TechnicalGanu

Internet Ki Puri Jankari Hindi Me

  • ब्लॉग्गिंग
    • वर्डप्रेस
    • एसइओ
    • वेब होस्टिंग
    • बॅकलिंक
  • इंस्टाग्राम बायो
  • टेक्नोलॉजी
  • पैसे कमाए
  • बिज़नेस
  • यूट्यूब
  • अधिक
    • फुल फॉर्म
    • फ्री डाउनलोड
    • सोशल मीडिया
    • मूवीज
    • योजना
    • लाइफ सक्सेस

Free Me Online Movie Kaise Dekhe – 2022 का नया तरीका

लेखक: गणेश हिवरकरश्रेणी: मूवीज

अगर आप लोग भी फ्री में कोई भी मूवी देखना और डाउनलोड करना चाहते है या फिर कोई भी मूवी ऑनलाइन कैसे देखें (Online Movie Kaise Dekhe Free Me) ये जानना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद होने वाला है।

तो आज का यह आर्टिकल आपको पूरा पढ़ना चाहिए, क्योकि इस आर्टिकल में हमने फ्री में ऑनलाइन मूवी कैसे देखें (Free Me Online Movie Kaise Dekhe) इसके बारे में पूरी जानकारी दी है।

online movie kaise dekhe free me

इसी के साथ हम आपको कोई भी मूवी डाउनलोड कैसे करें (Free Me Movie Kaise Download Kare) इसके बारे में बताऊंगा। साथ में आपको कुछ वेबसाइट और एप्लीकेशन दूंगा जिसके द्वारा आप फ्री में कोई भी मूवी डाउनलोड कर सकते है और देख सकते है।

तो चलिए फिर ज्यादा देर ना करते हुए जान लेते है की कैसे हम कोई भी मूवी फ्री में देख सकते है (Free Me Online Movie Kaise Dekh Sakte Hai) और इसे डाउनलोड कर सकते है।

  • फ्री मे Web Series कैसे देखे?

मूवी ऑनलाइन कैसे देखें (Online Movie Kaise Dekhe)

आज के समय में शायद ही ऐसा कोई होगा जिसे Movie देखना पसंद नहीं है। बड़े से लेकर बच्चें तक सभी को Movie देखना बहुत पसंद है। कुछ साल पहले लोग Tv पर या फिर Talkies में जाकर Movie देखा करते थे। ऐसे में उन्हें वही मूवीज देखनी पड़ती थी जो टीवी पर या टॉकीज पर लगी है।

लेकिन इस ऑनलाइन दुनिया में हम कोई भी मूवी चाहे वो बॉलीवुड हो या हॉलीवुड, नयी हो या पुराणी इसे आप जिस समय देखना चाहते है उसे देख सकते है। क्योकि आज बहुति एप्लीकेशन और वेबसाइट आ चुकी है जहाँपर हररोज कोई ना कोई मूवी अपलोड होती रहती है।

लेकिन इन Apps और Website पर आपको मूवी देखने के लिए इसका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। इसलिए आज मै आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहा हु जिसकी मदत से आप कोई भी मूवी घर बैठे आप फ्री में देख सकते है। तो चलिए जानते हैं Online Free Movies Kaise Dekhe 2022 में नया तरीका?

  •  Bolly4u 2022–Free Latest HD Movies Download Website In Hindi

ऑनलाइन मूवी कैसे देखें (Online Movie Kaise Dekhe Free Me)

अगर आप लोग ऑनलाइन फ्री मूवी देखना चाहते है तो आपके पास दो चीजे होना बहुत जरुरी है। सबसे पहले तो आपके पास एक अच्छा सा एंड्रॉइड मोबाइल होना चाहिए और दूसरा आपके पास अच्छी स्पीड वाला 4G इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। अगर आपके पास यह दोनो चीजे है तो आप बहुत आसानी से कोई भी मूवी फ्री में देख सकते है।

