महिलाएं (Housewife) घर बैठे पैसे कैसे कमाए – अगर आप एक गृहिणी है और घर के कामों के उपरांत आपका काफी समय शेष बच जाता है। साथ ही अपने उस कीमती समय को प्रयोग में लाकर आप पैसा कमाने की सोच रही हैं। तो यह लेख महिलाएं (Housewife) घर बैठे पैसे कैसे कमाए? आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
क्योंकि महिलाएं (Housewife) घर बैठे पैसे कैसे कमाए? इस लेख के माध्यम से हम आपको कोरोनाकाल में घर बैठे ही कई ऐसे ऑनलाइन कामों की जानकारी देने वाले हैं। जिससे Housewife घर बैठे ही काफी पैसा कमा सकती हैं।
तो आज हम इस आर्टिकल मे Housewife Business, Housewife Jobs At Home, Small Business Ideas For Housewives, Housewives Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye, Housewife Jobs Ideas, Housewife Income Ideas, Housewife Business Ideas In Hindi, Ghar Baithe Mahilao Ke Liye Business, Business For Housewife Without Investment In India, Business For Housewife in India, Online Jobs For Housewife In India, Work From Home For Housewife, How To Earn Money At Home For Housewife के बारे में जानकरी लेने वाले है।
इसे देखे ☛ Entrepreneurship क्या है और Entrepreneur कैसे बने?
इसे देखे ☛ free blogging course in hindi
महिलाएं (Housewife) घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी रुचि को प्रधानता देनी होगी। तत्पश्चात् आप यह निर्धारित कर सकेंगी कि उपरोक्त कार्य करने में आप कितनी सक्षम है। उदाहरण के लिए, यदि आप लेखन के द्वारा अपने भावों को व्यक्त करने का हुनर रखती हैं, तो आपको ब्लॉगिंग के क्षेत्र में जाना चाहिए। और यदि आप स्वादिष्ट भोजन बनाने की शौकीन है, तो ऑनलाइन कुकिंग आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
उसी तरह से, यदि आप पढ़ाने का शौक रखती हैं। तो ऑनलाइन ट्यूशन को भी आप अपनी आमदनी का जरिया बना सकती हैं। इसी तरह से आप नीचे बताए जा रहे Housewife घर बैठे पैसे कैसे कमाए? के अन्य कई प्रकार के कार्यों को करके भी अच्छा पैसा कमा सकती हैं।
इसे देखे ☛ OneTo11 App क्या है और App Download करके पैसे कैसे कमाये
इसे देखे ☛ Om11 App Referral Code:-(YR60459) OM 11 APP Full Review
महिलाओ (Housewife) के लिये घर बैठे पैसे कमाने के तरीके
महिलाएं (Housewife) घर बैठे पैसे कैसे कमाए? इसके बारे मे निचे कुछ तरीके बताये है। इसमें से आप किसी भी तरीके से घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकती है।
1. Blogging (लेखन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं)
इंटरनेट के इस युग में आजकल लोग एक दूसरे से ऑनलाइन जुड़ते जा रहे हैं। ऐसे में ब्लॉगिंग भी एक ऐसा ही ऑनलाइन माध्यम है, जिसके द्वारा आप अपनी लेखन क्षमता के अनुसार घर पर रहकर ही पैसा कमा सकती हैं। इसके लिए आपके पास फोन या लैपटॉप का ज्ञान होना अति आवश्यक है। हालांकि सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि आखिर ब्लॉगिंग है क्या? और इससे पैसा कैसे कमाया जा सकता है?
