Flipkart Seller कैसे बने और अपना सामान बेचकर लाखो कैसे कमाए :- आज के समय में सभी लोग Online खरीददारी की और आकर्षित होते जा रहे है। हर कोई अपना सामान ऑनलाइन ही मंगवाते है। लेकिन सभी प्रोडक्ट खुद Flipkart या Amazon तो नहीं Available कर सकता है।
इसलिए Flipkart और Amazon जैसी Company ने एक Seller का Option दिया है। जिसके जरिये कोई भी अपना सामान Flipkart पर बेच सकता है। जिससे ऑनलाइन खरीदी करने वालो को सभी सामान एक ही Platform पर मिल सके। जिससे Flipkart का भी फायदा होगा और आपका भी Product बहुत आसानी से Sell हो जायेगा।
ऐसे में अगर आपका भी अपना खुद का कोई प्रोडक्ट है और आप उसे Online बेचना चाहत है तो आप सही जगह पर है। क्योकि आज के इस आर्टिकल में हम Flipkart Seller कैसे बने और अपना सामान बेचकर लाखो कैसे कमाए? इसके बारे में विस्तार से जानकारी लेने वाले है।
Flipkart Seller Programme के बार में
बहुत से लोगो को लगता है की Flipkart पर जो भी सामान दिखता है वो खुद Flipkart ही बनाती है, लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है। Flipkart पर जो भी सामान दिखता है उसे Sell करने के लिए Flipkart देश के कई छोटे बड़े उद्यमियों को मौका देती है कि वो अपना सामान Flipkart Seller Programme के जरिए Online बेचें।
इससे सभी उद्यमियों की पहुँच ज्यादा ग्राहकों तक पहुच जाती है। इसके साथ Flipkart भी सामान की बिक्री पर कुछ कमीशन लेता है। इसे ही Flipkart Seller Programme कहा जाता है।
आज के समय में काफ़ी लोग Flipkart Seller Programme का हिस्सा बन चुके हैं और अपना खुद का सामान Online बेचकर पैसा कमा रहे हैं। अगर आप भी कोई ऐसा सामान बनाते हैं जो Flipkart बेचता है। तो आप भी Flipkart Seller Programme का हिस्सा बनकर Flipkart के जरिये ही पैसे कमा सकते हैं।
Flipkart क्या है?
Flipkart भारत का बहुत बड़ा E-Comarce साइट माना जाता है। Flipkart की शुरुआत सन 2007 में हुई थी और इन 13 सालों में Flipkart भारत की सबसे बड़ी Online Shoping की साइट बन चुकी है। क्योंकि Flipkart पर 100 से ज्यादा कैटेगरी के सामान बिकते हैं। अगर टर्नओवर की बात करें तो आज Flipkart का टर्नओवर 200 अरब से भी ज्यादा है।
Flipkart Selling क्या है।
Flipkart Selling के बारे में सिंपल भाषा में आपको समझाए तो, जो कुछ भी प्रोडक्ट, सामान और सेर्विसेस हम किसी वेबसाइट के माध्यम से ग्राहकों तक पहुंचाते है या बेचते है तो इस Process को ही Flipkart Selling या Online Selling कहा जाता है।
Flipkart Seller बनने के लिए क्या चाहिए?
अगर आप Flipkart Seller Account बनाकर कोई Product Sell करते हैं, तो आपको उसमें से होने वाले Profit का कुछ लाभ Flipkart को भी देना होता है। और ये कमीशन प्रोडक्ट के सेल के ऊपर निर्भर होता है। साथ में आपको प्रोडक्ट की Shipping Charge भी देनी होती है।
Product की Shipping Charge प्रोडक्ट के वजन के ऊपर निर्भर होता है। मतलब की आपको Shipping Charge states लेवल या Local लेवल के हिसाब से देना होता है। अगर आप इंडिया से है तो आपके पास GST नंबर होना चाहिए। इसके अलावा आप चाहे तो दूसरी कंपनी के भी Product यहापर बेच सकते हैं। लेकिन उस कंपनी से आपको एक Authorisation latter लेना होगा।
इसके बाद Flipkart Seller में Register करने के लिए जो Page Open होगा उसमें आपसे कुछ Details मांगी जाएगी। इसमें आपको मांगे गए पूरी details को भरना होगा। जैसे कि GST नंबर, आपका फोन नंबर,पैन कार्ड आपका नाम यानी किस नाम से आप अपना प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं और साथ ही आपके पास कौन कौन से प्रोडक्ट है। इत्यादि Informations आपको वहां पर देने पड़ते है।
जब आप ये सब सबमिट कर देते हैं तो, Submit करने के 24 घंटे बाद आपको Flipkart के Team से कॉल आता है और आपको एक Representative मिल जाएगा। जो आपकी मदद करेगा यानी कि आपको Flipkart Seller बनने की पूरी जानकारी देगा।
Flipkart Seller बनने के फायदे।
1.कम इन्वेस्टमेंट
आप Flipkart Selling कम इन्वेस्टमेंट में अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते है। और Flipkart Selling आप 1 प्रोडक्ट के साथ भी शुरू कर सकते है। फिर आप धीरे धीरे अपने हिसाब से प्रोडक्ट बढ़ाते रहिये ताकि सेल ज्यादा हो सके।
2. किसी बड़े दुकान की आवश्यकता नहीं
Flipkart Selling के लिए आपको किसी बड़े या फिर महंगे दुकान या ऑफिस की जरुरत नहीं पड़ती है। आप चाहे तो इसे अपने घर से ही शुरू कर सकते है। आगे चल कर आप अपने जरुरत के हिसाब से इसे कही भी शिफ्ट कर सकते है।