तो हम आपको नयी मूवी (New Release Movie Kaise Dekhe) कैसे देखे? इसकी बेस्ट वेबसाइट (Best Movie Download Site) और बेस्ट ऐप (Best Movie Download Apps) की लिस्ट बताने जा रहा हु। जिनका इस्तेमाल करके आप बहुत आसानी से Online Film देख सकते है और उसे डाउनलोड भी कर सकते है आप पूरी List नीचे देख सकते है।

  • JalshaMoviez Hd 2022 – Download Bollywood, Malayalam Movies

#1. यूट्यूब से ऑनलाइन मूवी कैसे देखें (Youtube Par Online Movie Kaise Dekhe)

मुझे ऐसा लगता है की आपको यूट्यूब के बारे में कुछ बताने की कोई जरुरत नहीं है। क्योकि आज के समय में ऐसा कोई नहीं है जिसे यूट्यूब के बारे में पता नहीं है। यूट्यूब दुनिया का सबसे Populer Video Sharing Platform हैं। जहाँपर हररोज हजारो वीडियो अपलोड होती रहती है।

यहाँपर आपको बहुतसी मूवीज बिलकुल फ्री में देखने को मिल जाएगी। आप इन सभी मूवीज को ऑनलाइन फ्री में देख सकते हैं। यूट्यूब पर आप सभी तरह की जैसे की हॉलीवुड, बॉलीवुड, टॉलीवूड, हिंदी डबेड मूवी फ्री में देख सकते है।

हालांकि आप कोई भी नयी मूवीज रिलीज़ होते ही नहीं देख सकते है लेकिन पुराणी मूवीज को आप बहुत आसानी से देख सकते है। यूट्यूब पर बहुतसी मूवी पेड भी होती है जिसे आप पैसे देकर देख सकते है। अगर आपको पैसे देकर मूवी देखना पसंद नहीं है तो आप निचे में से किसी और प्लेटफार्म पर मूवी देख सकते है।

अगर आप लोग सोच रहे होंगे की आखिर हम Youtube Par Full Movie Kaise Dekhe तो इसके लिए आपको जाना है यूट्यूब पर और वहापर आप जो भी मूवीज देखना चाहते है उसे लिखकर सर्च कीजिये। जैसे की Dangal Movie Online Kaise Dekhe

  • SkymoviesHD Latest Bollywood Hollywood Hindi Movies Download 

#2. हॉटस्टार पर ऑनलाइन मूवी कैसे देखे (Hotstar Par Online Movie Kaise Dekhe)

यूट्यूब की तरह हॉटस्टार भी एक बहुत पॉपुलर प्लेटफार्म है। जहाँपर हम सिर्फ मूवी ही नहीं, बल्कि हिंदी सीरियल, ड्रामा और लाइव क्रिकेट भी देख सकते है। इस पर बहुत से कंटेंट आपको बिलकुल फ्री में देखने को मिलेंगे। लेकिन इसके अलावा इनका प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी हैं जिसके लिये आपको पैसे देने होते हैं।

लेकिन इसको फ्री में पाने के बहुत से जुगाड़ है जिसे आप इंटरनेट पर सर्च करके इसके बारे में पता कर सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे की आखिर हम हॉटस्टार पर ऑनलाइन मूवीज कैसे देखें (Hotstar Par Online Movie Kaise Dekhe) तो इसके बारे में भी आपको बताने जा रहा हु।

तो Hotstar पर ऑनलाइन मूवी देखने के लिए आपको सबसे पहले Hotstar App या hotstar.com पर जाना है। इसके बाद आपको जो भी मूवी देखना हैं उसको सर्च कर लेना है जैसे की Sultan Movie Online Kaise Dekhe। इसके बाद उसपर क्लिक करके आप मूवी को ऑनलाइन देख सकते हैं।

  • Telegram से Movie Download कैसे करे?