ब्लॉगिंग से तात्पर्य किसी विषय पर ऑनलाइन ब्लॉग बनाना और फिर उसपर नियमित रूप से लिखना होता है। ब्लॉग लिखने के लिए आपको सबसे पहले अपनी भाषा और विषय का चुनाव कर लेना चाहिए। तत्पश्चात् आपको ब्लॉग के लिए एक निश्चित प्लेटफॉर्म की जरूरत पड़ती है। जहां आपका लिखा हुआ ब्लॉग लोगों के द्वारा पढ़ा जाता है। उदाहरण के लिए:-
- Blogspot
- WordPress
- Wix
- Medium
- Weebly
उपरोक्त प्लेटफॉर्म पर जाकर आप अपनी सुविधा के अनुसार मुफ्त या कुछ रुपयों का भुगतान करके ब्लॉग तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको content marketing, affiliate marketing, SEO, media marketing आदि का ज्ञान होना चाहिए। हालांकि आप तकनीकी रूप से इतनी सक्षम नहीं भी है, कि आप अपना ब्लॉग सुचारू रूप से चला सकें।
तो आप गूगल पर blogging in hindi सर्च करके अपने ब्लॉग को setup कर सकती हैं। ब्लॉग बनाने के बाद उसपर नियमित रूप से लिखते रहने से आप google adsense के माध्यम से पैसा कमा सकती हैं। इसके अलावा आप सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपने लेखन को दूसरों तक पहुंचा सकती है। फिर चाहे आपका लेख या ब्लॉग समसामयिक मुद्दों, शिक्षा, व्यापार, स्वास्थ्य, धर्म आदि पर लिखा हो, उसको जितने लोगों द्वारा पसंद किया जाएगा। आपको उसी प्रकार से मौद्रिक लाभ प्राप्त होगा।
इसे देखे ☛ My11Circle App Download, Review और पैसे कैसे कमाये
इसे देखे ☛ Sponsorship क्या है और Sponsorship कैसे लेते है?
2. Online coaching classes(बच्चों को ऑनलाइन कोचिंग पढ़ाना)
अगर आप घर बैठकर कमाने की सोच रही है, तो ऑनलाइन ट्यूशन आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। इसके लिए आपकी किसी विषय पर अच्छी पकड़ होनी आवश्यक है। साथ ही बच्चों को पढ़ाने में आपकी रुचि भी महत्वपूर्ण है। आप आस पास के बच्चों को अपने घर पर बुलाकर भी उन्हें पढ़ा सकती है।
कोरोनाकाल में यदि बच्चों को घर बुलाना असंभव है, तो आप YouTube, Google meet, zoom, whatsapp आदि वीडियो apps के माध्यम से भी बच्चों से जुड़कर अपना ज्ञान उन तक पहुंचा सकती हैं। ऑनलाइन कोचिंग क्लास चलाने के लिए आपको सबसे पहले बच्चों की कक्षा, संख्या, शुल्क और स्वयं की योग्यता तय करनी चाहिए। तभी आप व्यवस्थित ढंग से घर पर रहकर ही ऑनलाइन कोचिंग क्लासेस संचालित कर पाएंगी।
3. Digital marketing (डिजिटल मार्केटिंग में दुगुना मुनाफा)
आज के इस डिजिटल युग में समस्त व्यापार ऑनलाइन ही मुनाफा कमा रहे हैं। ऐसे में घर रहकर पैसा कमाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग एक अच्छा विचार हो सकता है। डिजिटल मार्केटिंग से आशय इंटरनेट के माध्यम से व्यापार करने से है। यहां काफी सारी कंपनी अपने सामान का प्रचार प्रसार सोशल मीडिया और इंटरनेट पर विज्ञापन के माध्यम से करती हैं। और फिर लोगों की पसंद के अनुसार उन्हें अपने सामान से जोड़ती हैं। और साथ ही मुनाफा कमाती है।
आप यदि डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में जाना चाहती है, तो आपको digital marketing tools, social media और कुछ एक software की जानकारी होनी चाहिए। इसके लिए आप चाहे तो किसी कंपनी के सामान का प्रचार प्रसार कर सकती है, अन्यथा डिजिटल मार्केटिंग को सीखकर आप अपने सामान को भी ऑनलाइन माध्यमों से बेचकर add के द्वारा पैसा कमा सकती हैं।
इसे देखे ☛ Online Data Entry Jobs Work From Home
