WhatsApp पर Automatic Reply कैसे करे :- अगर आपके Whatsapp पर ज्यादा मेसेज आते है और आप उन सभी के Message का रीप्ले नहीं दे पाते है। तो आज की ये Post आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाली है। क्योकि आज की इस Post में बताये गए तरीके से आप अपने Whatsapp पर Automatic Reply कर सकते है।
तो यहापर आज हम WhatsApp Auto Reply Kaise Set Kare, Auto Reply App Kya Hai, Auto Reply App Kaise Use Kare, Auto Reply App Kaise Download Kare, WhatsApp Par Auto Reply Kaise Kare, WhatsApp Messages Ka Auto Reply Kaise Kare इसके बारे में जानेंगे।
WhatsApp पर Automatic Reply कैसे करे
Whatsapp के बारे में आज सभी लोग जानते है। यह App दोस्तों और रिश्तेदारों से बात करने के लिए बहुत ही Popular है। साथ ही इसमें Chatting के अलावा और भी बहुत सारे Features मिलते है। इन Features की वजह से ही Whatsapp का आज सबसे ज्यादा प्रयोग किया जा रहा है।
Whatsapp की वजह से ही आप हर समय अपने दोस्तों से कनेक्ट रहते है। लेकिन कभी कभी ऐसा होता है की हम इतने व्यस्त रहते है की Whatsapp पर Reply नहीं कर पाते है। इससे आपके दोस्त आपसे नाराज भी हो सकते है।
या फिर आपका Whatsapp पर कोई Business Account है तो आपको हर किसी के Message का Replay देना मुमकिन नहीं है। इसी समस्या से बचने के लिए आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे है। जिससे आप अपने Mobile को Touch किये बिना ही WhatsApp पर Automatically Reply कर सकते है। तो चलिए WhatsApp पर Automatic Reply कैसे करे इसके बारे में जानते है।
अगर आप किसी भी काम में व्यस्त नहीं रहते हैं और आपको लगता है की आपको Auto Replay करने की कोई भी जरुरत नही है। तो आप इस एप्लीकेशन का उपयोग ना करें। क्योंकि यह एप्लीकेशन खुद मैसेज बनाता नहीं है बल्कि आपको ही मैसेज बनाकर उसे सेट करना होता है। और आपके द्वारा बनाए गए इस मैसेज को यह आपके मोबाइल फोन के सभी Whatsapp मेंबर को भेज देता है। मतलब कि यह एप्लीकेशन एक रोबोट की तरह ही काम करता है।
Auto Reply App Kya Hai
यह App व्हाट्सएप्प पर Automatic Reply करने का एक एप्प है। अगर आपको व्हाट्सएप्प पर किसी ने मैसेज किया है और आपके पास उसका Reply देने का बिलकुल भी समय नहीं है। तो ऐसे समय में Sender को Automatically एक मैसेज Send हो जाता है। लेकिन इसके लिये आपको कुछ सेटिंग करनी होती है। जिससे आप किसी के मैसेज का Automatic Reply कर सकते है।
यह App आपके लिए उस समय में ज्यादा उपयोगी रहता है जब आप अपने मोबाइल से दूर होते है या फिर आप किसी मीटिंग में व्यस्त रहते है। तब यह एप्प आपके बहुत ही काम आता है। Auto Reply में आप एक मैसेज Set कर सकते है। जिसे भी आप यह मैसेज Send करना चाहते है उस Users को चला जाता है।
Whatsapp पर Auto Replay कैसे करे?
Whatsapp पर Automatic Reply करने के लिए आप निचे बताये गए स्टेप को Step By Step Follow करे। तभी आप अपने Whatsapp पर Automatically Reply कर पाएंगे।
Step 1) सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में WhatsAuto App को Download करके Install करना है।
Step 2) App Install करने के बाद उसे आपको अपने Mobile में ओपन करना है। और Auto Replay Service को आपको On कर देना है। इसके बाद यह App Whatsapp पर Auto Replay के लिए तैयार हो जायेगा।
Step 3) इसके ठीक निचे आपको Auto Replay Text का Option मिलेगा जिसे आप Edit कर सकते है। यहापर आप अपने दोस्त को जो Message भेजना चाहते है वो लिख सकते है।
Step 4) Contacts पर Click करने के बाद आपके सामने बहुत से Option आयेंगे। अगर आप अपने Contact के सभी लोगो को एक ही Message Replay करना चाहते है तो आपको Everyone को सेलेक्ट करना है या फिर आप Other Option को भी Select कर सकते है।
Step 5) अगला Page आपको स्टैटिक्स का मिलेगा जहापर आप देख सकते है की इस App ने किन किन लोगो को Replay किया है।
तो इस तरह से आप अपने दोस्तों को WhatsApp पर Automatic Reply कर सकते है। अब आपको कोई भी Message करेगा तो उसे Automatic Reply चला जायेगा।
अगर आप इस Auto Replay को बंद करना चाहते है तो आप Auto Replay को Off कर दे। इससे आपका Auto Replay बंद हो जायेगा और किसी को भी Automatic Reply नहीं जायेगा।
आखिर में :-
आशा करता हु की आपको आज की हमारी ये Post WhatsApp पर Automatic Reply कैसे करे? जरुर पसंद आई होगी। अगर आपका कोई सवाल है तो आप मुझे Comment करके पूछ सकते है। आपके सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश जरुर करूँगा।
अगर आपने अभी तक हमारे ब्लॉग को Subscribe नहीं किया है तो जल्दी से हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे। क्योकि यहाँ पर आपको हर रोज नई-नई जानकारी वाले आर्टिकल हिंदी भाषा में पढने को मिलेंगे। हमारी कोशिश भी यही है कि हम अपने पाठकों को हर रोज कुछ नया सिखा सकें।
अपनी प्रतिक्रिया दें।