#3. नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन मूवी कैसे देखे (Netflix Par Online Movie Kaise Dekhe)

नेटफ्लिक्स भी एक बहुत ही पॉपुलर प्लेटफॉर्म है और इसके बारे में लगभग सभी लोग जानते है और शायद आप भी जानते ही होंगें। यहापर हमें सभी तरह के वीडियो कंटेंट, टीवी शो, मूवीज, वेब सीरीज और भी बहुत कुछ ऑनलाइन देखने को मिलता हैं।

अगर आप मूवीज और टीवी शोज देखने के ज्यादा शौकीन हैं तो फिर Netflix आपके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता हैं। इस प्लेटफार्म पर मूवी देखने के लिए आपको Netflix का Subscription लेना पड़ता हैं। लेकिन इसमें आपको 30 दिनों का फ्री ट्रायल मिलता हैं जिसका आप फ्री आनंद उठा सकते है।

अगर आप इसका पूरा मजा उठाना चाहते है तो आपको इसका मासिक या वार्षिक शुल्क देना होता है। मासिक शुल्क 199 रुपये से लेकर 799 रुपये तक का हो सकता है। अगर आप इतना अफ़्फोर्ड कर सकते हैं तो आप इसे ले सकते है इसमें आपको बहुत से वीडियो कंटेंट मिल जाते हैं।

अब आप सोच रहे होंगे की नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन मूवीज कैसे देखें (Netflix Par Online Movies Kaise Dekhe) तो इसके लिए आपको सबसे पहले इनका मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड कीजिये उसके बाद Subscription लीजिये। इसके बाद आप जो भी मूवी देखना चाहते है उसे सर्च करके देख सकते हैं।

  • Tamilrockers 2022: New Website URL And HD Movies Download

#4. जिओ सिनेमा पर ऑनलाइन मूवी कैसे देखे (Jio Cinema Par Online Movie Kaise Dekhe)

अगर आप लोग जिओ सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपको तो पता ही होगा की हर रिचार्ज पर जियो अपने यूजर्स को jio Cinema का फ्री एक्सेस देते हैं। जिसमे हमें बहुतसे बेहतरीन मूवी के कलेक्शन मिलते हैं जो हम फ्री में देख सकते हैं।

फ्री में हमें ऑनलाइन फिल्मों की कलेक्शन में पुरानी मूवीज ही देखने को मिलती है, लेकिन अगर आप कोई Latest Movies Online देखना चाहते हैं तो आपको जिओ सिनेमा का सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ेगा। जिससे आप Jio Phone Me Online Movie Kaise Dekhe ये भी सवाल हल कर सकते है।

अब आप सोच रहे होंगे की जिओ सिनेमा पर ऑनलाइन मूवीज कैसे देखें (Jio Cinema Par Online Movie Kaise Dekhe) तो इसके लिए आपको सबसे पहले इनका मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड कीजिये उसके बाद Subscription लीजिये। इसके बाद आप जो भी मूवी देखना चाहते है उसे सर्च करके देख सकते हैं।

  • KatmovieHD – Free Download All Movies in Hindi & English 2022

#5. जिओ सिनेमा पर ऑनलाइन मूवी कैसे देखे (Amazon Prime Video Se Online Movie Kaise Dekhe)

अमेज़न Prime Video भी एक यूट्यूब और नेटफ्लिक्स की तरह ही एक पॉपुलर प्लेटफॉर्म है। यहाँ पर आपको बहुतसी मूवीज, टीवी शो देखने को मिलते है। ये एक प्रीमियम प्लेटफार्म है इसका आनंद उठाने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।

Amazone Prime का सब्सक्रिप्शन की प्राइस 999 रुपये एक साल के लिए हैं। लेकिन इसके शुरुआत में आपको 30 दिनों का फ्री ट्रायल भी मिलता हैं। जहाँ पर आप बिलकुल फ्री में मूवीज, वेब सीरीज और टीवी शो देख सकते है।

