Spam Score >> दोस्तो क्या आप जानते हैं कि वेबसाइट स्पैम स्कोर क्या होता है और इसको कम कैसे किया जा सकता है? इससे वेबसाइट की सर्च रैंकिंग भी डाउन होती है और वेबसाइट का ऑर्गेनिक ट्रेफिक भी कम हो जाता है। इस आर्टिकल में मैं आपको ब्लॉग और वेबसाइट का Spam Score चेक कैसे करें और स्पैम स्कोर को कैसे कम किया जा सकता है? इसके बारे में विस्तार से बताऊंगा। तो चलिए शुरू करते हैं,
Spam Score क्या है?
स्पैम स्कोर एक प्रकार का रेटिंग सिस्टम होता है जिसे website की Spam quality मापने के लिए SEO data और Software Company Moz द्वारा जारी किया गया था.
Spam Score को Moz 0-17 के बीच number of flags के अनुसार दिखाता है| इसे तीन भाग में बांटा गया है जैसे – 0-4 ,5-7 और 8-17
यदि आपकी website का Spam Score 0-4 है तो वह ठीक ठाक है लेकिन अगर 5-7 होने लगे या इससे ऊपर तो तुरंत इसे कम कर लेना चाहिए अगर आप स्पैम स्कोर कम नही करते हो तो गूगल आपकी वेबसाइट को penalize भी कर सकता है।
इसे पढ़िए ➤ 500+Best Free Guest Post Sites
इसे पढ़िए ➤ भारत के Best Hindi Bloggers कौन हैं?
स्पैम स्कोर कैसे चेक करें
स्पैम स्कोर चेक करने के लिए आपको एक tool मिलता है जिससे आप spam score आसानी से चेक कर सकते है इसके लिए आपको गूगल में search करना है। spam score checker जिससे आप किसी भी website का spam score आसानी से स्पैम स्कोर चेक कर पाएंगे
स्पैम स्कोर चेक करने के लिए :-
1.सबसे पहले spam score checker वेबसाइट को ओपन कर लेना है
2. उसके बाद “Enter url address” के जगह अपने ब्लॉग या वेबसाइट का url डालना है
3. इसके बाद re-captcha को फील करना होगा उसके बाद check button पर क्लिक करे।
4. आप इस तरह वेबसाइट या ब्लॉग का स्पैम स्कोर चेक कर सकते है।
इसे पढ़िए ➤ Instagram Bio For Boys
इसे पढ़िए ➤ Instagram Bio For Girls
स्पैम स्कोर को कम कैसे करे
दोस्तो अब जानते है कि spam score कम कैसे किया जा सकता है अगर आपने गलती से किसी spam वेबसाइट से backlink बना लिया और आपका spam score भी बढ़ गया तो इसको कम करना होगा
स्पैम स्कोर कम करने के लिए पहले तो आपको यह जानना होगा कि कौन सी वेबसाइट है जहा से आपने backlink बनाया है जो आपकी वेबसाइट को spam बना रही हैं, इसके लिए बहुत सारे से टूल्स मिलते है। ये tools paid टूल्स होते है Moz साइट में आप इसे कुछ समय के लिए free में account बना के साइट का स्पैम स्कोर का आसानी से पता लगा पाएंगे।
spam वेबसाइट की लिस्ट को .txt file में download करने के बाद आपको इसे Google के disavow tool में अपलोड भी करना होगा। नीचे दिये गए कुछ step को follow करे:-
1.सबसे पहले आपको disavow tool गूगल में जाकर search करना है। और पहली वेबसाइट को open करे।
2.disavow tool ओपन करने के बाद यह automatic आपका gmail account लॉगिन हो जाएगा। अगर नही हुआ तो आप gmail id से लॉगिन भी कर सकते है।
3. फिर select a property में click करे आपको उस वेबसाइट को सेलेक्ट करना है जिसका आप spam score कम करना चाहते है।
4. वेबसाइट select करने के बाद नीचे आपको upload के ऑप्शन पर click करके उन spam websites की लिस्ट को अपलोड करना होगा।
5. अपलोड करने के बाद आपको ईमेल में message आ जायेगा। अपलोड के एक महीने के अंदर google उन spam websites से आपकी वेबसाइट का link हटा देगा और आपके ब्लॉग या साइट का spam score अपने आप कम हो जाएगा।
इसे पढ़िए ➤ Page Speed कैसे Increase करे?
इसे पढ़िए ➤ Blogging से पैसे कैसे कमाए?
स्पैम स्कोर के बढ़ने के दुष्प्रभाव
आप कितना भी अच्छा content लिख लो , चाहे आप अपने कंटेंट की length भी लम्बी कर लो,आपकी वेबसाइट गूगल पर कभी भी रैंक नहीं हो पाएगी।
गूगल आपकी वेबसाइट को Blacklist में डाल देता है।
स्पैम स्कोर बढ़ने से आपकी वेबसाइट की Authority भी गिरने लगती है।
स्पैम स्कोर बढ़ने पर ट्रैफिक घट जाता है?
दोस्तों , ऐसा माना जाता है जब आपका स्पैम स्कोर बढ़ जाने पर आपकी वेबसाइट गूगल पर टॉप में रैंक नहीं कर सकती है।
जब आपका ब्लॉग या साइट गूगल पर रैंक ही नहीं करेगी तब आपको ट्रैफिक बहुत ही कम देखने को मिलिगा। इसलिए आपको ब्लॉग या साइट का स्पैम स्कोर कम करना ही पड़ेगा। उसके बाद ही आपकी वेबसाइट गूगल में रैंक करेगी और आपका ट्रैफिक भी बढ़ेगा।
इसे पढ़िए ➤ ब्लॉग पर Specific Country USA UK Canada से ट्रैफिक कैसे लाये
इसे पढ़िए ➤ Cloudways Hosting Review in Hindi
Guess Post Credit
दोस्तो मेरा नाम Deepak Kumar हैं और मेरा technicalGanu पर पहला Guess Post हैं। मैं पिछले एक साल www.inhindi.co.in ब्लॉग पर काम कर रहा हूं।
निष्कर्ष
दोस्तों , मुझे पूरी उम्मीद है आज की पोस्ट स्पैम स्कोर क्या है इसको कम कैसे करे आपके सभी doubts थे वो वो clear हो गए होंगे।
मेरी तरफ से आपको एक सुझाव है , आप जब भी बैकलिंक्स बनाए तो उससे पहले आप वेबसाइट का स्पैम स्कोर चेक करना ना भूले।
अपनी प्रतिक्रिया दें।