Sahaj Jan Seva Kendra या CSC क्या है और इसे कैसे खोले :- नमस्कार दोस्तों, अगर आप लोग Free में Sahaj Jan Seva Kendra लेना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर है। क्योकि आज के इस आर्टिकल में हम Sahaj Jan Seva Kendra या CSC Center क्या है और इसे कैसे खोले इसके बारे में विस्तार से जानेंगे।
बहुतसे लोग Sahaj Jan Seva Kendra की id प्राप्त करनें के लिए बहुतसे पैसे खर्च कर देते है। लेकिन Sahaj Jan Seva Kendra की id के लिए कोई पैसे नहीं लगते है। ये बिलकुल Free है इसे आप बिलकुल Free में प्राप्त कर सकते है। अगर आप भी चाहते है की Sahaj Jan Seva Kendra की id फ्री में कैसे प्राप्त करे तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और बताये गये Simple Steps को Follow करे।
प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 की नई लिस्ट कैसे देखें
Sahaj Jan Seva Kendra या CSC Center क्या है?
Sahaj Jan Seva Kendra भारत सरकार द्वारा चलाये गये संस्था में से एक है। Sahaj Jan Seva Kendra (CSC Center) एक ऐसा स्थान है जहा से हम ऑनलाइन सभी काम को करवा सकते है। हमारे देश में बहुतसे ऐसे लोग है जिन्हें इंटरनेट अच्छी तरह से चलाना नहीं आता है।
इस लिये अपने काम को करवाने के लिए लोग Sahaj Jan Seva Kendra जाते है। और वो अपने काम को Sahaj Jan Seva Kendra के माध्यम से करवाते है। इस Sahaj Jan Seva Kendra के द्वारा कोई भी अपना Income Certificate, Cast Certificate के साथ साथ बहुतसे काम कर सकते है।
Sahaj Jan Seva Kendra (CSC Center) क्यों जरूरी है?
पहले के समय में जो भी काम ऑनलाइन हो रहा है उस काम के लिए पहले ऑफिस का चक्कर लगाना पड़ता था। सरकारने CSC जैसे सेंटर खोल के इन सभी ऑनलाइन काम को एक जगह कर दिया ताकि आपको अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग ऑफिस में चक्कर नही लगाना पड़े।
Sahaj Jan Seva Kendra में सरकार के द्वारा जारी किये गये लगभग सभी योजनाओं को आप Online Registration कर सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग सेंटर में आपका समय भी खराब होता था और परेशान भी होना पड़ता था।
लेकीन आज के समय में धीरे-धीरे CSC Center हर गांव में खुल जाएगा। फिर हमें किसी भी काम को ऑनलाइन करवाने के लिए दूसरे गांव नहीं जाना पड़ेगा।
Sahaj Jan Seva Kendra खोलने के लिए क्या जरुरी है?
Sahaj Jan Seva Kendra या CSC Center खोलने के लिए आपके पास निचे दी गई जरुरी चीजे होनी चाहिए।
- सबसे पहले आपको ध्यान में रखना है कि आप जहाँ पर Sahaj Jan Seva Kendra खोल रहे है वहा के आप निवासी होने चाहिए।
- आपको आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
- सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आपकी न्यूनतम शैक्षिक योग्यता दसवीं पास होनि चाहिए।
- सहज जन सेवा केंद्र के लिए आपको Computer के प्रमाण कि आवश्यकता नहीं होती है परन्तु आपको अच्छे से computer चलाना आना चाहिये। क्योकि पूरा काम आपको computer के माध्यम से ही करना होता है।
- इस केंद्र के लिए आपको थोडा बहुत अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
Sahaj Jan Seva Kendra के लिए आवश्यक सामग्री
आपके पास 100 से 150 वर्ग मीटर का कमरा होना जरूरी है और साथ ही दो पर्सनल कंप्यूटर भी होने चाहिए। जिसमें Windows Operating System या इसके बाद का संस्करण इंस्टॉल होना चाहिए।
सहज जन सेवा केंद्र के लिए कंप्यूटर की रिक्वायरमेंट की बात करें तो आपके कंप्यूटर में कम से कम 512mb रैम तो होनी ही चाहिए अगर इससे ज्यादा है तो और भी बहुत अच्छी बात है।
रैम के अलावा आपके Computer में हार्ड ड्राइव की साइज 120gb तक होनी जरुरी है। इसके साथ ही आपके पास web cam भी होना चाहिए। इसके अलावा आपके पास कम से कम दो प्रिंटर होने ही चाहिए।
