खुद का Business कैसे शुरू करें :- आज के समय में नोकरी मिलना बहुत ही मुश्किल हो चुका है। इसी कारण आज की युवा पीढ़ी अपना खुद का Business शुरू करने की तरफ आकर्षित हो रहे है। अगर आप भी अपना खुद का Business शुरू करने के बारे में सोच रहे है तो आज का ये आर्टिकल आपके बहुत ही काम का होने वाला है।
आज हम अपना खुद का Business कैसे शुरू करे इसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी लेने वाले है। अगर आप यहां पर बताये गए टिप्सों को फॉलो करके अपने व्यवसाय की शुरुआत करेंगे तो आप कम समय में अपने बिज़नस को सफल बना सकते है। और अपने बिज़नस को बहुत लंबे समय तक सफल बनाये रख सकते है।
इसे देखे ☛ Entrepreneurship क्या है?
खुद का Business कैसे Start करें?
आज के समय में लोगो की सबसे पहली पसंद होती है की वो एक Businessman बने। क्योकि ये कमाई का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है और एक बार बिजनेस Successful होने के बाद आपके सारे सपने भी पुरे हो जाते है। और साथ में आपके परिवार के लोगो को भी एक अच्छा रोजगार मिल जाता है।
इस तरह के हजारो ऐसे कारण है जिससे लोगो को खुद के बिजनेस शुरू करने के प्रति इतना लगाव रहता है। अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोच रहे है तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े। और यहापर दिए गए Business Starting Ideas को https://www.instagram.com/technicalganu7894/ कीजिये।
इसे देखे ☛ CSC Center क्या है और कैसे खोले
1) एक बढ़िया आइडिया
किसी भी Business को शुरू करने के लिए एक बढ़िया Idia की जरुरत होती है। इसलिए Businuess करने से पहले आपको एक बेहतर इडिया के बारे में सोचना होगा।
2) Business Plan बनाना
बिज़नस आयडिया के बाद आपको उस बिज़नस आयडिया पर बिज़नस प्लान बनाना होगा। जैसे की आप किस मार्किट में Product Offer और Unique Skill देना चाहते है। ये सब तय करके आप एक प्लान बना सकते है। हर एक सफल व्यवसाय के लिए Solid Business Plan एक जरुरी घटक है।
इसे देखे ☛ कम लागत ज्यादा मुनाफा लघु उद्योग
3) एक Business नाम चुनें
आपके Business के लिए एक ऐसा नाम चुनें जो अच्छा और फिट हो। इसी के साथ यह भी जाचें की आपका डोमेन नाम ऑनलाइन उपलब्ध है या नहीं। और ये भी चेक करें की ये आपकी राज्य और देश में उपयोग करने के लिये फ्री है या नहीं है।
4) एक बिज़नस स्थान चुनें
आपके बिज़नस की जरूरतों के लिए एक ऐसी जगह का चयन करें जो बढ़िया और फायदेमंद हो। साथ में जो आपके व्यवसाय के लिए अवसर भी प्रदान करें। जहाँ आपके ग्राहकों को पहुँचने में आसानी हो और उनके नजदीक हो।
इसे देखे ☛ Amazon Delivery Boy कैसे बने
5) अपने ग्राहको के साथ अच्छा व्यवहार करें
अगर आप लोग वफादार और ईमानदार ग्राहको का साथ पाना चाहते है तो अपने ग्राहकों के साथ आप अच्छे संबंध बनाए। उनसे बातचीत करे और उनकी प्रतिक्रिया भी सुने क्योकि ऐसा करने से वो खुश हो जायेंगे। अगर आपके ग्राहक आपसे सन्तुष्ट नहीं है तो वो आपके साथ काम करना छोड़े देंगे। क्योकि आपके बिज़नस को विकसित करने और सफल बनाने के लिए बाजार अतिआवश्यक है।
6) सकारात्मक सोच
बिजनेस मे आपको अगर सफल होना हैं तो हमेशा सकारात्मक सोच होनी आवश्यक है। अगर आप लोग नकारात्मक सोचोगे तो आप जीवन मे कभी भी सफल नही हो पायेगे। इसलिए आप कोई भी काम करे तो उसके प्रति सकारात्मक सोच हमेशारखे। जहा तक मुझे पता हैं वही लोग हमेशा सफलता प्राप्त करते हैं जो लोग सकारात्मक सोचते है।
इसे देखे ☛ Google Maps पर अपने दुकान या घर का पता कैसे डाले
7) सही निवेशक खोजें
आप एक निवेशक खोजें जो आपके जुनून को समझता है। कोई ऐसा आदमी जिस पर आप भरोसा कर सकते है और जिसके साथ आप साझेदारी और काम कर सकते हैं।
8) बिजनेस को रजिस्टर कराएं
अपने बिजनेस को रजिस्टर कराना बहुत जरूरी है। क्योंकि एक अच्छा और सक्सेसफुल बिजनेसमैन बनना है तो आपको सारे लीगल काम करने होंगे।
इसे देखे ☛ Amazon Seller कैसे बने और अपना सामान बेचकर लाखो कैसे कमाए
