Seo Friendly Blog Post कैसे लिखे- आप चाहे कितना भी अच्छा Artical लिखे। अगर आपका Seo Friendly Artical नहीं है तो आपका Artical Google Search में First Page पर कभी भी नहीं आएगा। ऐसे में एक Blogger के लिए इससे बुरी खबर और क्या हो सकती है। अगर आप इसे अच्छी खबर बनाना चाहते है तो आपको Seo Friendly Blog Post लिखनी पड़ेगी।
Seo Friendly Blog Post का मतलब ये होता है की आप Article अपने Reader के लिए लिखते हो लेकिन उसमे काम Search Engine Optimize के लिए करते हो। अगर आप एक SEO Optimization Blog Post लिखते है तो आपको बहुत सारा Traffic जो है Search Engine से मिलता है।
अपने Blog Post पर Traffic बढ़ाना कोई बच्चो का काम नहीं है। आप Blogger है तो आप समझ ही चुके होंगे की Traffic ज्यादा होने के क्या क्या फायदे है। लेकिन आप घबराइये मत क्योकि आज मै आपको कुछ ऐसे बढ़िया तरीके बताऊंगा जिसका इस्तेमाल करके आप अपने Blog पोस्ट को SEO friendly लिख कर Search Engine पर High Rank पा सकते है।
Seo Friendly Blog Post कैसे लिखे
आप Seo Friendly Blog Post लिख रहे है इसका मतलब आप Google को बता रहे है की आपने किस Topic पर Artical लिखा है। मतलब Seo Friendly Artical के जरिये Artical को Search Engine के लिए Optimize कर रहे हो। जिसके आपके Site का Traffic बढेगा, आपके Site की Rank बढ़ेगी और आपका Artical Google के First Page पर आएगा। तो चलिए अब मै आपको निचे कुछ टिप्स बताता हु।
1) Keyword Research करे
जब भी आप कोई Artical लिखने के बारे में सोचते है तो सबसे पहले आपको अपने Target Keyword पर Reserch करना होगा। किसी भी Artical को लिखते वक्त बिना Target Keyword के Artical ना लिखे। Keyword Reserch करने के लिए आप Google Ads Keyword Planner या फिर ahrefs Keyword Generator Tool का इस्तेमाल कर सकते है।
इस Tool के माध्यम से आप अपने Post के लिए Target Keyword Select करके उसको अपने Artical में Optimize करे। जब भी आप अपने Blog Post के Keyword को Select करे तो ये जरुर ध्यान दे की आपको Popular Keyword को Select ना करे। क्योकि Popular Keyword Already Optimize होते है इसलिए कम Traffic वाले Keyword को ही Select करे।
अगर हो सके तो आप Long Tail Keyword का ही इस्तेमाल करे। क्योकि इसमे आप Short Tail Keyword को भी अच्छी तरह से Rank कर सकते है। उदा – मान लीजिये आपने “Best 10 Photo Editing Apps For Android In Hindi” इस Keyword को Focus किया है तो ये Long Tail Keyword है और अगर आप “Photo Editing Apps” इस Keyword को Focus करते है तो ये Short Tail Keyword है।
2) keyword को सभी जगह इस्तेमाल करे
Keyword Research करने के बाद आपको उस Keyword अपने Post में ज्यादा से ज्यादा Add करना चाहिए। तो चलिए मै आपको निचे बता देता हु की आपको अपने Focus keyword को कहा कहा पर Istemall करना चाहिये।
SEO क्या है और कैसे काम करता है – पूरी जानकारी
आप अपना Focus Keyword यहाँ पर Add करे :-
- Title Tag
- Meta Description
- Permalink me
- Image Optimize ALT Tag Me
- H2, H3 Sub Heading Me
- Old Blog Post Me
- Keyword Density Me
इसे और भी अच्छे से समझने के लिए आपको On Page Seo क्या है और कैसे करे? इसके बारे में जरुर जानकारी लेनी चाहिए।
3) अपने Post का Backlink बनाये
अपनी Blog Post लिख कर Publish करने के बाद आपको अपनी उस Post की ज्यादा से ज्यादा Backlink बनानी चाहिए। आप अपनी Post की Backlink Commenting Sites से या फिर Guest Post से बना सकते है।
इसके बाद आप Article को Popular Social Media Site पर share करना ना भूले। इससे भी आपके Blog Post के लिए Backlink बनेगा। अपने Blog Post को Social Bookmarking Site और High Rank वाले Article Submission Site पर भी जरुर Share करे।
वैसे देखा जाये तो Backlink बनाने के और भी बहुतसे तरीके है। आप उन तरीको का भी इस्तेमाल करके अपने पोस्ट के लिए Backlink बना सकते है। याद रखे Blog Post को SEO friendly बनाने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा Backlink बनानी होगी।
4) Image को Optimize करे
याद रखे आपके Blog Post का Image भी आपको बढ़िया Traffic दिला सकता है और आपके ब्लॉग पोस्ट को एक Perfect SEO friendly post भी बना सकता है। इसके लिए आपको बस अपने Blog Post के Imageको Search Engine के लिए optimize करना होगा।
अपने Blog Post के Image को Optimize करने के लिए अपने Image में ALT Tag Description आपको देना होगा। अपने Blog Image के ALT Tag Description में अपने द्वारा Research किया हुआ Keyword आपको Add करना होगा।
Image के ALT tag में जितना बढ़िया Keyword रहेगा उतना ज्यादा Traffic आपको Search Engine से मिलेगा। blog post का Imagi Optimize भी आपके Blog Post को SEO Friendly post बना सकता है।
5) Importent और Focus Keyword को Bold करे
वैसे ये काम आप Post लिखने के बाद भी कर सकते है लेकिन इस काम को आप जरुर करे। क्योकि ये भी एक Seo Friendly Blog Post लिखने का बहुत ही अच्छा तरीका है। इसमें आपको बस जरूरतमंद या Focus Keyword को ही Bold करना होता है। इससे Google Search Engine को Keyword को Focus करने में आसानी होती है।
6) High Quality Content लिखे
आप चाहे कितना भी Seo करे लेकिन अगर आप User के लिए नहीं लिखोगे तो कोई फायदा नहीं है। मेरा कहने का मतलब ये है की आप हमेशा Quality कंटेंट ही लिखे। आप ऐसा लिखे की User कहे मुझे जो चाहिए था वो मिल गया है। साथ में आपको Artical के Length पर भी ध्यान देना चाहिए। मतलब की आपको 700 keyword के ऊपर ही अपना Artical लिखना है।
आखिर में :-
आशा करता हु की आपको आज का हमारा ये Artical Seo Friendly Blog Post कैसे लिखे-5 बढ़िया तरीके आपको जरुर पसंद आया होगा। अगर आपका इससे Related कोई सवाल है तो आप हमें Comment द्वारा पूछ सकते है। आपके सवाल का जवाब जल्द से जल्द देने का प्रयास जरुर करूँगा।
अगर आपने अभी तक हमारे ब्लॉग को Subscribe नहीं किया है तो आप जल्दी से इसे Subscribe करे। क्योकि आप हमारे द्वारा लिखी गई कोई Post को मिस ना करे।
अपनी प्रतिक्रिया दें।