इसे देखे ☛ घर बैठे Paise Kamane Ke Tarike
4. Data entry work (डाटा एंट्री ऑपरेटर का कार्य करना)
इंटरनेट क्रांति के इस युग में अधिकतर काम फोन और लैपटॉप के माध्यम से पूर्ण किए जाते हैं। ऐसे में यदि आप कंप्यूटर के बारे में थोड़ी जानकारी रखती हैं, तो data entry, form filling, typing आदि का कार्य घर बैठे करके आप पैसा कमा सकती हैं।
इसको डाटा एंट्री ऑपरेटर का कार्य कहा जाता है। इसके लिए आपको indeed.com, naukri.com, freelancer.com, shinejobs, kormo आदि पोर्टल्स पर खुद को रजिस्टर करना पड़ता है। फिर अपनी सुविधा और योग्यतानुसार कंपनी की तरफ से आपको प्रति शब्द और फॉर्म का काम आसानी से घर बैठे ही मिल जाता है।
5. Online Videos (ऑनलाइन वीडियो बनाना)
यदि आपके अंदर भी कोई हुनर कूट कूटकर भरा हुआ है। तो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपने वीडियो शेयर करके भी आप नाम और शोहरत दोनों कमा सकती हैं। फिर चाहे आप अच्छा गाना गाती है, अच्छा खाना पकाती हो, अच्छा डांस करती हो, सिलाई, कढ़ाई, होम डेकोरेशन, मेकअप, क्राफ्टिंग, योग, मेहंदी, एक्टिंग, कला आदि अनेक हुनर को ऑनलाइन दिखाकर या सिखाकर एक Housewife पैसा कमा सकती हैं।
ऑनलाइन वीडियो बनाने के लिए आपको अच्छे फोन कैमरा और ट्राइपॉड की जरूरत पड़ सकती है। ताकि आप वीडियो को अच्छे से तैयार कर सके। और अपनी वीडियो को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक शेयर करके आप तारीफ और पैसा दोनों कमा सकती हैं। ऑनलाइन वीडियो बनाने के लिए आप YouTube, Dailymotion, vimeo, IGTV, TikTok, Facebook, instagram, snapchat आदि
प्लेटफॉर्म पर खुद को रजिस्टर कर सकती हैं।
इसे देखे ☛ Blogging क्या है और Blogging से पैसे कैसे कमाए?
इसे देखे ☛ Online Paise Kaise Kamaye
6. Reselling projects (ऑनलाइन सामान बेचना)
आजकल ऑनलाइन सामान खरीदने और बेचने का ट्रेंड है। ऐसे में एक Housewife यह कार्य बड़ी ही आसानी से कर सकती हैं। उदाहरण के लिए, आप किसी कंपनी में खुद को ऑनलाइन ब्रोकर या सेल्स वूमेन के रूप में रजिस्टर करके उनके सामान को सोशल मीडिया के माध्यम से बेचकर कमीशन प्राप्त कर सकती हैं। सामान की ऑनलाइन रिसेल्लिंग करने के लिए महिलाओं में कई सारे app प्रचलित है। जैसे:- meesho, glowroad, shop101, ebay,
Dukaan, Amazon आदि। इन वेबसाइट्स पर आप अपना मुफ्त अकाउंट बनाकर उनके सामान को बेचकर मुनाफा कमा सकती हैं।
7. Freelance content writing (फ्रीलांस कंटेट राइटर)
पत्र पत्रिकाओं और अखबार के दिनों में लोग अपने लेख लिखकर छपवाया करते थे। अब इंटरनेट युग में यह कार्य ऑनलाइन भी निष्पादित किया जा सकता है। इसके लिए आपको अपने लेखन कौशल को सोशल प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों के सामने रखना होगा। फिर चाहे आप अच्छा लेख, कविता, शायरी, निबंध या कहानी लिखना जानते हो। आपकी लेखन शैली के अनुरूप आपको घर बैठे freelance content writer का काम मिल सकता है।
जिसमें आपको प्रति लेख के आधार पर पैसे मिलते हैं। आप चाहे तो दूसरों के लिए लेख लिखकर भी पैसा कमा सकती है। Freelance content writing से जुड़े कार्य ढूंढने के लिए आपको indeed, naukri, freelancer इत्यादि पोर्टल्स पर काम की तलाश करनी चाहिए। जहां कई सारे लोग अच्छे पैसों में बेहतरीन लेखक की डिमांड करते हैं।
इसे देखे ☛ Mera Ration App क्या है, कैसे Use करे और इसके फायदे क्या है?
