अगर आप कोई अपनी Website बनाने की सोच रहे है। या आप अपने Blog के लिये Best Web Hosting खरीदना चाहते है। तो आपको Best Web Hosting Companies और उनकी Hosting Services की जानकारी होनी बहुत जरुरी है। तभी आप अपनी Website के लिए Best Website Hosting खरीद पायेंगे।
Website के लिये Best Web Hosting कहा से खरीदे
आज सभी Business Digital होते जा रहे है और लोग Online Stores पर अपना सामान बेच रहे है। और Online खरीद भी रहे है। आपको आज के समय में सभी जानकारी Internet पर मिल जाएगी। अगर आपका कोई Business है और आप Local Area से बहार निकलकर International Level पर लाना चाहते है तो आपको अपने Business को Digital करना होगा और आपको एक Website की जरुरत पड़ेगी।
Best Hindi Blog For Guest Post? Hindi Guest Post Sites
अगर आप अपनी Website बनाना चाहते है तो आपको Domain और Hosting को Select करना होता है। और ये दोनों ही बढ़िया होनी चाहिए। यानि आपको Domain और Hosting दोनों ही Best Domain And Hosting Provider से ही खरीदनी होगीं तभी आपकी Website या Blog Popular होगा और Google पर Rank करेगा। आपका Domain Name आपकी Website के Content से मिलता हुआ होना चाहिये।
आप अपनी वेबसाइट पर लोगो को क्या समजाना चाहते है या दिखाना चाहते है ये सब से पहले आपको Decide करना है। और फिर उससे मिलता हुआ कोई अच्छा और सरल सा Domain Choose करना है। Domain Choose करने के बाद बरी आती है एक बढ़िया Hosting Providing Company से Best Web Hosting खरीदने की।
Network Marketing List Building और Invitation Tips In Hindi
अगर आपकी Website नयी है तो आप बहुत ही सावधानी से अपनी Website और Blog के लिये Hosting खरीदनी होगी। क्योकि इसका हमारे Blog के Seo पर भी Effect पड़ता है। अगर आप किसी Low Hosting Providing Company से Hosting खरीद लेते है तो आपकी Website को Rank करने में बहुत ही मुश्किल होगी।
इसलिये सबसे पहले आपको अपने Blog के लिये Top Domain Providers से एक Best Domain Name Registrar करना है और फिर Website को Live ले जाने के लिये Top Web Hosting Companies में से किसी एक Company से Best Web Hosting को Purchase करना होगा।
Best Web Hosting कहा से ख़रीदे ये जानने से पहले आपको ये जान लेना बहुत ही जरुरी है की Hosting क्या है। क्योकि जब आपको सही जानकारी होगी तभी आप एक बढ़िया Hosting Choose कर पायेंगे अपने Website के लिये।
Website Hack होने से कैसे बचाये और Hack होने पर क्या करे?
Hosting क्या है?
