Java programming language in hindi :- जीवन में बहुत से लोगों का सपना होता है एक अच्छा Programmer बनने का, लेकिन कई बार वो दुविधा में पड़ जाते हैं कि आखिर किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को चुना जाए। जो आगे जाकर ना सिर्फ काम आए बल्कि कई तरह से मददगार हो।
ऐसे में सवाल यही उठता है कि आखिर कौन सी कंप्यूटर लैंग्वेज सबसे बेहतर है, जिससे शुरुआत की जा सकती है? तो हमको आपको आज बताएंगे कि आख़िर क्या है इसका हल। दरअसल इसका जवाब Java Programming language है।
इसकी खास बात ये है कि जावा को वेब एप्लीकेशन (web application) से लेकर डेस्कटॉप (desktop) और मोबाइल के एप्स तक हर एक चीज को बनाने में प्रयोग में लिया जा सकता है। वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसे स्पष्ट रूप से इंटरनेट के डिस्ट्रीब्यूटर इन्वायरमेंट (distributed environment) में इस्तेमाल के लिए ही डिजाइन किया गया है। आपको बता दें कि Oracle के मुताबिक़ विश्व में करीब 1 billion computers और 3 billion phones में Java run होती है।
Java क्या है?
दरअसल जावा एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (Programming Language) है। वहीं इस प्रोग्रामिंग भाषा का इस्तमाल वेब एप्लीकेशन (web application) program और सॉफ्टवेयर (software) को run करने के लिए किया जाता है। आपको बता दें कि ये एक हाई लेवल प्रोग्रामिंग भाषा (High Level Programming Language) है। एक तरह से देखा जाए तो आज के समय में हम जो भी एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर इस्तमाल करते हैं उनमें से अधिकतम में java का ही प्रयोग किया जाता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जावा की खोज सन 1991 में सन माइक्रोसिस्टम्स में काम करने वाले जेम्स गोसलिंग (James gosling) के नेतृत्व में काम कर रही टीम ने किया था। वहीं जेम्स गोसलिंग के नेतृत्व वाली इस टीम में क्रिस व्राथ, पैट्रिक नौघटन, एड फ्रैंक और माइक शेरीडान (Mike sheridan) शामिल थे।
आपको बता दें कि जावा भाषा को दूसरी प्रोग्रामिंग भाषा की तुलना में बेहतर, सरल, तेज और साथ ही सुरक्षित माना जाता है। वहीं इसके प्रयोग की बात करें तो इस भाषा का प्रयोग केवल कंप्यूटर में ही नहीं बल्कि Tablet, mobile phone, electronic device जैसे- Smart machine, Television आदि में भी किया जाता है।
Java Programming Language का इतिहास:
दरअसल जब जावा भाषा को बनाया गया था उस समय इसका नाम OAK था। ये पोर्टेबल डिवाइस और सेट टॉप बॉक्स को मैनेज करने के खास कारण के लिए बनाया गया था लेकिन वो सफल नहीं हो पाया और फेल पाया गया। जिस वजह से Sun ने इसका नाम बदलकर जावा रख दिया। इसके पश्चात 2009 में ओरेकल कॉरपोरेशन में सन माइक्रोसिस्टम को प्राप्त कर इसके तीन मुख्य सॉफ्टवेयर Java, MySQL, और Solaris का मालिक बन गया।
वहीं जैसे जैसे टेक्नॉलोग आगे बढ़ती जा रही है वैसे वैसे ही इसके कई सारे वर्जन भी रिलीज़ किए जाते रहे हैं। जिसे आप नीचे देख सकते है:
▪️JDK Alpha and Beta (1995)
▪️JDK 1.0 ( 1996)
▪️JDK 1.1 ( 1997)
▪️J2SE 1.2 ( 1998)
▪️J2SE 1.3 ( 2000)
▪️J2SE 1.4 ( 2002)
▪️J2SE 5.0 ( 2004)
▪️Java SE 6 ( 2006)
▪️Java SE 7 ( 2011)
▪️Java SE 8 ( 2014)
▪️Java SE 9 ( 2017)
▪️Java SE 10 (2018)
जावा की विशेषता:
आज के समय में जावा लैंग्वेज को संपूर्ण विश्व में कई मशीन प्रयोग में लाया जा रहा है। दरअसल इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के आने से कंप्यूटर पर काम करने कि जो क्षमता है उसमें भी काफी बदलाव देखने को मिला है। इसका साफ यही मतलब है कि प्रोग्रामिंग करना या फिर कहे कि कोडिंग करना काफी हद तक आसान हो चुका है।
जावा लैंग्वेज की इन्हीं विशेषताओं की वजह से आज इस लैंग्वेज का इस्तेमाल 3 मिलियन से भी ज्यादा डिवाइस में किया जा रहा है। देखा जाए तो आप खुद ही समझ सकते हैं कि जब 3 मिलियन से भी अधिक डिवाइस इसका उपयोग कर रहे हैं तो यह काम में कितनी सहायक होगी। तो आइए जानते हैं जावा लैंग्वेज की कुछ बेहद महत्वपूर्ण विशेषताओं के बारे में, जो आपको जानना जरूरी है:
▪️ आपको बता दें कि जावा लैंग्वेज एक हाई लेवल लैंग्वेज है।
▪️यह प्रोग्रामिंग लैंग्वेज अन्य लैंग्वेज यानी जैसे C, C++ जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज से कई ज्यादा सुरक्षित प्रोग्रामिंग लैंग्वेज मानी जाती है।
▪️आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये दुनिया भर की सबसे मशहूर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है और इसका प्रयोग सभी कमर्शियल सॉफ्टवेयर बनाने हेतु किया जाता है।
▪️वही इसका इस्तेमाल करके डिसटीब्युटेड सॉफ्टवेयर बनाया जा सकता है यानी एक ऐसा सॉफ्टवेयर जिससे जुड़े अलग-अलग कंप्यूटर पर एक साथ ही काम किया जा सकता है।
जावा कैसे काम करता है?
