Address बना सकते है।
ये आप जरुर पढ़े :-
Professional Business Email Id कैसे Create करे?
हर एक Blogger अपने Blog के लिए Own Custom Email Address (blogger@technicalganu.com) Build करना चाहते है और आप भी चाहते है होंगे। देखा जाये तो New Blogger के लिए ये बहुत ही Hard लगता है। लेकिन ये बहुत ही आसान है। आप बहुत आसानी से Professional Business Email Create कर सकते है।
बहुतसी Websites आपको Free में Email Account Create करने की Service देती है। परंतु मै यहाँ आपको Professional Email Address Create करने के बारे में बताऊंगा जिसे आप अपने Blogging Work में इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप WordPress Blogger है और Self Hosting Blog इस्तेमाल करते है।तो आप अपने Hosting की मदत से cPanel पर कुछ Steps में ही Custom Professional Business Email बना सकते है।
लेकीन आप Blogger.com इस्तेमाल करते है तो आपको Third पार्टी Website से Professional Email Id बनानी होगी। क्योकि Blogger.com Platform पर cPanel की तो कोई जरुरत नहीं है। इसलिए Blogger.com User cPanel से Professional Business Email Id Create नहीं कर सकता है। इसलिए मै आपको 2 तरीके बताऊंगा जिससे आप बहुत आसानी से Professional Business Email Create कर सकते है।
ये आप जरुर पढ़े :-
- WordPress और Blogger में क्या अंतर है? (WordPress vs Blogger)
- Web Push Notification क्या है और इसे कैसे लगाये? पूरी जानकारी
Professional Custom Email Address कैसे Create करे।
यहाँ पर मै सबसे पहले Blogger.com User के लिए Professional Business Email Create करने के बारे में बताऊंगा। और यहापर मै Free Professional Business Email बनाने के लिये जिस Method का नाम बताऊंगा उसका नाम ZOHOMAIL है। इसमें आप Premium Pack भी ले सकते है। जिसमे आप एक से ज्यादा Domain के लिए Professional Emails बना सकते है।
लेकिन इस Method में मै आपको Free वाला प्लान ही बताऊंगा। Zohomail पर Account बनाने और अपने Domain को जोड़ने में ज्यादा टाइम नहीं लगेगा। तो चलिए Step By Step इसके बारे में जानकारी लेते है।
ZohoMail से Professional Business Email Id Create कैसे करे?
Step 1) सबसे पहले आपको Zoho Mail Website पर जाना है और Sing Up पर Click करना है।
Step 2) इसके बाद आपके सामने Sing Up का Page Open होगा। इसमें आप अपनी Email Id से या फिर Google से Sing Up कर सकते है।
Step 3) अब आपके सामने बहुत से Option Open होंगे इसमें से आपको Mail पर Click करना है।
Step 4) इसके बाद आपके सामने 2 Option आयेंगे इसमें से आपको First वाले Option पर Click करके Proceed पर Click करना है।
Step 5) अब आपको अपना Domain Name यहाँ पर Enter करना है और Add पर Click करना है।
Step 6) आपको अब अपना Domain Verify करना है। इसके लिए आपने जिस Platform से डोमेन लिया है उसे सेलेक्ट करना है और Verify पर Click करना है।
Step 7) एक Code आपको निचे दिखाई देगा उसे आपको Godaddy के DNS में Add करना है। अगर आपने किसी और Platform से Domain लिया है तो आप उस Website के DNS में ये Code Add कर सकते है। Code Add करने के बाद Proceed to TXT Verification Button पर Click करे।
Step 8) अब Zoho Mail Website में Verify Button पर Click करने के बाद Popup Open होगा उसमे आपको Verify Now पर Click करना है।
Step 9) अब Email के लिए Username Set करे। इसके लिए Username डाल कर Create Account पर Click करे।
Step 10) अब आपको एक Code मिलेगा उसे आपको आपके Domain के DNS में Add करना है। जिससे की Email ID पर Mail Receive कर सके।
तो इस तरह से आप bina cPanel के भी एक Professional Business Email Id Create कर सकते है। अगर आपके पास Cpanel है तो आपको इतनी सारी Step Follow करने की कोई जरुरत नहीं है। cPanel में आप इससे भी आसान तरीके से Professional Business Email Id Create कर सकते है। तो चलिए अब दुसरे तरीके के बारे में जानते है।
ये आप जरुर पढ़े :-
cPanel से Professional Business Email Id Create कैसे करे?
Step 1) सबसे पहले आपको अपनी Hosting के cPanel में जाना है।
Step 2) इसके बाद आपको Page को थोडा निचे करना है। अब आपको Email Section में Email Account पर आपको Click करना है।
Step 3) अब आपको जिस Type का Email Adress बनाना है वो नाम आपको यहाँ पर देना है। जैसे की मुझे blogger@technicalganu.com इस तरह की Email Id Create करनी है तो मै यहापर Blogger ये नाम दूंगा।
Step 4) इसके बाद आपको Password Create करना है और निचे Unlimited Select करके Create Account पर Click करना है।
Create Account पर Click करते ही आपका Custom Email Address बन जायेगा। अगर आप कभी इस Email Account के Password भूल भी जायेंगे तो आप cPanel पर जाकर Email Section में Email Account पर Click करके सबसे लास्ट में आपको Password Reset करने का Option मिल जायेगा। वहा से आप बहुत आसानी से अपना Password Change कर सकते है।
ये आप जरुर पढ़े :-
- Email Marketing क्या है? Email Marketing से पैसे कैसे कमाये?
- Domain को Hosting से कैसे Connect करे?जाने पूरी जानकारी 2020
Custom Email Account में Login कैसे करे?
Custom Email Address पर log in करने के लिए आप Webmail.example.com ( example.com की जगह अपना Domain Name डाले जैसे की webmail.technicalganu.com ) लिंक Open करे और अपने Custom Account की Log in ID Details से Sign In करे। आप चाहे तो Mail Software में भी Custom Email Account से account manage कर सकते है।
आखिर में :-
आशा करता हु की आपको आज की हमारी ये Post Professional Business Email Id कैसे Create करे? Best 2 तरीके पसंद आयी होगी। अगर इससे Related आपका कोई सवाल है तो आप मुझे Comment कर सकते है। इसका जवाब मै जल्द से जल्द देने का प्रयास करूँगा। आपको ये post कैसी लगी ये भी हमें जरुर बताये। ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमें Subscribe जरुर करे।
ये आप जरुर पढ़े :-
अपनी प्रतिक्रिया दें।