अब आप सोच रहे होंगे की अमेज़न प्राइम वीडियो पर ऑनलाइन मूवी कैसे देखें (Amazon Prime Video Par Online Movie Kaise Dekhe) तो इसपर ऑनलाइन मूवीज देखने के लिए आपको सबसे पहले Amazon Prime Video App या primevideo.com पर जाना होगा। उसके बाद आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना है। इसके बाद आपको जो भी मूवी देखनी हैं उसको सर्च कर लेना है। अब उस मूवीज पर क्लिक करके आप मूवी को ऑनलाइन देख सकते हैं।

  • Dramacool: Asian Drama, Movies and KShow English Sub in HD

#6. विमेओ पर ऑनलाइन मूवी कैसे देखे (Vimeo Par Online Movie Kaise Dekhe)

वैसे देखा जाये तो विमो एक तरह से एक सर्विस प्लेटफार्म है जहाँपर वीडियो अपलोड करने के लिये वीडियो अपलोड करने वाले से पैसे लिये जाते हैं। यहापर आपको कुछ खास देखने को नहीं मिलता है लेकिन आप इसे इस्तेमाल करके एक बार जरूर देखिये। यहापर आपको छोटे छोटे वीडियो ज्यादा देखने को मिलते है।

अब आप सोच रहे होंगे की हम विमेओ पर ऑनलाइन मूवीज कैसे देखें (Vimeo Par Online Movie Kaise Dekhe) तो इसके लिए आपको सबसे पहले vimeo.com/watch पर जाना है। उसके बाद आप अपने हिसाब से सर्च करके कोई भी मूवी जो उपलब्ध हो उसे देख सकते हैं।

  • Moviesflix Pro: Free Download Hollywood Movies Movieflix

#7. एयरटेल क्सस्ट्रीम पर ऑनलाइन मूवी कैसे देखे (Airtel Xstream Par Online Movie Kaise Dekhe)

अगर आप एक एयरटेल यूजर है और एयरटेल की सिम चलाते है तो आपने Airtel Xstream App के बारे में जरूर सुना होगा। इस में आपको नई नई मूवीज, टीवी शो, वेब सीरीज सब फ्री में देखने को मिलता है। Airtel Xstream में आपको सब्सक्रिप्शन लेने की कोई जरुरत नहीं हैं।

अगर आप सोच रहे है आखिर हम एयरटेल क्सस्ट्रीम पर ऑनलाइन मूवीज कैसे देखें (Airtel Xstream Par Online Movie Kaise Dekhe) तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल में Airtel Xstream App डाउनलोड करना है और अगर आप कंप्यूटर में मूवी देखना चाहते हैं तब airtelxstream.in पर जाकर अपने Airtel के मोबाइल नंबर से लॉगिन करना है। इसके बाद आप इसपर मूवी देखने का मजा ले सकते है।

  • Laptop में Movie Download कैसे करे New Movies

#8. डैलीमोशन पर ऑनलाइन मूवी कैसे देखे (Dailymotion Par Online Movie Kaise Dekhe)

Dailymotion भी बाकि प्लेटफार्म की तरह एक पोपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है। लेकिन भारत में बहुतसे लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं। ये भी लगभग यूट्यूब की तरह ही है लेकिन आपको यहापर बहुत छोटे छोटे वीडियोस ज्यादा देखने को मिलते है और मूवीज बहुत ही कम देखने को मिलती है।

ये बिलकुल फ्री प्लेटफॉर्म है इसीलिए आपको कुछ भी पैसे देने की जरुरत नहीं हैं। फिल्में कम है लेकिन बिलकुल फ्री है ऐसे में आप एक बार इसका इस्तेमाल करके जरूर देखिये।