3. अपना बॉस आप खुद रहेंगे
Flipkart Selling या Online Selling में आप खुद ही मालिक रहेंगे। आपके ही इशारे पर आपका स्टोर चलेगा और आप जो चाहे वो कर सकेंगे। बस आप जिस भी साइट पर अपना सामान बेच रहे है उसके पॉलिसी को ध्यान रखना पड़ेगा।
4. आपका स्टोर ग्राहकों के लिए 24 घण्टे उपलब्ध रहेगा
अगर आपके पास कोई Offline दुकान है तो आप उसे टाइम से खोलेंगे और टाइम पर बंद करेंगे। लेकिन ऑनलाइन में ऐसा बिलकुल नहीं होता ये 24 घंटे उपलब्ध रहता है। रात के 3 बजे भी कोई भी आकर आपका सामान खरीद सकता है।
5. आपना प्रोडक्ट लोकली नहीं पुरे दुनिया में बेच सकेंगे
अगर आपके पास Offline दुकान है तो आपके आसपास या आपके City के लोग ही आपके पास सामान खरीदने आएंगे। लेकिन Online में पुरे दुनिया ही आपका सामान खरीद सकेंगे। दुनिया में कही से भी आपके पास कस्टमर आ सकते है।
6. आपका प्रोडक्ट डैमेज या खो जाने पर क्या होगा
अगर आपने प्रोडक्ट को शिप किया और वो रास्ते में डैमेज हो जाता है या खो जाता है तो घबराने की बात नहीं है। क्योकि Seller Protection में आपको इसका क्लेम मिल जाता है। बस आपको इसकी जानकारी अपने मार्केट पैलेस को देनी होती है वो जाँच पड़ताल करके आपके प्रोडक्ट के पैसे आपके अकाउंट में डाल देते है।
Flipkart Seller के लिए Registration कैसे करें?
Step 1) सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में जाकर seller.flipkart.com को सर्च करके खोल लेना है।
Step 2) फिर आपके सामने एक नया Page Open होगा। नये Page में आपको अपनी Email Id और Mobile Number डालना है और फिर आपको Start Selling के ऑप्शन को चूस करना है।
Step 3) Option Choose करते ही आपके सामने फिर से एक नया Page खुलेगा जिसमें आपको कुछ डिटेल्स देनी हैं। इस Page में मांगी गई सारी जानकारी को आपको ध्यान से भरना है।
Step 4) अब इसमें आपको अपना नाम डालना है, फिर Email Id डालनी है। इसके बाद आपको एक नया Password डालना है, जो सैलर Account को लॉगिन करने में आपकी मदद करेगा।
Step 5) इसके बाद आपके मोबाइल में एके OTP आएगा। आपको ओटीपी डाल कर वेरीफाई करना है। वेरीफाई करने के बाद नीचे कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना है।
Step 6) जैसे ही आप Click करेंगे आपके सामने एक नया Page खुलेगा इसमें आपको अपने इलाके का पिन कोड डालना है और एड्रेस डालकर सबमिट कर देना है।
तो इस तरह से आपका Flipkart Sellar Account बन जाएगा और आपके Email पर एक Verification लिंक आएगा। उस लिंक पर क्लिक करके आपको अपना अकाउंट वेरीफाई करना हैं। Verify करते ही आपका Flipkart Seller Account पूर्ण रुप से Register हो जाएगा।
Flipkart पर सामान को कैसे लिस्ट करे?
Step 1) सबसे पहले आपको Flipkart Sellar की वेबसाइट पर जाना है। आपने जो भी Account Registered किया है उस Account को लॉगिन करें।
Step 2) Login करते ही आपके सामने एक Dashboard Open होगा। जिसमें आपको अपनी बाकी के डिटेल्स को भर देना है।
Step 3) Details में आपको GST और TAN नंबर के साथ उसका Scan Copy भी अपलोड करना होगा। साथ ही वहां पर बैंक डिटेल, स्टोर डिटेल्स, बिजनेस डिटेल्स इत्यादि भरने का भी ऑप्शन होगा। आपको इन सभी डिटेल्स को भरना होगा।
Step 4) यह सब डिटेल्स भरने के बाद आपको Dashbord पर ऐड लिस्टिंग के मैन्यू पर जाना है और वहां पर आप जो प्रोडक्ट आप बेचना चाहते हैं उस Product को ऐड करें। और वहां पर आप जो भी Product Add करेंगे वह Flipkart के वेबसाइट पर Show करेगा।
Step 5) अब आपका Product Flipkart पर बिकने के लिए तैयार है। इस तरह से आप Flipkart से सामान बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
तो इस तरह से आप Flipkart Seller बन सकते है और लाखो रुपये यहाँ से कमा सकते है।
आखिर में :-
आशा करता हु की आपको आज की हमारी ये पोस्ट Flipkart Seller कैसे बने और अपना सामान बेचकर लाखो कैसे कमाए पसंद आई होगी। अगर आपको लगता है की ये जानकारी महत्वपूर्ण है और इसके बारे में अपने दोस्त या रिश्तेदारों को बताना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करे।
अगर आप हर दिन कुछ नया सीखना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग को Follow जरुर करे। आपको हर रोज यहापर ऐसी ही जानकारी देते रहेंगे। तो चलिए मिलते है Next पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद!
अपनी प्रतिक्रिया दें।