अगर आप जावा की सहायता से कोई एप्लीकेशन बनाने की सोच रहे हैं तो आपको ये पता होना चाहिए कि सॉफ्टवेयर और प्रोग्रामिंग भाषा एक ही होती है ना की अलग-अलग। वही अगर आपको जावा में कोड लिखना है तो आपको सर्वप्रथम पहले जावा डेवलपमेंट के इंस्टॉल करनी होगी। इसके पश्चात जब आप अपना कोड लिख देंगे तब उसके बाद कंपाइलर प्रोग्राम को जावा बाइटकोड के रूप में जाना जाता है, ऐसा इसलिए होता है ताकि जावा वर्चुअल इसे अच्छी तरह से समझ सके।
जावा को मुख्य रूप से तीन भाग में बांट सकते हैं:
▪️Java Micro Edition (J2ME): Java 2 Mobile edition के संस्करण का उपयोग वायरलेस एक्सेस प्रोटोकॉल की सहायता से मोबाइल एप्लिकेशन को विकसित करने के लिए किया जाता है।
▪️Java Standard Edition (J2SE): Java के इस एडिशन का प्रयोग क्लाइंट साइड एप्लीकेशन्स को विकसित करने के लिए किया जाता है।
▪️Java Enterprise Edition (J2EE): इसका उपयोग सर्वर-साइड एप्लीकेशन्स को विकसित करने के लिए किया जाता है।
क्या होते हैं जावा प्लेटफॉर्म के विभिन्न प्रकार:
▪️जावा प्लेटफार्म स्टैंडर्ड एडिशन(SE)
▪️जावा प्लेटफार्म एंटरप्राइज एडिशन(EE)
▪️जावा प्लेटफार्म माइक्रो एडिशन(ME)
▪️जावा प्लेटफार्म(FX)
जावा के शुरुआती प्रोजेक्ट:
▪️ब्रिक ब्रेकर गेम
▪️करेंसी कनवर्टर
▪️एटीएम इंटरफेस
▪️स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट
▪️नंबर गेस्सिंग गेम
▪️एयरलाइन रिजर्वेशन सिस्टम
▪️वेब सर्वर मैनेजमेंट सिस्टम
▪️डेटा विज़ुअलाइज़ेशन सॉफ़्टवेयर
जावा कैसे सीखें:
ज़ाहिर है कि इसमें किसी तरह का कोई संदेह नहीं है कि आज के समय में जावा सबसे प्रसिद्ध लैंग्वेज में से एक है। वही इंडस्ट्री में जावा developers की अच्छी खासी डिमांड है। इसके अलावा सबसे ज्यादा जरूरी बात यह है कि इसे सीखना काफी आसान है क्योंकि इसके syntax आसान इंग्लिश में होते हैं।
तो अगर आप ये डिसाइड कर चुके हैं कि आपको जावा सीखनी है तो आप आसानी से जावा लैंग्वेज को हमारी गाइडेंस को फॉलो करते हुए सीख सकते हैं। नीचे कुछ ऐसे resources हम आपको दे रहे हैं जिसकी सहायता से आप घर बैठे, जल्द ही जावा लैंग्वेज सीख सकते हैं:
फ्री यूट्यूब ट्यूटोरियल्स (Free YouTube Tutorials)
▪️Java Programming Tutorial (easytuts4you)
▪️Core Java Programming (Geeky Shows)
▪️MySirg Java Tutorials
▪️Java Tutorials For Beginners (Telusko)
▪️Java Tutorial in Hindi (CodeWith Harry)
Read More :- Java क्या है?
इसके साथ ही अगर आप Programmer बनने का सोच रहे हैं तो ये भाषा आपके लिए एक अच्छी शुरूआत रहेगी। साथ ही आगे ये लैंग्वेज आपके काफ़ी काम आएगी। जावा Programming language एक काफ़ी सरल लैंग्वेज है तो इससे शुरूआत की जा सकती है।
उम्मीद है कि इस पोस्ट के के माध्यम से आपको जावा लैंग्वेज के बारे में हर तरह की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। साथ ही जावा को लेकर आपके जितने भी सवाल थे उनका हल आपको मिला होगा।
अपनी प्रतिक्रिया दें।