अब आप सोच रहे होंगे की हम डेलीमोशन पर ऑनलाइन मूवीज कैसे देखें (Dailymotion Par Online Movie Kaise Dekhe) तो इसपर ऑनलाइन मूवीज देखने के लिये आपको सबसे पहले Dailymotion App या dailymotion.com पर जाना होगा। इसके बाद आपको जो भी मूवी देखनी हैं उसको सर्च कर लेना है। उसके बाद उस मूवी पर क्लिक करके मूवी को ऑनलाइन देख सकते हैं।

  • Desiremovies 2022 – All Movies Download Illegal HD Movie Website

#9. सोनी लिव पर ऑनलाइन मूवी कैसे देखे (Sony Liv Par Online Movie Kaise Dekhe)

सोनी लिव भी बाकि प्लेटफार्म की तरह एक पॉपुलर प्लेटफॉर्म है। इसपर आपको बहुतसी मूवीज, टीवी शो देखने को मिल जाती है। लेकिन सोनी लिव में ये सारी चीजें देखने के लिये आपको इसका सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ता है। लेकिन अगर आप नहीं भी लेते हैं तब भी आप कुछ टीवी शो और सीरियल बिलकुल फ्री में देख सकते हैं।

अब अगर आप सोच रहे है की आखिर हम सोनी लिव पर ऑनलाइन मूवीज कैसे देखें (Sony Liv Par Online Movie Kaise Dekhe) तो सोनी लिव पर ऑनलाइन मूवीज देखने के लिये आपको सबसे पहले इसका ऐप डाउनलोड कर लेना है। इसके बाद आपको एक अकाउंट क्रिएट करके लॉगिन कर लेना है। फिर आप जो भी मूवी देखना चाहते है उसे सर्च करके देख सकते हैं।

  • MovieRulz : Download & Watch Full HD Latest Bollywood Hollywood Hindi Movies

#10. एमक्स प्लेयर पर ऑनलाइन मूवी कैसे देखे (MX Player Par Online Movie Kaise Dekhe)

आपने एमक्स प्लेयर के बारे में तो जरूर सूना ही होगा या फिर आपके मोबाइल में यह पहले से ही डाउनलोड भी होगा। लेकिन क्या आपको यह पता है की इसमें आप मूवी भी देख सकते है। अगर आपका जवाब ना है तो आपको जानकारी के लिए बता दू की आप यहापर बिलकुल फ्री में मूवीज देख सकते है।

पहले ये सिर्फ एक ऑफलाइन वीडियो प्लेयर ऐप था लेकिन अब ये एक बहुत ही बड़ा OTT प्लेटफॉर्म बन चूका है। यहापर आप मूवीज, टीवी शो और भी बहुत सारे कंटेंट देख सकते हैं। ये बिल्कुन फ्री है और इसमें आपको पैसे देने की कोई जरुरत नहीं है।

अब आप सोच रहे होंगे की एम एक्स प्लेयर पर ऑनलाइन मूवीज कैसे देखें (MX Player Par Online Movie Kaise Dekhe) तो MX Player पर ऑनलाइन मूवीज देखने के लिये आपको MX Player App को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है। इसके बाद आपको इस ऐप को खोलना है और वहापर ऑनलाइन का टैब मिलेगा। उसपर क्लिक करते ही जितना भी ऑनलाइन कंटेंट उपलब्ध है सारा का सारा आपको फ्री में देखने को मिल जायेगा।

  • ExtraMovies: Free Latest Illegal Hindi Dubbed Movies Download

Disclaimer:-

भारतीय कानून के तहत किसी ओरिजनल कंटेंट की Piracy करना एक दंडनीय अपराध है हमारी वेबसाइट यानि technicalganu ऐसे किसी भी Piracy का पूर्ण रूप से विरोध करते है. हमारा उद्देश्य केवल लोगो इंटरनेट के बारे में जानकरी देना हैं क्योंकि हमारी वेबसाइट एक इनफॉरमेशनल वेबसाइट है!