Web Hosting को आप Web Data Store भी कह सकते है क्योकि Web Hosting में हमारी Website या Blog का सारा Data Store रहता है। जब हम किसी Hosting Provider से Hosting Purchase करते है तो हम अपने Website के लिये Data Store Purchase कर रहे होते है और इसी Hosting में हमारे Blog का सारा Data Store रहता है और उसी Data Store से जहा जहा आपको Website Open होती है आपके Web Pages को Access करता है।
यानी जब हम बेस्ट Web Hosting खरीद रहे होते है तो हम एक Computer के Storage में अपने Blog के लिये Data Store किराये पर ले रहे होते है जहा पर हमारे Blog का सभी Data Store रहता है यानि इसी Store में हम अपने Blog के Content, Images, Video Or Other Data को Store करके रखते है।
और ये Computer दिन रात यानि 24×7 Internet से Connect रहते है और हमारा Blog इनके Server से जुडा रहता है। Web Hosting बहुत से Companies Provide करती है। जिनमे कुछ अच्छी तो कुछ बेकार भी है पर आपको हमेशा Fastest Hosting Providers से ही अपने Website के लिये Hosting खरीदनी चाहिये।
यानि अगर Short में Web Hosting की बात की जाये तो कहा जा सकते है ये ऐसा Data Store है जहा पर इक बडे Computer में बहुत सारी Websites का Data Store किया जाता है जो Internet के द्वारा Website के Data को Manage करता है।
अभी आपने जाना Webhosting क्या होती है अब आपको ये भी जान लेना चाहिए Web Hosting कितने प्रकार की होती है। यानी Different Types Of Web Hosting Services।
Types Of Hosting Services :-
ये एक ऐसी Web Hosting होती है जहा पर एक Server पर बहुत सारी Websites Host रहती है। यानि Shared Web Hosting में बहुत सारी Website एक ही Hosting Server पर अपना Data Store करती है। और इस Storage का पैसा सभी Website देती है।
यानि एक Server पर Available सभी Website अपना अपना किराया Hosting Company को देती है। जितना Storage वो Purchase करती है उसके हिसाब से अगर आपकी Website New है या आपकी Website पर Traffic बहुत कम है। तो आप Shared Web Hosting का उपयोग कर सकते है।
2) VPS Hosting (Virtual Private Server Hosting) :
Vps की Full-Form होती है Virtual Private Server। यानी ये एक ऐसा Hosting Server होता है जहा पर सिर्फ एक Website Host रहती है यानी Vps Hosting में Hosting Companies अपने Hosting Server को अलग अलग भागो में बाट देती है और एक Website के लिये एक Hosting Server देती है।
VPS Hosting में आपको आपकी Website के लिये एक अलग से Hosting Server दिया जाता है जहा पर सिर्फ आपकी Website Host रहती है और कोई दूसरी Website आपके Server Par Host नहीं हो सकती है यानि वो Hosting Server सिर्फ आपके लिये होता है यानि आपका Private Server होता है।
अगर आपकी Website पर Average Traffic आती है तो आप Vps Hosting का Use कर सकते है ये Hosting Shared Web Hosting से थोड़ी ज्यादा Costly होती है।
3) Dedicated Web Hosting :
इसमें आपको पूरा एक Hosting Server दिया जाता है। जिस पर सिर्फ आपका अधिकार होता है यानि पूरा Server आपका होता है ये एक बहुत ही Fast Hosting Service होती है इसमें आपको पूरा एक Server दिया जाता है तो ये थोड़ी ज्यादा ही Costly होती है।
अगर आपकी Website पर बहुत सारा Traffic आता है तो आपको Dedicated Web Hosting को Purchase कर लेना चाहिये और अपनी Website को इस Hosting पर Host कर देना चाहिये।
4) Cloud Web Hosting :
Cloud Web Hosting इक बहुत ही बढ़िया और भरोसेमंद Hosting मणि जाती है इसलिये ये Hosting सबसे अच्छी होती है। इसमे बहुत सारे Server मिलकर इक Website के लिये काम करते है इसलिये इस Hosting को Secure भी माना जाता है।
अगर आपकी Website पर बहुत ही ज्यादा Traffic आती है और आपकी Website Down चली जाती है तो Cloud Web Hosting ही use करनी चाहिये। क्योकि इस Hosting में Traffic को Manage करने की अच्छी Capacity होती है और ये High Traffic को सनी से Manage कर लेती है।
Good Web Hosting Features :-
1) Disk Space :
आप जब भी Web Hosting ख़रीदे तो अपनी Website की Capacity के हिसाब से ही ख़रीदे अगर आप एक New Blogger है तो आपके लिये 1 Gb से 5 Gb Disk Storage ही बहुत है पर अगर आपका Blog पुराना है और आपके Blog पर बहुत सारे Content है तो आपको Unlimited Disk Space वाली Hosting ही Purchase करनी चाहिये क्योकि इस से Disk Full होने का खतरा नहीं रहेगा।
यानि अगर आप Hosting खरीद रहे है तो सबसे जरुरी जो चीज है वो है Disk Space यानी Hosting खरीदने से पहले Check कर ले आपके द्वारा Choose किया गया Plan में Disk Space कितना है।
How To Increase Website Traffic Without SEO In Hindi
2) Bandwidth :
Bandwidth भी एक बहुत ही जरुरी Part है Hosting का। आपकी Website एक Second में कितना Data Access करती है। उसे हम Bandwidth कहते है। हमारी Website पर Visitors आते है तो हमारे Hosting Server से Data Access होता है जिससे जरुरी Information Visitors तक पहुचती है।
अगर आपकी Website पर ज्यादा Visitors आते है और आपने Low Bandwidth वाला Hosting Plan ले रखा है तो आपकी Website पर ज्यादा Traffic आने पर आपकी Website Down हो सकती है इसलिए Hosting खरीदते Time Bandwidth का भी ध्यान जरुर रखे।
Web Push Notification क्या है और इसे कैसे लगाये?