इसे देखे ☛ SBI ATM Card Pin Generate और Active कैसे करे
8. Online Advisor or consultant (ऑनलाइन एडवाइजर और विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत)
यदि आपको किसी विषय या क्षेत्र में महारथ हासिल है। या किसी कारणवश आप बाहर जाकर कार्य करने और अपनी सेवाएं देने में असमर्थ है। तो आप घर पर रहकर भी अपने ज्ञान और अनुभव से लोगों का मार्गदर्शन कर सकती हैं। साथ ही अच्छी आमदनी भी पा सकती हैं।
आप अगर ज्योतिष, आयुर्वेद, योग, वित्त, करियर काउंसलर आदि को लेकर अनुभवी है, तो आप ऑनलाइन एडवाइजर के रूप में कार्य कर सकती हैं। यह काम आप चाहे तो किसी कंपनी या ब्रांड के साथ जुड़कर भी शुरू कर सकती है, अन्यथा अकेले भी प्रचार प्रसार के माध्यम से आरंभ कर सकती हैं। इसके लिए आपको अपने घर में ही एक ऑफिस तैयार करना होगा। जहां से बैठकर आप अपना कार्य सुचारू रूप से संचालित कर सकती हैं।
9. Business development executive (कंपनी के लिए ऑनलाइन ग्राहक बनाना)
यदि आप अजनबियों के सामने अच्छे से अपनी बात को प्रस्तुत करने की क्षमता रखती हैं। या किसी भाषा पर आपकी पकड़ मजबूत है। तो आप freelance business development executive के तौर पर भी अपनी पहचान बना सकती हैं। जिनका मुख्य कार्य कंपनी के उद्देश्य से लोगों को जोड़ना और कंपनी को फायदा पहुंचाना होता है।
आप कंपनी की ओर से ग्राहकों से mail, chat और calls के माध्यम से जुड़ती हैं और कंपनी की नीतियों के बारे में ग्राहकों को बताती हैं। जिसपर कंपनी की ओर से आपको काम के अनुसार उचित मूल्य मिलता है। यह काम आप केवल एक या एक से अधिक कंपनियों के साथ जुड़कर भी कर सकती हैं। जिसे हम company representative के नाम से जानते हैं।
इसे देखे ☛ Instagram Account Hack Kaise Kare
इसे देखे ☛ Mobile Number Location Kaise Pata Kare
10. Tiffin services (टिफिन सर्विस शुरू करना)
अधिकतर महिलाओं (Housewife) से यदि पूछा जाएं तो खाना बनाना और खिलाना उन्हें पसंद होता है। ऐसे में यदि आपके हाथ से बने खाने में भी भरपूर स्वाद मौजूद है। तो आप इसे अपनी कमाई का एक जरिया बना सकती हैं। आजकल बच्चे पढ़ाई और नौकरी के चलते दूसरे शहरों की ओर रुख करते हैं। ऐसे में उन्हें सबसे अधिक घर का खाना याद आता है।
आपको यदि खाना बनाने और दूसरों को खिलाना अच्छा लगता है, तो टिफिन सर्विस आपके लिए लाभदायक हो सकती है। यह काम आप घर बैठकर ही शुरू कर सकती हो। आप चाहे तो अपने घर के बाहर या इंटरनेट के माध्यम से भी लोगों को अपनी टिफिन सर्विस से रूबरू करवा सकते हैं। जहां आप किफायती रेट पर अच्छा और स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध करा सकती हैं और लाभ कमा सकती हैं।
इसके अलावा भी महिलाएं (Housewife) घर पर रहकर ही विभिन्न तरीकों से पैसा कमा सकती हैं। फिर चाहे वह कृत्रिम आभूषण तैयार करना, बेकरी का सामान, कार्ड मेकिंग, फोटो सेलिंग, मोमबत्ती डिजाइनिंग, आचार बनाना, पापड़ बनाना, फार्मिंग, गार्डनिंग, ब्यूटी पार्लर, हॉबी क्लासेज, कॉस्मेटिक शॉप, बुनाई, सॉफ्ट टॉय मेकिंग, लॉन्ड्री सर्विस, वॉइस आर्टिस्ट, नर्सरी, केटरिंग, चिप्स मेकिंग, जेम जैली मेकिंग, मसालों, लेडीज गारमेंट्स आदि का व्यापार शुरू करके भी अच्छा पैसा कमा सकती हैं।
इसे देखे ☛ Instagram Bio For Boys in Hindi & English
इसे देखे ☛ Instagram Bio For Girls in Hindi
इसे देखे ☛ 900+Insta Bio For Girls In Hindi
इसे देखे ☛ New Girls WhatsApp Group Link List
इसे देखे ☛ Youtube Whatsapp Group Link से Youtube Subscriber बढ़ाये
आखिर मे :-
उम्मीद है हमारा यह लेख महिलाएं (Housewife) घर बैठे पैसे कैसे कमाए आपके लिए उपयोगी सिद्ध हुआ होगा। ऐसे ही ज्ञानवर्धक लेख पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें। अगर आपके पास भी महिलाओ (Housewife) के लिये घर बैठे पैसे कमाने के तरीके है तो आप हमारे साथ जरूर शेयर कीजिये।
अपनी प्रतिक्रिया दें।