WhatsApp Account Hack होने से कैसे बचाये :- आज इस आर्टिकल मे हम आपको व्हाट्सएप हैक होने से कैसे बचाएं, इसकी बोहोत सी टिप्स देने वाले हैं जोकि सिक्योरिटी टिप्स है। अगर आप चाहते हो कि आपका व्हाट्सएप कभी हैक ना हो, तो इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़िएगा ताकि आपको समझ जाए कि आपका व्हाट्सएप हैक होने से आप कैसे बचा सकते हो। अगर आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते हो तो आप अपने व्हाट्सएप को हैक होने से जरूर बचा सकते है।
अगर आपका WhatsApp account बार बार हैक होता है, तो आप इस पोस्ट को पढकर जान सकते है की whatsapp को हैक होने से कैसे बचाए। सबसे पहले तो आपको ये जानना होगा की आपकी गलती के बिना आपका WhatsApp account Hack हो नही सकता। अगर आप चाहते हो की आपका account हैक ना हो तो आपको पता होना जरूरी है कि हैकर किन Technique से whatsapp account को हैक कर सकता है। तो दोस्तों चलिए जानते है WhatsApp Account Hack होने से कैसे बचाए।
WhatsApp Account Hack है इसका पता कैसे लगाए?
WhatsApp Account Hack हुआ है या नही यह पता लगाना बोहोत आसान है। इसके लिए आपको अपने WhatsApp के behaviour और उसकी activity से बिलकुल आसानीसे पता लगा सकता है की किसीने आपका अकाउंट हैक किया है या नही।
WhatsApp को Secure करने के लिए 8 Security Tips।
अब मै अपको अपने WhatsApp को Secure करणे हेतू कुछ टिप्स देने वाले है तो पूरा आर्टिकल जरुर पढ़े।
#1. Activate करे Two Step Verification को।
Two-step verification आपके WhatsApp को अधिक secure बनाता है। अगर आप Two step verification को Enable करते हो और कोई आपके mobile number पे account verify करने की कोशिश करता है, तो उसे OTP की जरूरत पड़ती हैं
अपना मोबाइल नंबर किसी भी अनजान व्यक्ति को ना दे। WhatsApp पर सिर्फ अपके जान पहचान के लोगों को add करे अन्य किसी को भी add ना करे। अपके WhatsApp मे अगर कोई unknown व्यक्ति है तो उसे तुरंत Block करे। बोहोत से ऐसे Hackers है जो WhatsApp हैक करने के लिए Message भेजते है।
#3. WhatsApp को Lock करे
अपने WhatsApp को पैटर्न, पिन या पासवर्ड से look करके रखे। WhatsApp को look इसलिए करे क्यो की कोई आपके WhatsApp account को Access ना करें। इसके अलावा, एक Strong password बनाए ताकी कोई अपके account ko Access ना कर पाए।
#4. Public Wifi Network का उपयोग न करें।
Public Wifi Network का use WhatsApp के लिए न करे। आप अगर free Public Wifi Network का Use करते हो तो अप WhatsApp हैकिंग का शिकार बन सकते हो। Hacker आपके WhatsApp को Wifi कनेक्शन की मदद से हैक कर सकता है। Mac address से WhatsApp कि chat को access कर पाता है।
#5. Privacy Setting को Edit करे
आप WhatsApp Privacy settings को अपनी जरूरत की हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हो।
Whatsapp Privacy settings को अपने हिसाब से कस्टमाइज करने के लिए, सबसे पहले तो अपने WhatsApp को open करे। उसके बाद Settings/Account/ Privacy पर क्लिक करे।
#6. WhatsApp को Update-to-Date रखे।
जब-जब व्हाट्सएप के लिए नए अपडेट आते हैं, तब उसे इंस्टॉल करें। ऐसा करने से आपका WhatsApp Account Hack होने से बच जायेगा।
अगर आप Update-to-Date WhatsApp को Use नही करते हो, तो अपको Security Vulnerability का सामना करना पड़ सकता है।
#7. कभी भी Third Party WhatsApp App का यूज न करें।
बोहोत से ऐसे यूजर्स है जो अपने WhatsApp Chat को Superb और gorgeous बनाने के लिए Third Party WhatsApp ऐप को यूज करते है, पर ये गलत है। यह WhatsApp Account Hack होने का सबसे आसान तरीका है।
अगर आप भी किसी Third Party WhatsApp App का यूज करते हो तो ये गलत है, क्योंकि इससे अपका WhatsApp Account Hack हो सकता है। हमेशा अपने WhatsApp के लिए Official app का इस्तमाल करे ताकी आपका Whatsapp Account Hack होने से बचा रहे।
#8. WhatsApp को हर जगा से लॉगआउट करें।
यदि आप डेक्सटॉप या किसी दूसरे Mobile पर WhatsApp व्हाट्सएप को लॉगइन किया है तो उसे लॉगआउट करना ना भूले।
Comming Soon
to hack someones whatsapp, to read someones whatsapp, to hack whatsapp account, phone how to hack, whatsapp how, hack someone whatsapp using chrome, read someones whatsapp messages, to hack someone whatsapp, Can WhatsApp easily be hacked?, Can someone see my WhatsApp messages from another phone?
आखिर में।
आज के WhatsApp Account Hack होने से कैसे बचाये इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि किस तरह से आप अपने व्हाट्सएप को सिक्योर बना सकते हो। आशा करते हैं आज का आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा। इस आर्टिकल में बताए गए 8 टिप्स आप ज़रूर Follow करोगे यह आशा करते है। इस आर्टिकल को आपके दोस्तों में,आपके रिश्तेदारों में जरूर शेयर कीजिएगा।
अपनी प्रतिक्रिया दें।