आपके पास Internet Connection का अच्छा स्रोत होना चाहिए जिसकी स्पीड कम से कम 128 Kbps हो। Sahaj Jan Seva Kendra (CSC centre) के लिए कुल लागत 1 लाख से 1.50 लाख तक की हो सकती है।
सहज जन सेवा केंद्र या CSC Registration in hindi
Step 1) सबसे पहले आपको register.csc.gov.in पर क्लिक करना है और क्लिक करते ही आपके सामने website ओपन हो जाएगी।
Step 2) यहां पर आपको New VLE Registration का एक ऑप्शन दिखेगा। आपको New VLE Registration पर क्लिक करना है।
Step 3) अब आप एक दूसरे पेज पर आयेंगे, यहां पर आपको CSC VLE को सेलेक्ट करके आपको अपना TEC Certificate Number देना है और निचे बॉक्स के अंदर अपना Mobile नंबर डालना है। Mobile नंबर डालने के बाद कैप्चा दर्ज करें और नीचे सबमिट Button पर क्लिक करें।
नोट :- 2019 में CSC Center लेना बहुत आसान था लेकिन 2022 में CSC Center के लिए आपके पास TEC Certificate होना जरुरी है।
Step 4) फिर आपके सामने I hereby state that i have… लिखा हुआ आएगा। इसके आगे वाले बॉक्स पर टिक मार्क करना है।
Step 5) टिक मार्क करने के बाद नीचे Generate OTP पर क्लिक करिए और फिर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
Step 6) उस OTP को OTP वाले बॉक्स में भरने के बाद आपको Validate OTP पर क्लिक करना है। और इतना करते ही आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाएगा।
Step 7) मोबाइल नंबर वेरीफाइड होते ही आपके सामने Kiosk नाम का एक Form Open हो जायेगा इसे आपको पूरा भरना है।
Step 8) Kiosk From में आपको CSC Center का नाम पता के साथ पूरी जानकारी भरनी होगी और फिर नीचे Continue Button पर क्लिक करना है।
Step 9) Continue पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी बैंक डिटेल्स भरनी है। इसके साथ ही Pan Card की डिटेल्स एवं उसका एक Soft Copy वहां पर अपलोड करना है। सब करने के बाद नीचे फिर से आपको Continue पर क्लिक करना है।
Step 10) अब आपको Document की जगह पर अपना CSC Center का बाहर का एक फोटो और सेंटर के अंदर का एक फोटो अटैच करना है।
Step 11) अब आपको अपना CSC Center का Location Add करना होगा। इसके लिए आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा तो आपको Click To Point on map पे क्लिक करके अपना CSC Center का Location Add करना है और continue पर क्लिक करें।
Step 12) Continue पर क्लिक करने के बाद आपको अपने वो सारे सामग्री जैसे कंप्यूटर, बायोमेट्रिक,प्रिंटर कितने हैं उसकी जानकारी देनी है और फिर CSC के लिए Digi-mail id भरना है।
सब जानकारी ठीक से भरने के बाद आपको Review के ऊपर क्लिक करना है और फिर चेक करना है कि आपने जो भी जानकारी दि है वो सब सही है या उसमें कुछ गलत है। अगर गलत है तो फिर आप Edit के ऊपर क्लिक करके उसे Change कर सकते हैं।
Step 13) अगर सभी जानकारी सही है तो नीचे Agree and submit के ऊपर क्लिक करें। अब यहा पर आपका CSC Online Registration का Process पूरा हो चुका है।
रजिस्ट्रेशन करने के बाद 45 दिन के अंदर आपको Digi Mail के तरफ से एक ईमेल मिलेगा। उस मेल में आपकी CSC id/OMT id और Password मिल जाएगा। फिर आप अपने Digital Sewa Portal यानी CSC मैं Login करके काम शुरू कर सकते हैं।
आखिर में :-
आशा करता हु की आपको आज की हमारी ये पोस्ट में Sahaj Jan Seva Kendra या CSC Center क्या है और इसे कैसे खोले इसके बारे में आपको पुर जानकारी मिल गई होगी। अगर आपका इससे रिलेटेड कोई भी सवाल है तो आप हमें Comment द्वारा बता सकते है। आपके हर एक सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करूँगा।
अगर आपको लगता है की ये जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण है और इसके बारे में अपने दोस्त या रिश्तेदारों को बताना चाहते है तो इस पोस्ट को आप पाने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करे।
अपनी प्रतिक्रिया दें।