Olx Se Paise Kaise Kamaye :- आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से तरीके है। लेकिन उसकी जानकारी ना होने के कारण बहुत से लोगो को ऑनलाइन पैसे कैसे कमाते है इसके बारे पता नहीं होता है।
अगर आप भी इन्ही में से एक है और आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में पता नहीं है तो आप हमारे Facebook Group में शामिल हो सकते है। आपको यहापर ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताया जायेगा।
इसी तरह आज भी मै आपको ऑनलाइन पैसे कैसे कमाते है इसके बारे में बताऊंगा। तो आज का हमारा Olx Se Paise Kaise Kamaye In Hindi ये टॉपिक है। हम इस आर्टिकल में Olx से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में पूरी जानकारी लेने वाले है।
इसे देखे ☛ Entrepreneurship क्या है और Entrepreneur कैसे बने?
इसे देखे ☛ free blogging course in hindi
Olx Se Paise Kaise Kamaye In Hindi
OLX से पैसे कमाने के लिए आपको Product Quality Test और लोगो से बात करने का तरीका पता होना चाहिये। तभी आप OLX के द्वारा पैसे कमा सकते है। अगर आपके पास कोई भी जानकारी नहीं है तो आप सबसे पहले इन दोनों चीजों के बारे में अच्छी जानकारी हासिल करे।
अगर आप Online पैसा कमाने के बारे में सोच रहे है और आपके पास ये दोनों Skills नहीं है। तो आप इसकी की मदद से कभी भी पैसा नहीं कमा सकते है। अगर आपको उपर बताये गए दोनों Requirement के बारे में अच्छे से जानकारी है। तो आप इसकी मदद से पैसे कमा सकते है।
इसे देखे ☛ OneTo11 App क्या है और App Download करके पैसे कैसे कमाये
इसे देखे ☛ Om11 App Referral Code:-(YR60459) OM 11 APP Full Review
Olx क्या है और कैसे काम करता है?
“Olx से पैसे कैसे कमाए” इसकी जानकारी लेने से पहले हमें Olx क्या है और Olx कैसे काम करता है इसके बारे में जरुर जानना चाहिए। तो चलिए अब हम जानते है की Olx क्या है और कैसे काम करता है।
OLX एक वेबसाइट है जहां पर आप अपने पुराने और नए समान को बेच और खरीद सकते है। OLX आपको आपके पुराने और नए सामान घर बैठे बेचने का मौका देती है। इसकी सर्विस भारत में बहुत लोकप्रिय भी है।
अगर आपके घर में कोई ऐसी चीज है जिसे आपको लगता है कि वह इस्तेमाल में नहीं आने वाली है तो उसे आप इस साईट पर बेच सकते हैं। OLX पर सामान बेचने के लिए आपको सबसे पहले इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होता है।
इसके बाद आपको जो सामान बेचना है उसकी फोटो खींचकर साथ में कुछ डिस्क्रिप्शन डालकर अपलोड करना होता है। पोस्ट अपलोड करते ही 5 मिनट के बाद आपका विज्ञापन इस वेबसाइट पर लाइव हो जाता है।
जब किसी को आपका सामान पसंद आता है तब वो आपको चैट के माध्यम से या फोन करके आपके सामान के बारे में पूछताछ करता है। और सामान पसंद आने पर वो आपसे आपके घर पर आकर सामान की खरीदारी करता है।
इसे देखे ☛ My11Circle App Download, Review और पैसे कैसे कमाये
इसे देखे ☛ Sponsorship क्या है और Sponsorship कैसे लेते है?
OLX में अकाउंट कैसे बनाये?
इसे देखे ☛ Online Data Entry Jobs Work From Home
इसे देखे ☛ घर बैठे Paise Kamane Ke Tarike
OLX से पैसे कैसे कमाए?