8) कम निवेश
कोई भी नया बिजनेस शुरु करने के लिए आपके पास पैसे होने बहुत जरुरी हैं। क्योकि बिना पैसे के आप कोई भी बिजनेस शुरू नही कर पाओगे। अगर आप New Business करते है तो आपको इस बात का ध्यान रखना जरुरी हैं की आप अपने बजट के अनुसार ही पैसे Invest करे। क्योकि आपको बादमे कोई भी परेशानी का सामना करना ना करना पडे।
अगर आप नया बिजनेस शुरू करते हैं तो मेरी सलाह यही हैं की आप कम बजट मे ही अपना व्यापार शुरू करे। इससे अगर कभी बिजनेस अच्छा ना भी चले या आप उस बिजनेस को बंद भी करना चाहे तो भी आपको अधिक नुकसान ना हो। और आप धीरे धीरे व्यापार बढने पर अपने बिजनेस मे मुनाफे में से कुछ रकम अपने बिजनेस को Promote करने मे लगा सकते हो इससे आपका Business भी बढ जायेगा और आपको ज्यादा पैसे भी नही लगाने पडेगे।
9) लाइसेंस और बीमा
License & Insurance भविष्य मे आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होते है। और बहुत से बिजनेस के लिए license अनिवार्य है। उसमे आपको license लेना भी जरुरी हैं अन्यथा आपके उपर केस भी दर्ज हो सकता है।
Insurance के लिए किसी भी Businesman को कोई पाबन्द नही कर सकता है। ये सुविधा Businesman खुद अपनी स्वच्छापूर्वक ले सकता है। इसे लेने के बाद अगर आपके बिजनेस के साथ कोई भी दुर्घटना होती हैं तो Insurance कंपनी द्वारा आपको मुआवजा दिया जाता है।
इसे देखे ☛ Flipkart Seller कैसे बने और अपना सामान बेचकर लाखो कैसे कमाए?
10) भागीदारों के साथ झगड़ा ना करे
भागीदारों के साथ झगड़ने से आप बचें। अगर आप अपने भागीदारों के साथ सहमत नहीं हैं, तो उनसे हमेशा के लिए संबंध तोड़ दें और अपना अलग से Business शुरू करके उसे आगे बढायें।
11) मीटिंग के लिए तैयार रहें
अपने ग्राहकों के साथ मीटिंग की तैयारी करते समय जो भी उपलब्ध है उसके बारे में जाने और मीटिंग के लिए तैयार रहें।
12) गलतियों और विफलताओं से सीखें
अधिकतर बिजनेसमैन अपने बिज़नस को सफल बनाने से पहले कोशिश करते समय विफलता का सामना किया था। लेकिन उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी। आपको भी उन्हीं की तरह अपनी गलतियों और विफलताओं से सीखना पड़ेगा। सफल और एक्सपर्ट लोग अपनी गलतियों को ध्यान में रखकर ही उसे ठीक करते है और अपनी हार से जितना सीखते है।
इसे देखे ☛ Online Article Writing से पैसे कैसे कमाये
13) बेहतर करने की कोशिश करते रहें
अगर आप अच्छे से बेहतर करने में कामयाब हो जाते है तो बेहतर को और बेहतर बनाने की कोशिश भी करते रहें। इसी तरीके से आप एक दिन अपने Business को सफल बना सकते हैं। पिछली बार से बेहतर करने के लिए आपके पास हमेशा अवसर रहता है। इसलिए अगर आप अच्छा कर रहे है तो अगली बार उससे भी बेहतर करने की कोशिश करे।
14) एक नेटवर्क बनाएं
अपना कोई भी बिज़नस शुरू करने के बारे में अपने दोस्त और परिवार जनो को सूचित करे। क्योकि वह लोग आपके विचारों और अंतर्दृष्टि को उपयोगी बनाने में आपकी सहायता करेंगे और वो आपको सपोर्ट भी करेंगे। इसकी के साथ आपको मोटीवेट करेंगे और आप सफल होने के लिए आगे बढ़ेंगे।
15) बिज़नस प्लान प्रकट करना
आपको इस बारे में भी सोचना चाहिए की बिज़नस कहां पर स्थित होगा। क्या आप निवेशकों के साथ बातचीत करने के लिये तैयार है। इसे अपनी बचत और निवेश से प्राप्त करें या आप Loan लेंगे? आपके द्वारा यह सब पता चलने के बाद आप बजट बनाते है। इसके अलावा आपको अपने देश या राज्य में भी बिज़नस स्थापित करने के कानूनी पहलु पर विचार करना होगा। साथ ही आपको लाइसेंस और अन्य प्रमाण पत्र की भी आवश्यकत हो सकती हैं।
इसे देखे ☛ Instagram Bio For Girls in Hindi
इसे देखे ☛ Instagram Bio For Boys in Hindi
आखिर में :-
आशा करता हु की आपको आज की हमारी ये पोस्ट खुद का Business कैसे शुरू करें – 15 बढ़िया टिप्स आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर आपको यह टिप्स पसंद आई है तो इसे प अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर कीजिये।
अपनी प्रतिक्रिया दें।