3) Uptime
ये एक बहुत ही बढ़ा Factor है Website Hosting का। आपकी Website कितने Time Online रहती है उसे हम Uptime कहते है और आपकी Website जब Offline हो जाती है यानि किसी Technical Problem के कारन आपकी Site Access नहीं हो पाती है तो उसे हम Downtime कहते है।
वैसे तो आजकल सभी Hosting Companies 99.9% Uptime की Guarantee है पर कुछ ही Companies अपने इस Promise को पूरा कर Pati है अगर आपकी Website बार बार Down होती है और आपकी Website का Down Time ज्यादा है तो इसे आपकी Website के Seo पर भी बुरा Effect पड़ता है।
Youtube Subscriber Kaise Badhaye।
Best Web Hosting Kaha Se Kharide
तो दोस्तों आज हम जानेंगे की हम अपने Blog या Website के लिये Best Web Hosting कहा से ख़रीदे। अगर आप हिंदी Blogger है या आपका Blog India को Target करता है और आप Indian Data Server पर अपने Blog और Website को Host करना चाहते है तो आप निचे दी गई किसी भी Web Hosting Site पर जाकर अपने Blog के लिये बढ़िया Hosting Plan ले सकते है।
Best Web Hosting India :
1) Godaddy
2) Bluehost
3) Hostgator
4) Milesweb
5) Hostinger
अगर आप अपनी Website या Blog के लिये India को Target करना चाहते है तो आप ऊपर दी गई Best Web Hosting Sites में से किसी भी एक Site से Best Web Hosting खरीद सकते है पर अगर आप अपनी Website को Globally Show करना चाहते है तो आपको निचे दी गई Website में से किसी एक पर जाकर अपने Blog के लिये Hosting खरीदनी होगी।
KYC क्या है? KYC Full Form In Hindi
List Of Best Hosting Company In The World :
ये थी कुछ Best Web Hostings Companies जो आपको बढ़िया Hosting Services Provide करती है।पर अगर आपका Budget इतना नहीं है की आप इन Companies से Hosting खरीद पाये तो मैंने निचे कुछ Best Cheap Web Hosting के बारे में बताया है। जहा से आप Hosting खरीद सकते है।
Best Cheap Web Hosting Companies In India :
1) Ewebguru
2) Globehost
3) Hostingraja
4) Hostpapa
5) Hostsoch
इस Post में मैंने आपको लगभग Hosting से Related काफी कुछ बता दिया है। अगर आपने ये Post पूरी पढ़ी है तो आप समज गए होगे Hosting क्या होती है और अपने Blog के लिये Best Web Hosting कहा से खरीदे। आपको हमारी Post कैसी लगी हमें जरुर बताये Comment में। Post पसंद आयी है तो इसे Share जरुर करे।
अपनी प्रतिक्रिया दें।