पहले के समय में OLX पर केवल सामान को बेचा और ख़रीदा जाता था लेकिन जैसे-जैसे इसकी Popularity बढती गयी है। वैसे-वैसे इसकी Services भी बढ़ते गई और आज के समय में OLX पर 11 तरह के Services उपलब्ध है। जिसकी मदत से आप पैसे भी कमा सकते है।
1) सामान ख़रीदना और बेचना
आपको तो अब पता चल ही गया है की Olx पर पुराना और नया सामान बेच और खरीद सकते है। लेकिन अब हम हम जानेंगे की सामान खरीद और बेच कर किस तरह से पैसे कमा सकते है।
Olx पर आपको हर तरह के सामान मिलेंगे जैसे की.. Electronics & Computer, Bikes, Home Appliance, Mobiles, Cars, Fashion, Books, इत्यादि। तो आप इन सभी सामान को सस्ते में खरीद कर उसे किसी और को उसकी Price बढ़ा कर बेच सकते है।
अब आपको लगता होगा की सस्ता सामान हम कैसे खरीदे? तो इसके बारे में पहले बता चुका हु की आपके पास लोगो से बात करने का तरीका होना चाहिये। अगर आपके पास ये Skill है तो आप सामान को बहुत आसानी से सस्ते में खरीद सकते है।
मुझे पता है की ये काम थोडा मुश्किल है, लेकीन आपको एक बार Business समझ में आगया तो ये काम बहुत आसान है। एक बार अगर आपका Business अच्छे से चला तो आप इससे बहुत सारा पैसा कमा सकते है।
इसे देखे ☛ Blogging क्या है और Blogging से पैसे कैसे कमाए?
इसे देखे ☛Online Paise Kaise Kamaye
2) किसी और के Product को बेच के
आपको तो पता ही है की Olx बहुत सारे Product रहते है जिसे लोग बेचना चाहते है। तो आपको ऐसे ही लोगो को ढूँढना है जो अपने Product बेचना चाहते है। उनसे आप बोल सकते है की मै आपके लिए Customer लाऊंगा इसके बदले में मुझे कुछ Commission देना होगा।
अगर उसे Customer की जरुरत होगी और उसका प्रोडक्ट अच्छे Price में Sell हो गया होगा तो वो आपको भी अच्छा Commission देगा। तो आप इस तरह से भी पैसे कमा सकते है।
इसे देखे ☛ Mera Ration App क्या है, कैसे Use करे और इसके फायदे क्या है?
इसे देखे ☛SBI ATM Card Pin Generate और Active कैसे करे
3) Service को Promote करके
अगर आपका कोई Business है या फिर आपके पास कोई जानकारी है। तो आप अपने Business को इसकी मदद से बढ़ा सकते है। बस आपको इस साईट पर अपने Business के बारे में बताना है और अपना Contact नंबर देना है। जिससे कोई भी आपसे कांटेक्ट करेगा और आपके Business बढेगा।
4) Olx में Job करके
इसे देखे ☛ Instagram Account Hack Kaise Kare
इसे देखे ☛ Mobile Number Location Kaise Pata Kare
Olx से पैसे कमाने के लिए ये करे
- Product की सही कीमत पहचाननी होगी उसके बाद खुद ही खरीदना है और फिर ऊंचे दाम में उसे बेचना है।
- Buyer और Seller को एक कीमत पर राज़ी करके Brokerage Comission कमानी है।
- कई कंपनी Ad Posting Job Offer करती हैं और आप उसके Ads OLX पर डाल कर भी पैसे कमा सकते है।
- खुद का Product तैयार करके आप इस पर बेचने का काम करें।
इसे देखे ☛ Instagram Bio For Boys in Hindi & English
इसे देखे ☛ Instagram Bio For Girls in Hindi
इसे देखे ☛ 900+Insta Bio For Girls In Hindi
इसे देखे ☛ New Girls WhatsApp Group Link List
इसे देखे ☛ Youtube Whatsapp Group Link
आखिर में :-
आशा करता हु की आपको आज की हमारी ये पोस्ट Olx Se Paise Kaise Kamate Hai इसके बारे में जरुर पता चल गया होगा। अगर आपको आज की हमारी ये पोस्ट पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर कीजिये।
अपनी प्रतिक्रिया दें।