How To Recover Deleted Call Recording :- नमस्कार दोस्तो, अगर आप लोगो की Call Recording Delete हो चुकी है और आप उसे वापस लाना चाहते है। तो आज की ये Post आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाली है। क्योकि आज के इस Post में हम Call Recording कैसे Recover करे इसके बारे में बात करने वाले है।
पिछले पोस्ट में हमने Photo&Video को कैसे वापस लाते है इसके बारे में जानकारी ली थी। अगर आपने वो Post अभी तक नहीं पढ़ी है तो आप उस Post को जरुर पढ़े।
इस Post के बाद बहुत से लोगो की मुझे कमेंट आई की कोई ऐसी ट्रिक भी बताये जिससे हम अपनी Delete हुई Call Recording वापस ला सके। इसी लिए आज मैंने इसके बारे में Post लिखी है।
Delete हुई Call Recording कैसे वापस लाये?
बहुत बार ऐसा हो जाता है की हम किसी Call Recording को बहुत ही संभाल के रकते है। लेकिन हमारी किसी गलती के कारण वो Call Recording Delete हो जाती है। इसके बाद हमें यही सवाल सताता है की हम इस Call Recoding को कैसे वापस लाये। आपके इसी सवाल का जवाब आज के इस Post में मिलने वाला है।
आज के इस Artical में मै आपके लिए ऐसी Application लेकर आया हु जिसके इस्तेमाल से आप कितनी भी पुराणी Delete Call Recording कुछ ही Second में वापस ला सकते है। इस App के माध्यम से आप सिर्फ Call Recording ही नहीं बल्कि सभी Deleted Audio भी वापस ला सकते है।
ये भी आप जरुर पढ़े :-
Call Recording Recovery App Download कैसे करे?
Call Recording Recovery App Download करने के लिए आपको सबसे पहले Google Play Store पर जाना है। Google Playstore पर जाने के बाद आपको Audio Recovery Type करके Search करना है। आपके सामने एक Application आएगी उसे आपको अपने Mobile में Install करनी है या फिर आप निचे दिए गए Download बटन से भी इसे Download कर सकते है।
How To Recover Deleted Call Recording
Call Recording को Recovery की करते है इसके बारे में मै निचे Step By Step बताने जा रहा हु। आप इन Step को Follow करके बहुत आसानी से Call Recording को वापस ला सकते है।
Step 1) सबसे पहले आपको Playstore से Call Recording Recovery App को Install कर लेना है।
Step 2) इसके बाद इस App को अपने Mobile में Open करना है।
Step 3) अब आपको ये Application कुछ Permission मांगेगी आपको इसे Allow कर देना है।
Step 4) Permission Allow करने के बाद आपके सामने 2 Option आयेंगे। इसमें से आपको Recovery Method 1 पर Click करना है।
Step 5) अब आपके सामने Start का Option आएगा तो आपको Start पर Click कर देना है।
Step 6) अब Scan करना शुरू होगा आपको कुछ second तक रूक जाना है। Scane करना Complete होने के बाद आपको Finish के ऊपर Click करना है।
Step 7) अब आपके File Manager में All Recoverd Audio नाम से एक Folder दिखेगा उसे आपको Open करना है।
Step 8) अब जितने भी Audio आपकी Delete हुई थी वो सभी के सभी आपके सामने आ जाएगी।
तो इस तरह से आप अपनी Call Recording या Audio Call को कुछ ही सेकंद में Recover कर सकते है।
भी आप जरुर पढ़े :-
- Android App Ka Clone Kaise Banaye
- Best 10 Photo Editing Apps For Android In Hindi
- Aadhar Card में Adress और Mobile नंबर कैसे बदले?
- घर बैठे Aadhar Card से Pan Card Link कैसे करे?
आखिर में :-
आशा करता हु की आपको आज की हमारी ये Post Delete हुई Call Recording कैसे वापस लाये? How To Recover Deleted Call Recording पसंद आई होगी। अगर आपका इससे संबंधित कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है। आपके सवाल का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश जरुर करेंगे।
slides downloader
Thanks for the helpful post! I accidentally deleted my call recording and was worried I’d lost it forever. Glad I came across this and was able to recover it easily.