DCA Full Form In Hindi – हेलो नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत हैं आज हम जानेंगे Dca Full Form In Hindi, डीसीए का फूल फॉर्म क्या होता हैं। अगर आप भी कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है तो आपके लिए डीसीए का फुल फॉर्म और इस कोर्स के बारे जानना बहुत जरुरी हैं।
12th के बाद आपने भी अपने दोस्तों से या किसी से भी Dca या Pgdca कोर्स का नाम सुना ही होगा। ऐसे में आपके मन में DCA Full Form जानने की इच्छा भी होगा ही। तो चलिए जानते हैं Dca Full Form क्या होता हैं, DCA Course को कौन – कौन कर सकता हैं और Dca Course की Fees आदि के बारे में।
हम सब जानते हैं की आज का युग कंप्यूटर का हैं, आज हमारे ज्यादातर काम घर बैठे कंप्यूटर के माध्यम से सिर्फ कुछ ही मिनटों में हो जाता हैं। ऐसे में आज के समय में कंप्यूटर की जानकारी सबको होना बहुत जरुरी हैं। साथ ही आज कंप्यूटर और इंटरनेट एक ऐसा माध्यम बन गया हैं, जो करियर के दृष्टि से और घर बैठे पैसे कमाने के दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण बन चूका हैं। इसकी उपयोगिता को हम नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते हैं।
डीसीए का फुल फॉर्म : Dca Full Form In Hindi
डीसीए का फूल फॉर्म डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (Diploma In Computer Application) होता हैं, जिसे हिंदी में कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा कहते हैं। यह कंप्यूटर आधारित एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स होता है। इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य शिक्षार्थियों को प्रोग्रामिंग टूल्स और अनुप्रयोगों के बारे में बुनियादी, व्यावहारिक और तकनीकी जानकारी देना है जो हमारे दैनिक जीवन में उपयोग किए जाते हैं। इस कोर्स के लिए आवश्यक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में इंटरमीडिएट या 12 वीं पास होता है।
डीसीए कोर्स के लिए पात्रता
1. डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन में प्रवेश के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास कम से कम 40% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय में हाई स्कूल 10th या 12th पास होना चाहिए।
2. इस कोर्स की अच्छी बात यह भी है की इस कोर्स को साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स सभी स्टूडेंट्स कर सकते हैं। इसमें किसी प्रकार की आयु सीमा नहीं होता हैं आप किसी भी उम्र में इस कोर्स को कर सकता है।
डीसीए फीस और सैलरी
इस Dca Course की फीस भारत में 5,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक का हो सकता हैं, जो पूरी तरह इंस्टिट्यूट और कॉलेज पर निर्भर करता हैं। आप इसे बहुत कम कीमत में ऑनलाइन भी सीख सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद एक उमीदवार प्रति वर्ष 2 से 4 लाख रुपये की सैलरी प्राप्त कर सकता हैं।
डीसीए कोर्स में कौन – कौन से विषय होते हैं
कुछ सामान्य विषय डीसीए में अध्ययन करते हैं।
- कंप्यूटर बुनियादी बातों
- प्रोग्रामिंग का परिचय
- बुनियादी इंटरनेट अवधारणाएं
- एमएस ऑफिस एप्लीकेशन
- सी में प्रोग्रामिंग
- RDBMS और डेटा प्रबंधन
- Corel ड्रा
- मल्टीमीडिया
- फ़ोटोशॉप
- Tally ERP 9.0
Top Dca Colleges/Institute In India
- सेन्टम लर्निंग इंस्टिट्यूट – दिल्ली
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट – मुंबई
- लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) – जालंधर
- मद्रास विश्वविद्यालय – चेन्नई
- महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय – रोहतक
- छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय – कानपुर
- मुंबई विश्वविद्यालय – मुंबई
- इलाहाबाद विश्वविद्यालय – प्रयागराज
डीसीए के लिए कैरियर की संभावनाएं
- लेखांकन
- कंप्यूटर अनुप्रयोग
- तकनीकी लेखन
- ग्राफिक डिजाइन और एनीमेशन
- वेब विकास
- नेटवर्किंग और Internetworking
- डेटाबेस हैंडलिंग, विकास और प्रशासन
- ग्राफिक डिजाइन और एनीमेशन
- वेब / ई-कॉमर्स विकास
डीसीए पूरा करने के बाद नौकरियां
डीसीए के लिए कुछ सामान्य जॉब प्रोफाइल इस प्रकार हैं।
- कंप्यूटर ऑपरेटर
- लेखाकार
- वेब डिजाइनर
- सी++ डेवलपर,
- कंप्यूटर नेटवर्क
- डेस्कटॉप इंजीनियर
- डाटा ऑपरेटर
- डेटाबेस प्रबंधक
- वेब व्यवस्थापक
- कंप्यूटर इंजीनियर आदि
डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन करने के बाद प्लेसमेंट
- एचसीएल टेक्नोलॉजीज
- हिंदुजा ग्लोबल
- जेनपैक्ट लिमिटेड
- एजिस लिमिटेड
- विप्रो
- कॉग्निजेंट
- टीसीएस
- सिंटेल
- एनआईआईटी
- Dell
- टेक महिंद्रा
निष्कर्ष
तो इस तरह आज आपने जाना की Dca Full form In Hindi, डीसीए का फूल फॉर्म क्या होता हैं आशा करते हैं आपको यह पसंद आया होगा आपको यह कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताये।
साथ ही आप Dca Full Form In Hindi, Dca Full Form क्या होता हैं को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में भी शेयर जरूर करें। अगर आप हमसे जुड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे Social Media अकॉउंट Facebook या इंस्टाग्राम को लाइक या फॉलो भी कर सकते हैं।
यह आर्टिकल सुनील कुमार द्वारा लिखा गया जो की www.heartbeatsk.com ब्लॉग के वरिष्ठ लेखक हैं। साथ ही सुनील कुमार जी एक प्रोफेशनल कंटेंट राइटर हैं। जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं।यह technicalganu.com पर लिखा गया हमारा पहला गेस्ट पोस्ट हैं। आशा करते हैं आप सभी को हमारा लेख पसंद आया होगा। अधिक जानकारी लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट अवश्य करें धन्यवाद।
अपनी प्रतिक्रिया दें।