ऑनलाइन मूवी कैसे देखे’ से संबंधित पूछे गए प्रश्न

सवाल :- कोई भी मूवी ऑनलाइन कैसे देखें?

जवाब :- फ्री में कोई भी मूवी देखने के लिए आप इसमें बताये गए सभी प्लेटफार्म में से किसी भी एक प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन प्लान लीजिये।

सवाल :- गूगल पर मूवी कैसे देखते हैं?

जवाब :- गूगल पर मूवी देखने के लिए आपको गूगल सर्च में उस मूवी का नाम डालकर सर्च करना है जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है।

सवाल :- कौन से ऐप में मूवी देख सकते हैं?

जवाब :- यहापर बताए गए लगभग सभी ऐप में आप मूवी देख सकते है।

सवाल :- मूवी डाउनलोड करने की वेबसाइट कौन सी है?

जवाब :- इस पोस्ट में मैंने आपको जितनी भी लिंक दी है वो सभी मूवी डाउनलोडिंग वेबसाइट है।

आखिर में :-

आशा करता हु की आपको आज का हमारा यह आर्टिकल फ्री में ऑनलाइन मूवी कैसे देखे (Free Me Online Movie Kaise Dekhe free) जरूर पसंद आया होगा। अगर आप लोगो के पास भी कोई फ्री मूवी देखने का प्लेटफार्म है तो हमें कमेंट की माध्यम से New Movie Kis App Par Dekhe या Online Movie Kaise Dekhe इसके बारे में जरूर बताये। और आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिये।

शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

आपको ये पढना चाहिए

  • JalshaMoviez Hd 2022 – Download Bollywood, Malayalam Movies

    JalshaMoviez Hd 2022 – Download Bollywood, Malayalam Movies

  • Bolly4u Free Latest HD Movies Download Website In Hindi

    Bolly4u Free Latest HD Movies Download Website In Hindi

  • Desiremovies 2022 – All Movies Download Illegal HD Movie Website

    Desiremovies 2022 – All Movies Download Illegal HD Movie Website

लेखक: गणेश हिवरकर

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हु। इस ब्लॉग पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हु।

Reader Interactions

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

लेटेस्ट आर्टिकल

  • Ganesh Chaturthi Wishing Viral Script Free Download 2022
  • 50+ Success Motivational Quotes in Hindi – सफल व्यक्तियों के महान विचार ।
  • Graphic Designer Kaise Bane। Best Career in Graphic Designing
  • Spam Score Kya Hai | Ise Kaise Kam Aur Fix Kare
  • Free Me Online Movie Kaise Dekhe – 2022 का नया तरीका

कैटेगरी चुने

  • इंस्टाग्राम बायो (21)
  • एसइओ (22)
  • टेक्नोलॉजी (119)
  • पैसे कैसे कमाए (71)
  • फुल फॉर्म (14)
  • फ्री डाउनलोड (13)
  • बिज़नेस (39)
  • बॅकलिंक (5)
  • ब्लॉग्गिंग (51)
  • मूवीज (14)
  • यूट्यूब (29)
  • योजना (10)
  • लाइफ सक्सेस (4)
  • वर्डप्रेस (21)
  • वेब होस्टिंग (4)
  • सोशल मीडिया (30)

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

यहाँ पर आपको हर रोज नई-नई जानकारी वाले आर्टिकल हिंदी भाषा में पढने को मिलेंगे।

हमारी कोशिश भी यही है कि हम अपने पाठकों को हर रोज कुछ नया सिखा सकें।

ब्लॉग को सब्सक्राइब करे

हमारी नवीनतम पोस्ट की सुचना पाने के लिए अभी ब्लॉग को सब्सक्राइब करे!


कॉपीराइट © 2018-2021हमारे बारे मेंसम्पर्क करेंप्राइवेसीमुख्यपृष्ठटॉप पर जाएँ।