Aakash App Kya Hai Aur Kaise Use Kare :- आज का यह जमाना डिजिटल हो चूका है और आज लगभग सभी काम हम डिजिटल तरीके से सीखते और करते है। लेकिन बहुत से लोगो को सही प्लेटफार्म नहीं मिल पता है। जिसकी वजह से ऑनलाइन पढाई करने वालो को बहुतसी तकलीफे उठानी पड़ती है। और जब बात आती है JEE & NEET जैसे Competitive Exam की तो इसमें हमेशा सही Study Material की आवश्यकता होती है।
देखा जाये तो आपको ऑनलाइन Competitive Exam के लिए बहुतसी एप्लीकेशन मिल जाएगी। लेकिन आज के इस आर्टिकल में मै आपको सबसे भरोसेमंद एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहा हु। जिसका नाम Aakash App for JEE & NEET है। अगर आप लोगो को Aakash App क्या है और इसे Use कैसे करे इसके बारे में पता नहीं है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े।
इसे पढ़िए ➤ Insurance क्या है? और कितने प्रकार के होते है?
इसे पढ़िए ➤ Unacademy क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए
Aakash App क्या है? ( What is Aakash App in Hindi )
Aakash App एक सबसे बढ़ा Learning और Education के क्षेत्र में काम करने वाला प्लेटफार्म है। जिसे Indias Largest Education Start-Up, BYJU’S के द्वारा 30 मार्च 2022 को लांच किया गया है। इसे विशेष रुप से उन लोगो के लिए तैयार किया है जो JEE & NEET जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इसमें आपको बहुत ही काबिल Educator द्वारा कही तरह के फ्री कोर्सेस उपलब्ध किये जाते है।
जिसके माध्यम से आप घर बैठे परीक्षा की तैयारी कर सकते है। जो आपकी JEE & NEET एग्जाम में आने वाले सभी प्रश्नों को बहुत ही गहराई से जानने में सहायता प्रदान करता है। Aakash App के द्वारा आपको कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी के लिए अच्छी तरह से स्टडी मटेरियल प्रस्तुत किया है। यहापर आपको JEE & NEET परीक्षाओं से संबंधित सभी विषयों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त होगी।
इसे पढ़िए ➤ Top 5 Best Loan Apps – Instant Personal Loan
इसे पढ़िए ➤ WazirX क्या है और इस से Bitcoin कैसे ख़रीदे
Aakash App के फीचर्स ( Features of Aakash App )
आप यहापर भारत के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों से जेईई/एनईईटी के बारे में ऑनलाइन सीख सकते है।
आकाश डिजिटल प्रोग्राम के द्वारा आप आकाश लाइव क्लासेस का डेमो बुक कर सकते है।
classroom program के लिए भी आप अपने नजदीकी आकाश केंद्र का पता लगा सकते है।
इसमें रजिस्टर करके आप iACST के साथ 90% तक की Scholarship और तत्काल प्रवेश का लाभ उठा सकते है।
आप यहापर आपने सभी Doubt को Live Solve कर सकते है।
आप यहापर सभी Courses के Video भी देखने को मिलते है।
All India Test Series (AITS) की आप बेहतर तैयारी कर सकते है।
आपको हरदिन Practice करने के लिए Daily Practice Problems (DPPs) और Worksheets भी मिलती है।
प्रत्येक सत्र के बाद Class Note मिलती है।
आमने-सामने मार्गदर्शन और Counselling सत्र का लाभ उठा सकते है।
यहापर आपको Unlimited Tests कर सकते है।
इसे पढ़िए ➤ Online Data Entry Jobs Work From Home
इसे पढ़िए ➤ घर बैठे Paise Kamane Ke Tarike
Aakash App कैसे डाउनलोड करे? ( How to Download Aakash App )
अगर आपके पास एक अच्छासा स्मार्टफ़ोन है तो फिर आप इसे बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले Google Play store पर जाना है और सर्च बॉक्स में Aakash App for JEE & NEET टाइप करके सर्च करना है। ऐसा करते ही आपके सामने Aakash App for JEE & NEET Apk आएगी। इसके बाद आपको इनस्टॉल बटन पर क्लिक करके इनस्टॉल कर लेना है। ऐसा करते ही आपके मोबाइल में आकाश App इनस्टॉल हो जाएगी।
Aakash App for JEE & NEET का Use कैसे करे
आज कल के सभी विद्यार्थी Aakash App for JEE & NEET का इस्तेमाल करके अपने Knowledge को बढ़ा रहे हैं। अगर आप भी Aakash App for JEE & NEET Use करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को Follow कीजिये।
Step 1) सबसे पहले आपको Play store से इस App को अपने मोबाइल में download करना है।
Step 2) इसके बाद इस app में अपनी डिटेल्स भरके अकाउंट बनाकर इसे ओपन करना है।
Step 3) अब आपको App Verification के लिए एक OTP मोबाइल पर भेजा जायेगा उसे आपको Fill करना है।
Step 4) रजिस्ट्रेशन Details भरने करने के बाद आप सीधे Aakash App के होम स्क्रीन पर आयेंगे।
Step 5) उसके बाद App के सर्च बार में अपना Course टाइप करके सर्च करना है। या फिर किसी टीचर का नाम जानते है तो उसे यहापर सर्च करके Follow करके Free में पढ़ सकते है।
Step 6) अब यहापर अपनी भाषा को सेलेक्ट करके Start Learning बटन पर क्लिक कीजिये।
तो देखा दोस्तों कितना आसान था Aakash App को Use करना। अब आप आराम से इस App में पढाई कर सकते है।
इसे पढ़िए ➤ Whatsapp से पैसे कैसे कमाए
इसे पढ़िए ➤ Battleground Mobile India से पैसे कैसे कमाए
Aakash App Contact Details :-
CORPORATE OFFICE
Aakash Tower, 8, Pusa Road, New Delhi. Pin: 110005
PHONE NUMBER
+91-11–47623456 Admission Counselor: 1800-102-2727
EMAIL ADDRESS
Official Website
अगर आप Digitally अपने Business को Grow करना चाहते है तो क्लिक करके पढ़िए goodglo.com
इसे पढ़िए ➤ Youtube से पैसे कैसे कमाए?
इसे पढ़िए ➤ घर बैठे पैसे कमाने के तरीके
आखिर में :-
आशा करता हु की आपको आज की हमारी यह पोस्ट Aakash App क्या है और कैसे Use करे? जरुर पसंद आई होगी। अगर आपका इससे रिलेटेड कोई भी सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स द्वारा हमें बता सकते है। आपके हर एक सवाल का बहुत ही जल्द जवाब देने का प्रयास करूँगा।
अगर आप ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करके हमें सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे की, फेसबुक, टेलीग्राम, Youtube और Instagram पर फॉलो कर सकते है। जहापर आपको सबसे पहले नोटीफीकेशन मिलेगी।
अपनी प्रतिक्रिया दें।